दूरदर्शन, रामायण और महाभारत पर बन रहे हैं फनी मीम्‍स, आप ही बताएं कौन सा है ज्‍यादा फनी

दूरदर्शन में आ रहे पुराने टीवी सीरियल्‍स का क्रेज लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। ऐसे में दूरदर्शन पर कई रोचक मीम्‍स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आप भी देखें। 

hilarious memes ramayan

कोरोना वायरस संक्रमण को खत्‍म करने की जंग में पूरा देश कड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है। पूरे देश में लॉकडाउन है और सभी अपने घर पर परिवार संग समय बिता रहे हैं। टीवी इंडस्‍ट्री भी इस लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कर रही है। सभी नए टीवी सीरियल्‍स की शूटिंग रोक दी गई है। ऐसे में दूरदर्शन से लेकर सभी इंटरटेनमेंट चैनल्‍स अपने पूराने फेमस टीवी सीरियल्‍स को री-टेलिकास्‍ट कर रहे हैं। इन पुराने टीवी सीरियल्‍स के बीच भी अब टीआरपी की होड़ मची हुई है। दर्जनों पुराने टीवी सीरियल्‍स में से लोगों को सबसे ज्‍यादा रामानंद सागर की 'रामायण' और बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' सबसे ज्‍यादा भा रही हैं। जैसे ही इन दोनों टीवी सीरियल्‍स के आने का समय होता है वैसे ही लोग अपने टीवी के आगे दुबक कर बैठ जाते हैं।

'रामायण' और 'महाभारत' टीवी सीरियल्‍स की लोकप्रियता की वजह से दूरदर्शन की टीआरपी भी इस वक्‍त आसमान छू रही है। ऐसे में लोग अब दूरदर्शन, रामायण और महाभारत को लेकर मीम्‍स बनाने लगे हैं। चलिए कुछ रोचक मीम्‍स हम आपको दिखाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: शाहरुख खान के 'सर्कस' से लेकर 'ब्योमकेश बक्शी' तक दूरदर्शन ने शुरू किए 4 पुराने सुपरहिट सीरियल्‍स

लॉकडाउन की वजह से जहां पूरा देश बंद पड़ा है वहीं बच्‍चों की पढ़ाई अभी भी नहीं रुकी हैं। स्‍कूलों से ऑनलाइन होमवर्क और क्‍लासेज अभी भी जारी हैं। ऐसे में यह मीम्‍स इस परिस्थिति में उन बच्‍चों पर काफी सूट करता है।

रामायण टीवी सीरियल को लेकर और उसकी कुछ सींस को लेकर भी मीम्‍स बनाए जा रहे हैं। रामायण में जब सीता जी राम जी से हिरण को पकड़ कर लाने के लिए कहती हैं उस सीन को भी फिल्‍म 'हेरा फेरी' की इस सीन के साथ कॉमेडी के अंदाज में पेश किया जा रहा है।

इन दिनों 'रामायण' और 'महाभारत' टीवी सीरियल्‍स की वजह से दूरदर्शन की बढ़ती लोकप्रियता भी नेटफिल्‍क्‍स, अमाजॉन प्राइम जैसे ऐप्‍स के लिए चुनौती बन चुकी हैं। ऐसे में लोग इनका भी मजाक उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं।मुश्किल दौर में महाभारत से लोग सीखेंगे जीवन जीने की कला: नीतीश भारद्वाज

कोई दूरदर्शन पर मीम्‍स बना कर उसे 'भगवान' का दर्जा दे रहा है तो कोई मीम्‍स के जरिए बता रहा है कि जब से 'रामायण' और 'महाभारत' टीवी सीरियल्‍स शुरू हुए हैं तब से लोगों ने अपने बॉयफ्रेंड्स और गर्लफ्रेंड्स बात तक करनी छोड़ दी है। ऐसे में रिश्‍तों में झगड़े भी बढ़ रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें: अब ऐसे दिखते हैं रामायण के राम, सीता और लक्ष्‍मण

रामायण और दूरदर्शन पर ही नहीं बल्कि महाभारत टीवी सीरियल पर भी फनी मीम्‍स बनाए जा रहे हैं। आप इसी मीम को देख सकते हैं।इनमें से कितने टीवी शो सिर्फ तस्वीर देखकर पहचान सकती हैं आप? खेलें ये मजेदार क्विज और जानें

View this post on Instagram

A post shared by Mahabharat Meme Bhog (@mahabharat.meme) onFeb 21, 2020 at 7:44am PST

गौरतलब हैं, दूरदर्शन ने डीडी भारती और डीडी नेशनल पर शक्तिमान, चाणक्‍या, रामायण, महाभारत, सर्कस जैसे कई पुराने और लोकप्रिय टीवी सीरियल्‍स लॉकडाउन की वजह से शुरू किए हैं। यह टीवी सीरियल्‍स 80 और 90 के दशक के हैं। मगर, पुरानी जनरेशन के साथ ही नई जनरेशन के लोग भी इन टीवी सीरियल्‍स को बहुत पसंद कर रहे हैं।

अब आप हमें बताएं कि इन सारे मीम्‍स में आपको कौन सा मीम सबसे ज्‍यादा रोचक और मजेदार लगा।फिर शुरू हुआ बालिका वधू, जानें अब क्‍या कर रही है टीवी सीरियल की पूरी कास्‍ट

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP