पिछले कुछ सालों में कोरियन फिल्म इंडस्ट्री ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है। इंडिया में भी कोरियन ड्रामा काफी पॉपुलर होता जा रहा है। कॉमेडी से लेकर रोमांटिक केड्रामा ने लोगों पर अपना जादू चला रखा है। पैरासाइट और स्क्विड गेम की सफलता के बाद अब लोगों में कोरियन ड्रामा का क्रेज देखने को मिल रहा है। अगर आपको कोरियन ड्रामा देखना पसंद है, तो अब आप बिना सबटाइटल्स पढ़े ड्रामा देख सकते हैं। कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब्ड कोरियन वेब सीरिज मौजूद है। इस लेख में हम आपके लिए बेस्ट कोरियन वेब सीरिज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसे आप आसानी से देख सकते हैं।
अगर आपने अभी तक कोई भी कोरियन ड्रामा नहीं देखा है। वहीं अगर आप कोरियन ड्रामा देखना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। क्योंकि इस लेख में हम आपको एक से बढ़कर एक कोरियन ड्रामा के बारे में बताएंगे जिससे आप शुरुआत कर सकते हैं।