एकता कपूर के पॉपुलर टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका का आइकॉनिक रोल प्ले कर चुकीं हिना खान की फैन लिस्ट लंबी है। हिना खान की फैन लिस्ट में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी हैं। महिलाओं को कोमोलिका यानी हिना खान के फैशनेबल अंदाज बहुत ही भाते हैं। वैसे तो हिना खान ज्यादातर वेस्टर्न लुक में ही देखा गया है। खासतौर पर जब से वह फ्रेंच रेवेरा में हुए ‘कान फिल्म फेस्टिवल 2019’ से वापिस लौटी हैं, वह हमेशा ही बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आती हैं। मगर, आज हम बात करेंगे कि हिना खान के स्लीपिंग टाइम फैशन की। जी हां, रात में सोते वक्त हिना खान बेहद स्टाइलिश नाइट सूट पहनती हैं। उनके पास नाइट सूट का बहुत अच्छा कलेक्शन मौजूद है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी वह अक्सर स्टाइलिश और फैशनेबल नाइटसूट की तस्वीरें डालती रहती हैं। जब हिना खान रियालिटी शो ‘बिग बॉस सीजन-11’ में थीं तब भी वह अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए फेमस थीं और साथ ही उनके बिग बॉस हाउस के अंदर नाइट सूट काफी पॉपुलर हुए थे। फिलहाल आपको आज हम हिना खान के 3 नाइटसूट लुक्स दिखाएंगे। आप भी इनसे टिप्स ले सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Hina Khan के इन स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन
लुक-1
मिक्की माउस या फिर कोई दूसरा कार्टून कैरेक्टर आपका फेवरेट है तो आप मार्केट से वैसा ही प्रिंट वाला नाइटसूट खरीद सकती हैं। आप चाहें तो एक ही प्रिट वाला नाइट सूट पहन सकती हैं या फिर इस तस्वीर में हिना खान ने जैसा नाइटसूट पहना है आप वैसा भी नाइट सूट पहन सकती हैं। आपके नाइटसूट के पैजामें में तो प्रिंट होगा मगर, नाइट सूट के टॉप का कलर सॉलिड होगा। आप चाहें तो हिना खान की नाइट सूट की तरह पैचवर्क पॉकेट वाला नाइट सूट भी पहन सकती हैं। यह नाइट सूट आपको कम्फर्ट के साथ-साथ क्यूट लुक भी देगा। गर्मी हो सर्दी हर मौसम में इस तरह के नाइट सूट आपके उपर अच्छे लगेंगे।हिना खान के ये 4 आई मेकअप लुक्स आपको भी करने चाहिए कॉपी
इसे जरूर पढ़ें: ‘कोमोलिका’ हिना खान से सीखें ‘नो मेकअप लुक’ और दिखें खूबसूरत
हिना खान की तरह आप भी फैशनेबल नाइट सूट पहन सकती हैं। आप बाजार से कई अच्छे ब्रांड्स के नाइट सूट खरीद सकती हैं मगर आप चाहें तो सस्ते दामों पर यहां से नाइट सूट खरीद सकती हैं। यहां आपको 2699 रुपए का नाइट सूट 999 रुपए में मिल जाएगा।
लुक-2
अगर आपको होजरी फैब्रिक पसंद है तो आप हिना खान की तरह बोल्ड प्रिंट वाले इस तरह के नाइट सूट भी पहन सकती हैं। आपको बात दें कि बाजार में यह नाइट सूट आपको बेहद अफोर्डेबल प्राइज में और तरह-तरह के फंकी प्रिंट में मिल जाएंगे।कोमोलिका के डिजाइनर ब्लाउज से लें फैशन टिप्स
हिना खान ने इस तस्वीर में हाफ स्लीव्स का बेहद स्टाइलिश नाइट सूट पहना है। इस तरह के नाइट सूट कम्फर्टेबल होने के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश भी होते हैं।
लुक-3
हिना खान ने इस तस्वीर में जंपसूट स्टाइल वाला नाइट सूट पहना है। इस लुक में वह बेहद क्यूट और कूल नजर आ रही हैं। आप भी हिना खान की तरह बाजार से इस तरह के नाइट सूट खरीद सकती हैं। आपको यह नाइट सूट कई तरह के प्रिंट में मिल जाएंगे।हिना खान की ग्लोइंग त्वचा का राज है ये होममेड फेस पैक और फेस स्क्रब
हिना खान ने फ्लोरल प्रिंट वाला नाइट सूट पहना है। आपको इस तरह के नाइट सूट में बेहद कम्फर्टेबल फील होगा। साथ ही आप बेहद स्टाइलिश भी नजर आएंगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों