जानिए कौन है 7.7 फीट लंबा पहलवान जिसने निभाया Stree 2 में सरकटा का किरदार

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि 7.7 फीट लंबा पहलवान कौन है जिसने स्त्री 2 में सरकटा का किरदार। 

 

sarkata in stree

पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में अगर आप भी फिल्मों के शौकीन हैं तो आपको राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की यह फिल्म जरूर देखना चाहिए। इस फिल्म में हर एक किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया गया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि 7.7 फीट लंबा पहलवान कौन है जिसने सरकटा का किरदार निभाकर सभी का दिल जीत लिया है।

कौन है सरकटा

चंदेरी शहर के रहने वाले इस शख्स का नाम सुनील कुमार है। उन्हें कुश्ती जगत में द ग्रेट अंगार के नाम से जाना जाता है। हैरान करने वाली अपनी हाइट से वह लोगों के दिल में जगह बना रहे हैं। वह 7.7 फीट लंबे हैं ऐसे में उनके सामने लंबा से लंबा व्यक्ति बच्चा लगता है। वह जम्मू-कश्मीर पुलिस में कांस्टेबल के तौर पर भी काम कर चुके हैं। ऐसे में उन्होंने स्त्री 2 में बिना सिर वाले राक्षस का किरदार निभाया था।

खली से ज्यादा है हाइट

who is sarkata in stree  sunil kumar

हाइट के मामले में उन्होंने द ग्रेट खली को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म में सरकटा का चेहरा सीजीआई का इस्तेमाल करके बनाया गया था। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही वह काफी चर्चा में बने हुए है। लोग उनकी हाइट को देखकर काफी ज्यादा परेशान है।

इसे भी पढ़ें-श्रद्धा कपूर की Stree 2 की नहीं रुक रही है रफ्तार, अपने नाम किए ये बड़े रिकॉर्ड्स

अमर कौशिक ने बताया कैसे हुई कास्टिंग

अमर कौशिक ने सुनील की कास्टिंग को लेकर बातचीत के दौरान कहा था कि- वह एक ऐसे व्यक्ति की तलाश में थे जिसकी हाइट काफी लंबी हो। ऐसे में टीम ने उन्हें ढूंढ निकाला। हमने उनके बॉडी शॉट्स का इस्तेमाल किया है। इस फिल्म के रिलीज से बाद से ही वह रातों रात मशहूर हो गए है।

इसे भी पढ़ें-समंदर किनारे घर से लेकर लग्जरी कार तक, करोड़ों की मालकिन हैं 'स्त्री 2' की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, जानें नेटवर्थ

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP