Squid Game ही नहीं ये 5 कोरियन ड्रामा भी आ सकते हैं आपको पसंद

आज हम अलग-अलग बीट्स के 5 कोरियन ड्रामा के बारे में बताते हैं जो आप आसानी से देख सकते हैं और जो आपका मनोरंजन करेंगे।

 top korean dramas to watch

इन दिनों एक कोरियन ड्रामा हर किसी की जुबां पर छाया हुआ है और वो है 'स्क्विड गेम'। अगर आपको इस कोरियन वेब सीरीज के बारे में नहीं पता तो मैं आपको बता दूं कि ये कोरियन सीरीज नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज बन चुकी है और सोशल मीडिया पर हर जगह इस सीरीज का बोलबाला है। कोरियन सीरीज का क्रेज अब पूरी दुनिया में होने लगा है और इसे देखकर कई लोगों ने इन गेम्स के कम हिंसक फॉर्म्स खेलने शुरू कर दिए हैं।

ये कोरियन सीरीज एक अनोखे गेमिंग वर्ल्ड को लेकर बनाई गई है जहां 456 खिलाड़ी एक-एक करके 6 गेम्स खेलते हैं और गेम में हारने पर वो मारे जाते हैं। ये सीरीज कई लोगों को परेशान कर सकती है क्योंकि इसके कुछ सीन्स काफी ज्यादा हिंसक हैं।

अगर आपने अभी तक ये ड्रामा नहीं देखा है तो बात दूसरी है, लेकिन अगर देख लिया है और अन्य कई कोरियन ड्रामा ऐसे हैं जो आपको पसंद आ सकते हैं। आज हम ऐसे ही 5 अन्य कोरियन ड्रामा की बात करते हैं जो स्क्विड गेम खत्म करने के बाद आप देख सकते हैं।

1. गार्डियन (Guardian: The Lonely and Great God)

क्यों देखें- इस ड्रामा का कॉन्सेप्ट काफी यूनिक है और आपको कॉमेडी, इमोशन, लव स्टोरी सब कुछ मिलेगी।

gaurdian drama

ये कहानी एक ऐसे शख्स की है जो 900 सालों से धरती पर घूम रहा है और उसे कुछ खास तरीकों से ही राहत मिल सकती है। गार्डियन बहुत ही अनोखी स्टोरी है जिसमें आपको सारे इमोशन एक साथ मिल जाएंगे। ये किसी नॉर्मल फैंटेसी ड्रामा जैसी नहीं है बल्कि इसे आप एक पूरे एंटरटेनमेंट पैकेज की तरह रख सकते हैं।

2. के2 (K2)

क्यों देखें- पॉलिटिक्स, कॉन्सपिरेसी, थ्रिलर सभी चीज़ें मिलेंगी

k drama

अधिकतर ड्रामा हीरो और हिरोइन की केमेस्ट्री के लिए देखे जाते हैं और वेब सीरीज में लव स्टोरी दिखाई जाती है, लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि इस ड्रामा में हीरो और हिरोइन की नहीं बल्कि हीरो और विलेन की केमेस्ट्री देखने लायक है तो शायद आपको यकीन ना हो। ये ड्रामा बेहद रोमांचक है जिसमें कोरिया के प्रेसिडेंट के चुनाव से लेकर सीक्रेट सर्विसेज और एक प्यारी सी लव स्टोरी तक सब कुछ मिलेगा।

3. हीलर (Healer)

क्यों देखें- इस ड्रामा सीरीज की कहानी काफी इंटरेस्टिंग है और आपको धीरे-धीरे करके एक-एक पहलू समझ आएगा।

healer drama

अगर आप एक अच्छी एक्शन थ्रिलर कहानी देखना चाहते हैं जिसका सस्पेंस आखिर तक चले तो आप हीलर देख सकते हैं। इस कहानी में एक्शन, इमोशन, रोमांस, थ्रिल सब कुछ है। अगर कॉमेडी और नॉर्मल रोमांटिक सीरीज से हटकर कुछ चाहिए तो इसे चुनें।

4. स्ट्रांग गर्ल बोंग सून (Strong Girl Bong Soon)

क्यों देखें- कॉमेडी और फन सीरीज

strong girl bong soon

इस सीरीज की कहानी कुछ अलग है जिसमें एक स्ट्रांग फीमेल कैरेक्टर की कहानी है। ये ड्रामा कॉमेडी और फैंटेसी सीरीज का मिक्सचर है जिसे आपको एक बार देखना चाहिए। ये आपकी वीकएंड मूवी लिस्ट में शामिल हो सकता है। ये लाइट हार्ट कॉमेडी के साथ-साथ एक सीरीज किलर मर्डर मिस्ट्री भी है।

इसे जरूर पढ़ें- Viral Trailer: टीवी एक्‍ट्रेस श्‍वेता तिवारी का वेब सीरीज में दिखा बोल्‍ड अवतार

5. क्रैश लैंडिंग ऑन यू

क्यों देखें- नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया का अनूठा मेल

crash landing on you

दुनिया के सबसे ज्यादा छुपे हुए देश के बारे में अगर आपसे पूछा जाए तो वो नॉर्थ कोरिया ही होगा। इस देश में इंटरनेट और कंप्यूटर भी उपलब्ध नहीं है और सिर्फ कुछ ही लोगों को इनकी एक्सेस होती है। इस देश को लेकर कई सारी बातें कही जाती हैं और यहां की लाइफस्टाइल कैसी हो सकती है। इस वेब सीरीज को बहुत ध्यान से बनाया गया है जहां एक नॉर्थ कोरियन और एक साउथ कोरियन के बीच की प्रेम कहानी को दिखाने की कोशिश की गई है।

ये पांचों सीरीज काफी यूनिक हैं और इनकी कहानी आपको नॉर्मल टीवी सीरियल से अलग लगेगी। यही कारण है कि इन स्टोरीज को आप अपनी वॉच लिस्ट में रख सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP