बॉलीवुड एक्ट्रेस और फेमस टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी अपनी एक्टिंग और डांस स्किल्स दोनों के लिए काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं। अनीता हसनंदानी को फिल्मी गानों और टीवी शो में कई बार डांस करते हुए देखा गया है, लेकिन एक लंबे अरसे से वह डांस शोज में नजर नहीं आई थीं। लेकिन जल्द ही Nach Baliye Season 9 में वह धमाल मचाती नजर आएंगी। इस शो के प्रोमो में अनीता हसनंदानी अपने पति रोहित रेड्डी के साथ खड़ी नजर आ रही हैं और काफी ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें:अनीता हसनंदानी को कैसे हुआ रोहित रेड्डी से प्यार, जानिए उनकी दिलचस्प लव स्टोरी
अनीता हसनंदानी को पसंद है डांस
सलमान खान प्रोडक्शंस के इस सेलेब्रिटी शो में परफॉर्मेंस दिखाने के लिए अनीता हसनंदानी काफी एक्साइटेज हैं। इस बारे में अनीता हसनंदानी ने मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में बताया, 'मुझे डांस करना बहुत अच्छा लगता है। डांस करने से मैं पूरी तरह से रिफ्रेश हो जाती हूं। पहले भी मैं 'नच बलिए' में शामिल होना चाहती थी, लेकिन दूसरे कमिटमेंट्स के चलते मैं इसके लिए हां नहीं कह सकी। अब जब मेरे दूसरे कमिटमेंट्स पूरे हो चुके हैं और मेरे पास दोबारा यह ऑफर आया तो मैंने इसके लिए हां कर दी।'
अनीता हसनंदानी के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या काफी ज्यादा है। अपने पति के साथ जब वह रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट करती हैं तो उन पर ढेर सारे लाइक्स और कमेंट्स नजर आते हैं। जब अनीता नच बलिए में अपने पति के साथ ठुमके लगाती नजर आएंगी तो जाहिर है उनके फैन्स भी खूब एंजॉय करेंगे।
इसे जरूर पढ़ें:बॉलीवुड और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी से जुड़े इन दिलचस्प सवालों के जवाब जानती हैं आप?
अनीता हसनंदानी ने तैयारियों के लिए ये कहा
मैं अब 'नच बलिए' के लिए पूरी तरह फोकस बनाए हुए हूं और डांस स्टेप्स को परफेक्ट बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस बार शो के प्रोड्यूसर्स सलमान खान और बानी जे हैं, जो टीवी पर टीआरपी लाने के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। सूत्रों के अनुसार अनीता इन शो के लिए सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक डेली नियम से प्रैक्टिस कर रही हैं।
अपनी ट्रेनिंग के बारे में अनीता हसनंदानी ने बताया,
सूत्रों के अनुसार अनीता हसनंदानी को इस बार शो में हिस्सा लेने के लिए सबसे ज्यादा फीस ऑफर की गई है।
सलमान खान टीवी के सबसे बड़े एंटरटेनर्स में शुमार किए जाते हैं। बिग बॉस के होस्ट के तौर पर उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया गया है। अब सलमान खान का नाम नच बलिए के प्रोड्यूसर के तौर पर आया है तो जाहिर है, इस बार के सीजन को लेकर भी फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है। इस शो का कॉन्सेप्ट पांच कपल्स और पांच ऐसी जोड़ियां हैं, जिनका ब्रेकअप हो चुका है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों