अनीता हसनंदानी टीवी और फिल्मों की चर्चित एक्ट्रेस हैं। अपने स्टाइलिश लुक्स और बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स के लिए वह अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। अनीता हसनंदानी अपने पति रोहित रेड्डी के साथ इस समय अपनी मैरिटल लाइफ एंजॉय कर रही हैं और अपनी ढेर सारी इंस्टाग्राम तस्वीरों में वह अपने पति के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आती हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब रोहित रेड्डी उनके लिए पूरी तरह से अजनबी थे। रोहित रेड्डी तेलुगु हैं औ अनीता हसनंदानी एक सिंधी। लेकिन प्यार ऐसी चीज है तो हर फासले को मिटा देती है और देखते ही देखते दूरियां मिट जाती हैं। अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी, इन दोनों की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। आइए जानते हैं कि किस तरह ये एक-दूसरे के करीब आए और हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए।
एक ही जिम में करते थे एक्सरसाइज
अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी एक ही जिम में वर्कआउट करने जाते थे। अनीता के अट्रैक्टिव लुक्स से रोहित पहले ही इंप्रेस हो गए थे। बाद में उनकी अनीता से और भी जगह मुलाकातें हुईं। रोहित अनीता के बारे में और जानने के लिए लगातार कोशिशें करते रहे। दोनों के बीच फेसबुक मैसेज और चैट पर बातें होने लगीं। रोहित अक्सर टीवी पर न्यूज ही देखते थे और उन्हें इस बात का कतई अंदाजा नहीं था कि अनीता इतनी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। हालांकि अनीता इस बात से इनकार करती हैं कि रोहित ने उन्हें टीवी पर नहीं देखा होगा। अनीता ने एक इंटरव्यू में बताया, 'हो सकता है कि वह मुझे चेहरे से पहचानते ना हों, लेकिन मुझे यकीन है कि उन्होंने मुझे देखा जरूर होगा।'
इसे जरूर पढ़ें:करीना कपूर के लिए सैफ ने कहा, जब वो मुझे खूबसूरत कहती है, मुझे खुशी होती है
अनीता रोहित की इन चीजों पर हो गईं फिदा
रोहित रेड्डी और अनीता की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई। पहली मुलाकात में अनीता ने पाया कि रोहित रेड्डी जेंटलमेन हैं, उनके डिंपल और अच्छी फिजीक भी अनीता को काफी इंप्रेसिव लगे।
धीरे-धीरे अनीता और रोहित की मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा। दोनों को इस बात का अहसास हो गया कि वे एक-दूसरे को पसंद करने लगे हैं। कुछ ही मुलाकातों के बाद दोनों को लगने लगा कि वे एक-दूसरे के लिए बने हैं।
रोहित की इस बात ने अनीता को बहुत ज्यादा प्रभावित किया
अनीता हसनंदानी ने अपने एक इंटरव्यु में बताया,
जब अनीता हसनंदानी और रोहित दोनों इस बात को लेकर श्योर हो गए कि वे एक-दूसरे को दिलो-जान से चाहते हैं तो उन्होंने इस बारे में अपने परिवार वालों से बात की और अक्टूबर 2013 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद दोनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताना पंसद करते हैं। जाहिर है दोनों एक-दूसरे के लिए काफी डेडिकेटेड हैं और एक-दूसरे के लिए काफी सपोर्टिव भी हैं। हमारी यही दुआ है कि ये अपनी मैरिटल लाइफ में इसी तरह खुशगवा पल बिताते हुए अपनी लाइफ एंजॉय करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों