Movie Releases in September: सितंबर में रिलीज होंगी ये तीन बड़ी फिल्में

साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुई,जिसमें 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर आई स्त्री-2 का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा। चलिए जानते हैं सितंबर में कौन सी मूवी आपको एंटरटेन करने के लिए तैयार है।

 
Bollywood september Released Movies

साल 2024 में बीते कुछ महीनों में इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों की फिल्में रिलीज हुई, जिसकी कहानी और किरदार को दर्शकों का बराबर प्यार मिल रहा है। वहीं अब सितंबर में रिलीज होने वाली तीन टॉप फिल्म की लिस्ट आ गई है। हालांकि इस महीने कई फिल्में बड़े पर्दे पर देखने को मिलेंगी। लेकिन ये वो फिल्में हैं, जिनकी स्टार कास्ट से लेकर कहानी में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। अगर आप राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री-2 के अलावा सिनेमाघर में दूसरी फिल्म देखने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि आप रियल स्टोरी पर बेस्ड फिल्म इमरजेंसी देखने जा सकते हैं। चलिए जानते हैं कि अगले महीने दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए कौन-कौन सी मूवी आने वाली है।

'द बकिंघम मर्डर' (The Buckingham Murder)

करीना कपूर की अवेटेड फिल्म द बकिंघम मर्डर 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हंसल मेहता के डायरेक्टर और करीना कपूर की प्रोड्यूस फिल्म में ऐश टंडन, रणवीर बरार, कीथ एलन और करीना कपूर मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।

'इमरजेंसी' (Emergency)

साल 1975 में भारत में लगी 'इमरजेंसी' के काले वक्त पर आधारित फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितंबर, 2024 को पर्दे पर आने वाली है। इस मूवी को कंगना ने डायरेक्ट किया है। कंगना के अलावा इमरजेंसी में श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, मिलिंद सोमन और महिमा चौधरी नजर आएंगे।

'देवरा पार्ट-1' (Devra Part-1)

जूनियर एनटीआर की स्टारर फिल्म 'देवरा पार्ट-2' सिनेमाघरों में 27 सितंबर को दस्तक देगी। मुख्य किरदार में जूनियर एनटीआर के अलावा हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान नजर आएंगे।

ये फिल्में भी रिलीज होने को तैयार

इन तीन फिल्मों के अलावा बॉक्स ऑफिस पर 'हैप्पी टीचर्स डे', 'द इमोर्टल अश्वत्थामा', '26 ब्लैक नवंबर', 'हवा सिंह' और 'इति' दस्तक देने को तैयार है। इसके अलावा बड़े पर्दे पर राजकुमार राव की फिल्म 'सेकंड इनिंग', रितेश देशमुख 'विस्फोट', प्रभास की 'स्पिरिट' और अनुष्का शर्मा की 'चकदा एक्सप्रेस' रिलीज होने वाली है।

इसे भी पढ़ें-जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं बॉबी देओल के बेटे, पिता ने दी खास नसीहत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP