herzindagi
old tv serial ramayan

शाहरुख खान के 'सर्कस' से लेकर 'ब्योमकेश बक्शी' तक दूरदर्शन ने शुरू किए 4 पुराने सुपरहिट सीरियल्‍स

खाली वक्‍त में आपकी बोरियत को मिटाने के लिए दूरदर्शन में रामायण के अलावा 3 और पुराने टीवी सीरियल्‍स दोबारा टेलिकास्‍ट किया जा रहा है। 
Editorial
Updated:- 2020-03-28, 13:59 IST

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे विश्‍व में लॉकडाउन की स्थिती बनी हुई है। भारत भी पूरी तरह से बंद है। सड़कों पर सन्‍नाटा पसरा है और लोग अपना सारा काम छोड़ कर घर में समय काट रहे हैं। जाहिर है फिल्‍म और टीवी इंडस्‍ट्री भी पूरी तरह से बंद है। आम लोगों की तरह सेलिब्रिटीज भी इस वक्‍त पूरी तरह से क्‍वारंटाइन में हैं। ऐसे में लोगों को इंटरटेन करने के लिए वर्तमान के किसी भी टीवी सीरियल का नया एपिसोडसोड टेलिकास्‍ट नहीं किया जा रहा है। ऐसे वक्‍त में जब लोग पूरी तरह से फ्री हैं और घर के बाहर भी नहीं निकल सकते, नए टीवी सीरियल्‍स का लॉकडाउन की वजह से बंद हो जाना एक बड़ी परेशानी बन चुका है। मगर, दूरदर्शन ने लोगों की इस समस्‍या का हल तलाश लिया है और 28 मार्च से लोगों को इंटरटेन करने के लिए 4 पुराने और एपिक टीवी सीरियल्‍स को री-टेलिकास्ट करना शुरू कर दिया है।

इन पूराने टीवी सीरियल्‍स में ज्‍यादातर लोगों 'रामायण' के टेलिकास्‍ट होने की ही जानकारी थी। मगर, रामायण के साथ ही महाभारत, ब्‍योमकेश बक्‍शी और सर्कस जैसे सुपरहिट शो भी री-टेलिकास्ट किए जा रहे हैं। खासतौर पर, यह उन लोगों के लिए गुड न्‍यूज है जिन्‍होंने अब अपने फेवरेट एक्‍टर शाहरुख खान को फिल्‍मों में एक्टिंग करते हुए ही देखा था। क्‍यों शाहरुख खान का टीवी सीरियल 'सर्कस' भी दोबारा टेलिकास्ट किया जा रहा है। चलिए हम आपको इन सभी पुराने टीवी सीरियल्‍स के टेलिकास्ट का समय बताते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: अब ऐसे दिखते हैं रामायण के राम, सीता और लक्ष्‍मण

 

 

 

View this post on Instagram

Shekharan is BACK on #Doordarshan! Friends, #StayAtHome and watch your favorite @iamsrk's #Circus - TV Series (1989) TONIGHT at 8 pm on @ddnational

A post shared by Doordarshan National (DD1) (@ddnational) onMar 28, 2020 at 1:06am PDT

 

सर्कस 

वर्ष 1989 में दूरदर्शन पर टीवी सीरियल 'सर्कस' में शाहरुख खान ने काम किया था। इस टीवी सीरियल में उन्‍होंने शेखरन नाम के व्‍यक्ति का किरदार निभाया था जो अपने पिता के बनाए 'सर्कस' के काम को मैनेज करता है। इस टीवी सीरियल में Ashutosh Gowariker and Renuka Shahane जैसे कलाकारों ने भी काम किया था। इस वजह से कुछ समय के लिए गौरी खान ने कर लिया था शाहरुख खान से Breakup

