इसे जरूर पढ़ें:‘कसौटी जिंदगी की 2’ की कोमोलिका हिना खान से जानें लिपस्टिक के कौन से शेड्स है ट्रेंडिंग
ट
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
अगर आप हॉट और सजलिंग दिखना चाहती हैं तो आप कोमोलिका के ब्लैक वेलवेट ऑफ शोल्डर ब्लाउज पर एक नजर डालें। इस ब्लाउज को हिना खान ने शो में स्कर्ट के साथ पहना है मगर, आप चाहें तो साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज पहन सकती हैं। खासतौर पर अगर आप नाईट पार्टी में जा रही हैं तो यह ब्लाउज आपको बेहद हॉट लुक देगा।
इसे जरूर पढ़ें:Kasautii Zindagii Kay 2: ‘कोमोलिका’ हिना खान के समर साड़ी स्टाइलिश लुक्स से लें टिप्स
वन शोल्डर ऑफ ब्लाउज
यह स्टाइल काफी पुराना है। मगर, कोमोलिका के कैरेक्टर ने इस ब्लाउज में नए एलिमेंट्स एड ऑन कर दिए हैं। अब आप जरा एक बार इस ब्लाउज की स्लीव्स पर ही गौर करें। फ्रील स्टाइल स्लीव्स के साथ वन शोल्डर ऑफ ब्लाउज आजकल काफी चलन में हैं। आप भी ट्रेंडी दिखने के लिए इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। इसे आप क्रेप या जॉर्जेट की साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
रफल स्लीव्स ब्लाउज
रफल स्लीव्स ज्यादातर एंकल लेंथ गाउंस और फ्रॉक्स में ही देखी गई हैं। मगर, आप हिना खान के लुक को फॉलो करती हैं तो रफल स्लीव्स को ब्लाउज में भी ट्राय कर सकती हैं। यह आपको बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल लुक देगा। इस तरह के ब्लाउज को आप साड़ी और स्कर्ट दोनों के साथ पहन सकती हैं।
क्रॉप टॉप ब्लाउज
क्रॉप टॉप को आपने हॉट पैंट्स, जींस या फिर दूसरे वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ देखा होगा मगर, आप एथनिक आउटफिट्स में भी क्रॉप टॉप को इस तरह क्लब कर सकती हैं जैसे कि कोमोलिका ने किया है। इसका डिजाइनर नेक स्टाइल आपको बेहद ग्लैमरस लुक दे सकता है।
तो अगर, आपको कोमोलिका के डिजाइन ब्लाउज के स्टाइल पसंद आए हैं तो आप भी इन्हें आजमा सकती हैं और खुद को नया स्टाइल दे सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों