इन दिनों एक कोरियन ड्रामा हर किसी की जुबां पर छाया हुआ है और वो है 'स्क्विड गेम'। अगर आपको इस कोरियन वेब सीरीज के बारे में नहीं पता तो मैं आपको बता दूं कि ये कोरियन सीरीज नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज बन चुकी है और सोशल मीडिया पर हर जगह इस सीरीज का बोलबाला है। कोरियन सीरीज का क्रेज अब पूरी दुनिया में होने लगा है और इसे देखकर कई लोगों ने इन गेम्स के कम हिंसक फॉर्म्स खेलने शुरू कर दिए हैं।
ये कोरियन सीरीज एक अनोखे गेमिंग वर्ल्ड को लेकर बनाई गई है जहां 456 खिलाड़ी एक-एक करके 6 गेम्स खेलते हैं और गेम में हारने पर वो मारे जाते हैं। ये सीरीज कई लोगों को परेशान कर सकती है क्योंकि इसके कुछ सीन्स काफी ज्यादा हिंसक हैं।
अगर आपने अभी तक ये ड्रामा नहीं देखा है तो बात दूसरी है, लेकिन अगर देख लिया है और अन्य कई कोरियन ड्रामा ऐसे हैं जो आपको पसंद आ सकते हैं। आज हम ऐसे ही 5 अन्य कोरियन ड्रामा की बात करते हैं जो स्क्विड गेम खत्म करने के बाद आप देख सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- खुद को बिज़ी रखने के लिए देखिए ये वेब सीरीज
1. गार्डियन (Guardian: The Lonely and Great God)
क्यों देखें- इस ड्रामा का कॉन्सेप्ट काफी यूनिक है और आपको कॉमेडी, इमोशन, लव स्टोरी सब कुछ मिलेगी।
ये कहानी एक ऐसे शख्स की है जो 900 सालों से धरती पर घूम रहा है और उसे कुछ खास तरीकों से ही राहत मिल सकती है। गार्डियन बहुत ही अनोखी स्टोरी है जिसमें आपको सारे इमोशन एक साथ मिल जाएंगे। ये किसी नॉर्मल फैंटेसी ड्रामा जैसी नहीं है बल्कि इसे आप एक पूरे एंटरटेनमेंट पैकेज की तरह रख सकते हैं।
2. के2 (K2)
क्यों देखें- पॉलिटिक्स, कॉन्सपिरेसी, थ्रिलर सभी चीज़ें मिलेंगी
अधिकतर ड्रामा हीरो और हिरोइन की केमेस्ट्री के लिए देखे जाते हैं और वेब सीरीज में लव स्टोरी दिखाई जाती है, लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि इस ड्रामा में हीरो और हिरोइन की नहीं बल्कि हीरो और विलेन की केमेस्ट्री देखने लायक है तो शायद आपको यकीन ना हो। ये ड्रामा बेहद रोमांचक है जिसमें कोरिया के प्रेसिडेंट के चुनाव से लेकर सीक्रेट सर्विसेज और एक प्यारी सी लव स्टोरी तक सब कुछ मिलेगा।
3. हीलर (Healer)
क्यों देखें- इस ड्रामा सीरीज की कहानी काफी इंटरेस्टिंग है और आपको धीरे-धीरे करके एक-एक पहलू समझ आएगा।
अगर आप एक अच्छी एक्शन थ्रिलर कहानी देखना चाहते हैं जिसका सस्पेंस आखिर तक चले तो आप हीलर देख सकते हैं। इस कहानी में एक्शन, इमोशन, रोमांस, थ्रिल सब कुछ है। अगर कॉमेडी और नॉर्मल रोमांटिक सीरीज से हटकर कुछ चाहिए तो इसे चुनें।
4. स्ट्रांग गर्ल बोंग सून (Strong Girl Bong Soon)
क्यों देखें- कॉमेडी और फन सीरीज
इस सीरीज की कहानी कुछ अलग है जिसमें एक स्ट्रांग फीमेल कैरेक्टर की कहानी है। ये ड्रामा कॉमेडी और फैंटेसी सीरीज का मिक्सचर है जिसे आपको एक बार देखना चाहिए। ये आपकी वीकएंड मूवी लिस्ट में शामिल हो सकता है। ये लाइट हार्ट कॉमेडी के साथ-साथ एक सीरीज किलर मर्डर मिस्ट्री भी है।
इसे जरूर पढ़ें- Viral Trailer: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का वेब सीरीज में दिखा बोल्ड अवतार
5. क्रैश लैंडिंग ऑन यू
क्यों देखें- नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया का अनूठा मेल
दुनिया के सबसे ज्यादा छुपे हुए देश के बारे में अगर आपसे पूछा जाए तो वो नॉर्थ कोरिया ही होगा। इस देश में इंटरनेट और कंप्यूटर भी उपलब्ध नहीं है और सिर्फ कुछ ही लोगों को इनकी एक्सेस होती है। इस देश को लेकर कई सारी बातें कही जाती हैं और यहां की लाइफस्टाइल कैसी हो सकती है। इस वेब सीरीज को बहुत ध्यान से बनाया गया है जहां एक नॉर्थ कोरियन और एक साउथ कोरियन के बीच की प्रेम कहानी को दिखाने की कोशिश की गई है।
ये पांचों सीरीज काफी यूनिक हैं और इनकी कहानी आपको नॉर्मल टीवी सीरियल से अलग लगेगी। यही कारण है कि इन स्टोरीज को आप अपनी वॉच लिस्ट में रख सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों