एकता कपूर के टॉप टीआरपी वाले टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 को सभी पसंद कर रहे हैं। इस टीवी सीरियल में अनुराग बासु और प्रेरणा शर्मा की लव स्टोर सभी को भा रही है। मगर, इसके साथ-साथ अब टीवी सीरियल में मिस्टर बजाज के किरदार को भी बहुत पसंद किया जा रहा है। वैसे इस टीवी सीरियल में सबसे ज्यादा अब तक कोमोलिका के रोल को पसंद किया गया है। इस किरदार को फेमसर टीवी एक्ट्रेस हिना खान निभा रही थीं। मगर अब सबसे ज्यादा इंटरेस्टिंग किरदार मिस्टर बजाज का बन चुका है। इस किरदार को टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर निभा रहे हैं। वैसे तो इस शो में ज्यादातर मंझे हुए कलाकार ही काम कर रहे हैं। मगर, कुछ कलाकार टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री दोनों में ही फेमस हैं। ऐसे में इन कलाकारों की फीस भी बहुत तगड़ी है। चलिए जानते हैं कि दर्शकों के फेवरेट टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में काम करने वाले कलाकारों की एक एपिसोड की फीस क्या है।
इसे जरूर पढ़ें: ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की प्रेरणा एरिका से सीखे चेहरा साफ करने का सही तरीका
एरिका फर्नांडिस/ प्रेरणा शर्मा
एरिका फर्नांडिस कसौटी जिंदगी की 2 में प्रेरणा शर्मा का किरदार निभा रही है। यह शो का मुख्य किरदार है। इस शो के अलावा एरिका पहले ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में काम कर चुकी हैं। यह एक हिट टीवी सीरियल था। कसौटी जिंदगी की 2 में भी एरिका के सिंपल सोवर कैरेक्टर को काफी पसंद किया जा रहा है। इस टीवी सीरियल के एक एपिसोड के लिए प्रेरणा 1.2 लाख रुपए लेती हैं।जानें कैसे होता है ‘प्रेरणा शर्मा’ का मेल्टप्रूफ मेकअप
इसे जरूर पढ़ें: Kasautii zindagii Kay 2 की ‘प्रेरणा शर्मा’ की असल जिंदगी की बारे में कितना जानते हैं आप?, दें जवाब
पार्थ समथान/ अनुराग बासु
कसौटी जिंदगी की 2 में प्रेरणा शर्मा के बाद अनुराग बासू का किरदार सभी को खूब पसंद आ रहा है। यह किरदार पार्थ समथान निभा रहे हैं। पार्थ युवा लड़कियों के बीच काफी फेमस हो गए हैं। उनकी एक्टिंग के अलावा महिलाएं उनकी स्मार्ट लुक को भी काफी पसंद कर रही हैं। आपकेा बता दें कि पाथ कसौटी के अलावा एकता कपूर की ही एक फेमस वेब सिरीज में भी काम कर रहे हैं। वह एक एपिसोड का 1 लाख रुपय लेते हैं।नए ‘Mr. Bajaj’ और पुराने ‘मिस्टर बजाज’ में हैं यह बड़ा अंतर
करण सिंह ग्रोवर/ रिषभ बजाज
करण सिंह ग्रोवर टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है। वह केवल बड़े-बड़े टीवी सीरियल्स में ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। करण सिंह ग्रोवर बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु के हसबैंड भी हैं। करण सिंह ग्रोवर ने इस टीवी सीरियल के साथ ही टीवी इंडस्ट्री में कमबैक किया है। गौरतलब है कि वह कसौटी के पुराने सीजन में भी काम कर चुके हैं। मिस्टर बजाज की भूमिका में लोग उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि करण एक एपिसोड का 3 लाख रुपए लेते हैं।
हिना खान/ कोमोलिका
कोमोलिका टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 की जान है। हालाकि कोमोलिका अभी शो में नजर नहीं आ रही हैं मगर, जल्दी ही कामोलिका की वापसी हो सकती है। सभी जानते हैं कि कोमोलिका आइकॉनिक रोल टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने निभाया है। फिल्म हिना खान बॉलीवुड मूवीज बिजी हैं मगर, टीवी सीरियल को उन्होंने अभी तक अलविदा नहीं कहा है। उनके रोल को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। जब हिना शो में थीं तो वह एक एपिसोड का 2 लाख रुपया लेती थीं।‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका यानि हिना खान अगर हैं आपकी फेवरेट तो दें इन रोचक सावालों का जवाब
पूजा बनर्जी/ निवेदिता बासु
कसौटी जिंदगी की 2 में अनुराग और प्रेरण के अलावा अनुराग बासु की बहन निवेदिता बसु के रोल को भी काफी पसंद किया जा रहा है। निवेदिता को सीरियल में काफी हॉट दिखाया गया है। इस किरदार को टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी निभा रही हैं। पूजा को इस रोल में काफी पसंद किया जा रहा है। वह एक एपिसोड के 65 हजार रुपए चार्ज करती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों