herzindagi
Shraddha Kapoor House

समंदर किनारे घर से लेकर लग्जरी कार तक, करोड़ों की मालकिन हैं 'स्त्री 2' की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, जानें नेटवर्थ

श्रद्धा कपूर की फिल्म Stree 2 को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक्ट्रेस बॉलीवुड में लंबा समय बिता चुकी हैं। उनकी नेटवर्थ आपको हैरान कर देगी।
Editorial
Updated:- 2024-08-21, 11:42 IST

श्रद्धा कपूर की फिल्म Stree 2 को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में भी आगे चल रही थी और अब रिलीज होने के बाद, इसे क्रिटिक्स और ऑडियन्स दोनों की तरफ से तारीफें मिल रही हैं। इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट भी सुपरहिट रहा था और ऐसे में सभी को Stree 2 के हिट होने की भी पूरी उम्मीद है। श्रद्धा कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में 14 साल हो चुके हैं। यूं तो वह फिल्मी बैकग्राउंड से ही हैं। लेकिन, एक्ट्रेस ने अपने काम के दम पर पहचान बनाई है। आज उनकी गिनती बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेसेस में की जाती है। श्रद्धा की नेटवर्थ क्या है और किन लग्जरी चीजों की वह मालकिन हैं, चलिए आपको बताते हैं। 

श्रद्धा कपूर की नेटवर्थ

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

श्रद्धा कपूर, प्रियंका चोपड़ा के बाद, इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली, बॉलीवुड सेलिब्रिटी हैं। वह इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। जी क्यू इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस की नेटवर्थ लगभग 123 करोड़ रुपये है। श्रद्धा बॉलीवुड में एक्टिव हैं और उनकी वर्थ, वक्त के साथ बढ़ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, श्रध्दा हर फिल्म के लिए लगभग 7-15 करोड़ रुपये की फीस लेती हैं। इसके अलावा, वह कई बड़े ब्रांड्स के साथ भी जुड़ी हुई हैं और ब्रांड एंडोस्मेंट के लगभग 6 करोड़ रुपये लेती हैं। श्रध्दा सालाना लगभग 15 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं। श्रद्धा कपूर, साल 2015 में  'फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रेटी 100' की लिस्ट में भी शामिल रह चुकी हैं। 

यह भी पढ़ें- स्त्री 2 एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की ये बेहतरीन फिल्में आप भी देख लें

महंगे घर और लग्जरी गाड़ियों की मालकिन हैं श्रद्धा कपूर

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

श्रद्धा कपूर अपने पेरेंट्स और भाई के साथ जुहू में शानदार सी-फेसिंग घर में रहती हैं। उनके परिवार ने यह 3 बीएचके अपार्टमेंट साल 1987 में खरीदा था। यह घर काफी खूबसूरत है और श्रद्धा अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर घर की फोटोज शेयर करती रहती हैं। श्रद्धा के पास कई महंगी गाड़ियां भी हैं। उनके पास एक BMW कार है। इसकी कीमत 1.70 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, उनके पास Mercedes-Benz है। इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ बताई जाती है। श्रद्धा के पास Audi Q7 भी है और इसकी कीमत लगभग 90 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें- एक वक्त पर कॉफी शॉप में काम करती थीं Stree 2 की हीरोइन श्रद्धा कपूर, बॉलीवुड के इस सुपरस्टार संग ठुकराया था फिल्म का ऑफर

आपको श्रद्धा कपूर कितनी पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।