आपको बता दें कि शाहरुख खान ने इस टीवी सीरियल से पहले एक और टीवी सीरियल 'फौजी' में भी काम किया था। कुंदर शाह के इस टीवी सीरियल में शाहरुख खान को इतना पसंद किया गया कि उन्‍हें कंदन शाह ने अपने दूसरे टीवी सीरियल 'सर्कस' में दोबारा लॉन्‍च किया था। अब इस टीवी सीरियल को दोबारा दूरदर्शन पर 28 मार्च से रो शाम 8 बजे से टेलिकास्‍ट किया जाएगा। 

इसे जरूर पढ़ें: पीवी सिंधु, नुसरत जहान, कपिल शर्मा, बाहुबली प्रभास सहित कई सेलिब्रिटीज ने पीएम रिलीफ फंड में डोनेट किए पैसे

 

 

 

View this post on Instagram

Shekharan is BACK on #Doordarshan! Friends, #StayAtHome and watch your favorite @iamsrk's #Circus - TV Series (1989) TONIGHT at 8 pm on @ddnational

A post shared by Doordarshan National (DD1) (@ddnational) onMar 28, 2020 at 1:06am PDT

 

ब्योमकेश बक्शी

90 के दशक में ऐक्‍टर रजित कपूर का लोकप्रिय टीवी सीरियल 'ब्योमकेश बक्शी' भी लोगों को काफी पसंद आया था। इस टीवी सीरियल को  क्राइम डिटेक्‍शन सीरीज शरदिंदु बंदोपाध्याय के नॉवेल को आधार मान कर बनाया गया था। इसमें रजित कपूर ने डिटेक्टिव की भूमिका निभाई थी। इस टीवी सीरियल को दोबारा दूरदर्शन मार्च 28 से रोज सुबह 11 बजे टेलिकास्‍ट करेगा। 

 

 

 

 

View this post on Instagram

#Mahabharat on #Doordarshan!! जनता की मांग पर लोकप्रिय धारावाहिक #महाभारत का पुनः प्रसारण आज से डीडी भारती पर शुरू किया जा रहा है ▪️ #DDBharati पर 'महाभारत' का पुनः प्रसारण दोपहर 12 बजे और शाम 7 बजे किया जाएगा

A post shared by Doordarshan National (DD1) (@ddnational) onMar 27, 2020 at 9:46pm PDT

महाभारत 

वर्ष 1988 में फिल्‍म मेकर बीआर चोपड़ा ने 94 एपिसोड का टीवी सीरियल 'महाभारत' जब बनाया था तब यह बात किसी को नहीं पता थी कि यह एक एपिक सीरियल साबित होगा। इस टीवी सीरियल में भगवान श्री कृष्‍ण का रोल निभाने वाले एक्‍टर नितीश भारद्वाज को लोग आज भी असल का भगवान कृष्‍ण ही समझ बैठते हैं। द्रौपदी को नहीं आती थी शर्म, पीरियड्स पर करती थी खुल कर बात

 

इस टीवी सीरियल की खास बात यह थी कि इसकी स्क्रिप्‍ट एक उर्दू कवी Rahi Masoom Raza ने लिखी थी। हालाकि, वह अब हमारे बीच मौजूद नहीं है। मगर, यह सीरियल लोगों को इतना पसंद आया कि इसे दोबारा भी टेलिकास्‍ट किया गया। अब इसे रोज दोपहर 12 बजे और शाम 7 बजे दूरदर्श में  प्रसारित किया जाएगा। ट्रैजिडी क्‍वीन द्रौपदी के थे 8 नाम

 

देखा जाए तो लॉकडाउन के समय फैली निगेटिविटी के बीच दोबारा टेलिकास्‍ट किए जा रहे 90 के दशक ये पुराने टीवी सीरियल्‍स आपको न केवल पुराने वक्‍त में ले जाएंगे बल्कि आजकी जनरेशन को भी इन टीवी सीरियल्‍स के जरिए पुराने वक्‍त को महसूस करने का मौका मिलेगा।  

इसे जरूर पढ़ें: 28 मार्च से फिर से शुरू हो रही है रामायण, 'कुमकुम भाग्‍य' की जगह अब आएगा एकता कपूर का 'कर ले तू भी मोहब्‍बत'

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।