इंटरनेट के ज़माने में ज्यादातर सभी लोग ऑनलाइन टीवी प्रोग्राम्स देखना पसंद करते हैं। कहीं न कहीं मोबाइल ने लोगों को इंटरेनट की दुनियां का आदि बना दिया है। वहीं वेब सीरीज की बढ़ती लोकप्रियता लोगों को इंटरनेट से चिपकाए रखती है। हो सकता है अब तक आपने सिर्फ इनके बारे में सुना हो और अपने बिज़ी शड्यूल की वजह से आपको वेब सीरीज देखने का मौका न मिला हो।
अगर ऐसा है तो लॉक डाउन के इस समय को गुजारने के लिए आप इन इंटेरनेट पर उपलब्ध इन वेब सीरीज को देख सकते हैं। यह आपके लिए मूवीज और सीरियल देखने से कुछ अलग अनुभव होगा।
इसे जरूर पढ़ें: बिग बॉस 13 का रिपीट शो अचानक बंद हुआ, दर्शकों को पसंद नहीं आई ये एक बात
स्ट्रेंजर थिंग्स (नेटफ्लिक्स )
यह साइंस पर आधरित एक फिक्शनल सीरीज है। जिसमें कुछ बच्चों के एडवेंचर्स को दिखाया गया है। वो किस तरह साइंस की मदद से लाइफ की हर्डल्स को पार करते हैं। लॉक डाउन के समय आप इस सीरीज को देखकर अपने समय का उपयोग कर सकते हैं। अपनी फैमली और बच्चों के साथ मिलकर देखने में ज्यादा मज़ा आएगा।Lockdown Challenge: 21 दिन में फर्राटेदार अंग्रेजी बोलनी है तो फॉलो करें ये प्लान
यह एक सस्पेंस थ्रिलर है। रॉनित रॉय और टिस्का चोपड़ा इसमें कलाकार हैं। टिस्का 'होस्टेजेस' में एक डॉक्टर की भूमिका निभाती नज़र आयी हैं। वो किस तरह अपने फर्ज को निभाते हुए अपने परिवार को बचाने की कोशिश करती है, इस सीरीज का सार है।
इसे जरूर पढ़ें: दूरदर्शन, रामायण और महाभारत पर बन रहे हैं फनी मीम्स, आप ही बताएं कौन सा है ज्यादा फनी
पंचायत (अमेज़न प्राइम)
यह वेब सीरीज बलिया जिले के फुलेरा गाओं पर आधारित है। किस तरह शहर से आया एक महत्वाकांक्षी युवा गांव के माहौल में एडजस्ट होता है। नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, चन्दन रॉय कलाकार हैं। पंचायत वेब सीरीज में मुख्य रूप से क्षेत्रीय भाषा में डायलॉग बोले गए हैं। Lockdown Challenge: काजल, लिपस्टिक, नाइट क्रीम ही नहीं 21 दिन में सीखें 21 होममेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने की विधि
कोटा फैक्ट्री (TVF Play और Youtube)
आप इस सीरीज को देखकर हॉस्टल लाइफ का अनुभव करेंगे। इसमें राजस्थान के कोटा की कहानी दिखाई गयी है। जहां हर साल लाखों बच्चे इंजीनियरिंग और मेडिकल एक्साम्स की पढ़ाई के लिए आते हैं। यह पहली ब्लैक एंड व्हाइट सीरीज है। राघव सुब्बू इसके 'कोटा फैक्ट्री' सीरीज के डायरेक्टर हैं।Lockdown Challenge: 21 दिनों में नया सा चमकेगा घर, फॉलो करें ये House Cleaning Plan
समानांतर (मैक्स प्लेयर)
यह एक मराठी वेब सीरीज है जिसको हिंदी में भी डब किया गया है। श्री कृष्णा में कृष्ण की भूमिका निभा चुके स्वप्निल जोशी 'समानांतर' में मुख्य भूमिका में नज़र आएं हैं। यह सीरीज रहस्य और रोमांच से परिपूर्ण है। Lockdown के चलते गांव में फंस गई हैं रतन राजपूत
दिल्ली क्राइम (नेट फ्लिक्स)
इस सीरीज की कहानी निर्भया केश पर आधारित है। 'दिल्ली क्राइम' का पहला एपिसोड देखने के बाद आप खुद को बाकी एपीसोड देखने से नहीं रोक पाएंगे।
किसी तरह दिल्ली डी.सी.पी और उनकी टीम अपराधियों पर अपना शिकंजा कसती है, देखने लायक है।
View this post on InstagramGhoul, out now! Only on Netflix. #netflix #ghoul #blumhouse #radhikaapte
घोल (नेटफ्लिक्स)
यह सीरीज हॉरर क्राइम,सस्पेंस और थ्रिलर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। अगर आपको हॉरर सीरियल और मूवीज का देखने का शौक है तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। राधिका आप्टे और मानव कौल ने 'घोल' में मुख्य भूमिका निभायी है।
उम्मीद है आपको यह वेब सीरीज पसंद आएंगी और इनको देखकर आपका कुछ समय भी आसानी से गुजर जाएगा। Lockdown Challenge: इस तरह 21 दिन में अपने घर पर ही दें Dog को ट्रेनिंग
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों