इनमें से कितने टीवी शो सिर्फ तस्वीर देखकर पहचान सकती हैं आप? खेलें ये मजेदार क्विज और जानें

Shruti Dixit
  • Shruti Dixit
  • Editorial
  • Published -31 Mar 2020, 15:03 IST
  • Updated -31 Mar 2020, 15:03 IST
different serials of past

इन दिनों दूरदर्शन पर वापस से पुराने सीरियल टेलिकास्ट हो रहे हैं। क्या आप 80-90 के दशक के पुराने टीवी सीरियल की तस्वीर देखकर उनका नाम बता सकती हैं? ज़रा ट्राई तो करें। हो सकता है बचपन की यादें ताज़ा हो जाएं।

malgudi days serial

ये शो आर.के.नारायण के उपन्यास पर आधारित था।

karamchand serial

ये भारत की पहली डिटेक्टिव सीरीज थी जो 1980 में टेलिकास्ट हुई थी।

  • buniyad serial

    ये शो 1986 में शुरू हुआ था और इसने बंटवारे का दर्द और उससे जुड़ी एक कहानी सबसे सामने रखी थी।

    dekh bhai dekh serial

    90 के दशक का सबसे बेहतरीन कॉमेडी सीरियल इसे माना जाता है।

    idhar udhar serial

    रत्ना पाठक, सुप्रिया पाठक का ये शो दो सीजन तक चला था। क्या आप इस शो का नाम बता सकते हैं?

    nukkad serial

    इस शो के कई किरदार बहुत लोकप्रिय हो गए थे। खोपड़ी, कादर भाई तो बहुत लोकप्रिय थे।

    ramayan serial

    इस टीवी शो को देखने के लिए लोग अपने साथ आरती की थाली रखते थे। ये टीवी शो दोबारा टेलिकास्ट हो रहा है।

    vikram baital serial

    बैताल पच्चीसी पर आधारित ये प्रोग्राम 80 के दशक में लोगों का मनोरंजन करता था।

    saans serial

    ये टीवी शो नीना गुप्ता द्वारा ही लिखा गया था और डायरेक्ट भी किया गया था। 90 के दशक का ये अहम शो था।

    rajni serial

    ये टीवी सीरीज बासु चटर्जी द्वारा डायरेक्ट की गई थी। इसमें शाहरुख खान, सुभाष घई ने गेस्ट अपीयरेंस भी दी थी।