New Komolika: ‘कसौटी जिंदगी की 2’ के लिए एकता कपूर को मिल गई है नई कोमोलिका

क्या आप भी वेट कर रहे हैं कि कब टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका की फिर से एंट्री हो। अगर हां, तो हम आपको बता देते हैं कि आपका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। 

Hina Khan vs new komolika

एकता कपूर के फेमस टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ को लोग काफी पंसद कर रहे हैं। हालाकि जबसे कोमोलिका इस सीरियल से गायब हुई है तब से शो की टीआरपी डाउन हो गई है। मिस्टर बजाज की एंट्री के बाद भी शो की टीआरपी में कुछ खास उछाल नहीं आ पाया था। ऐसे में एकता कपूर ने कोमोलिका को शो में वापिस लाने का प्लान बना लिया है। एक फेमस वेबसाइट ‘बॉलिवुड लाइफ’ की रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही कोमोलिका शो में नजर आएंगी। मगर, हिना खान के फैंस के लिए एक बैड न्यूज है। न्यूज यह है कि कोमोलिका के रूप में अब हिना खाना को वो लोग नहीं देख पाएंगे। कोमोलिका की जगह अब दूसरी एक्ट्रेस कोमोलिका की भूमिका में नजर आएगी। इस एक्ट्रेस का नाम भी रिवल हो चुका है।

इसे जरूर पढ़ें: Komolika Night Suits: हिना खान के 3 नाइट सूट लुक्स से लें टिप्स

kasautii zindagii kay komolika latest look revealed

अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक कोमोलिका के रोल के लिए एक्ट्रेस जैसमीन भसीन को चुना गया है। जैसमीन भसीन को इस वर्ष के खतरों के खिलाड़ी में भी देखा गया था। इससे पहले वह फेमस टीवी सीरियल ‘दिल से दिल तक’ में कम कर चुकी हैं। आपको बता दें कि जैसमीन से पहले एकता कपूर को कोमोलिका के रोल के लिए सनाया ईरानी पसंद आई थीं। मगर, सनाया ने निगेटिव रोल करने से इंकार कर दिया था। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि जब सनाया से एकता को रेड सिगनल मिला तो उन्होंने जैसमीन से कॉनटैक्ट किया। जैसमिन अभी कोई और सीरियल कर भी नहीं रही हैं। कोमोलिका का आईकॉनिक रोल जैसमीन के करियर के लिए बहुत बड़ा टर्निंग प्वॉइन्ट साबित हो सकता है।हिना खान के ये 4 आई मेकअप लुक्स आपको भी करने चाहिए कॉपी

इसे जरूर पढ़ें: Kasautii Zindagii kay 2: इन सेलिब्रिटीज की 1 एपिसोड की फीस जानकर चौंक जाएंगे आप

kasautii zindagi kay  jasmine bhasin

वैसे जब हिना खान ने इस शो को छोड़ा था तब यही कहा जा रहा था कि उन्होंने एक लंबा ब्रेक लिया और वह वापिस जरूर आएंगी। शो में भी उनके लास्ट एपिसोड में उन्हें एक बिल्डिंग से गिरते हुए दिखाया गया था। इसके बाद से कोमोलिका को कोई भी अता पता नहीं है। फिलहाल हिना खान तो अपने फोटोशूट और फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। कोमोलिका के डिजाइनर ब्लाउज से लें फैशन टिप्‍स

अब देखना यह है कि कोमोलिका के रोल में यदि जैसमीन भसीन आती हैं तो क्या वह कोमोलिका के नखरीले अंदाज को टीवी स्क्रीन पर प्ले कर पाएंगी। इतना ही नहीं कोमोलिका के निगेटिव शेड्स पर जैसमीन कैसी नजर आएंगी, अब कोमोलिका के फैंस को इसी बात का इंतजार है। हालाकि एकता कपूर या टीवी सीरियल्स से जुड़े किसी भी सोर्स इस बात की पुष्टी नहीं की है कि कोमोलिका का रोल कौन प्ले कर रहा है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP