सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस के घर में अब तक सबसे ज्यादा लाइमलाइट में बने रहने में सफल रहे हैं। इस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला रोमांस के साथ-साथ अपने झगड़ों को लेकर भी काफी चर्चित रहे हैं। इस बार सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि देसाई के साथ अपनी फाइट को लेकर सुर्खियों में हैं। सिद्धार्थ शुक्ला ने नए खुलासे में दावा किया है कि रश्मि देसाई उनका पीछा करते हुए एक बार एक बार गोवा तक पहुंच गई थीं। बिग बॉस के घर में इन दोनों कंटेस्टेंट्स की लड़ाई 'वीकेंड का वार' शो में देखने को मिली, जिसे सलमान खान होस्ट कर रहे थे।
सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई के बारे में ये कहा
पिछले कुछ एपिसोड में हमने देखा कि रश्मि देसाई लगातार सिद्धार्थ शुक्ला से यह बात कह रही थी कि वह उनके अतीत का खुलासा कर देंगी। इन चीजों से सिद्धार्थ काफी नाराज थे। गुस्से में उन्होंने रश्मि देसाई को कहा कि वह भी रश्मि के अतीत के बारे में बहुत कुछ बता सकते हैं। प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला को यह कहते हुए सुना गया 'बाहर की बात करती हैं, जिस दिन मैं करने पर आ गया पीछा करते-करते गोवा पहुंच गई थी।'
माना जाता है कि सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई रियलिटी शो बिग बॉस से पहले रिलेशनशिप में थे। ताजा एपिसोड में इन दोनों के बीच जिस तरह की फाइट दिखाई गई, उससे भी इनके अतीत के बारे में काफी कयास लगाए जा रहे हैं। दरअसल बिग बॉस के घर में एक टास्क के दौरान रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक रोमांटिक क्लिक किए गए एक फोटो को फाड़ दिया था। इस पर रश्मि का कहना था कि यह फोटो उन्हें दुखद अतीत की याद दिलाता है।
इसे जरूर पढ़ें:Bigg Boss 13 के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में ये दिलचस्प बातें नहीं जानती होंगी आप
क्या देवोलीना और रश्मि देसाई की टूट जाएगी दोस्ती?
आने वाले एपीसोड्स में कुछ नई टेंशन्स भी नजर आएंगी। शो में देवोलीना और रश्मि देसाई की अच्छी दोस्ती दिखाई गई थी, लेकिन नए ऐपीसोड्स में समीकरण बदलते नजर आएंगे। सूत्रों के अनुसार देबोलीना अपनी पुरानी फ्रेंड रश्मि देसाई की दोस्ती भुलाकर उनकी आलोचना करती नजर आएंगी। रश्मि देसाई ने बिग बॉस के घर में कई बार अलग-अलग तरह के बयान दिए हैं और इन्हीं बयानों को आधार बनाते हुए देवोलीना उन्हें क्रिटिसाइज करती नजर आएंगी।
.@Devoleena_23 ne uthaaye @TheRashamiDesai par unke aur #ArhaanKhan ke relationship ko lekar questions!#SomvaarKaVaar mein aur kya hoga dekhne ke liye tune-in to #BiggBoss13, tonight at 10 PM!
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 30, 2019
Anytime on @justvoot.@Vivo_India @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @beingsalmankhan pic.twitter.com/xSsZXw2ae8
खासतौर पर अरहान खान को लेकर भी देवोलीना रश्मि को घेरती नजर आएंगी। अरहान खान ने कई मौके पर रश्मि देसाई को धोखा दिया है, इसके बावजूद रश्मि उनके लिए आकर्षित रही हैं। इस बात को लेकर भी देवोलीना रश्मि को कटघरे में खड़ा करने वाली हैं। यही नहीं देवोलीना सिद्धार्थ शुक्ला पर भी डोरे डालती नजर आएंगी।
सलमान खान ने खुद की घर की सफाई
10 saal poore hone par #BiggBoss ne @BeingSalmanKhan ko diya ek heart-warming surprise! ❤
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 29, 2019
Watch this tonight at 9 PM.
Anytime on @justvoot @Vivo_India #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/2WRcNQelmE
ताजा ऐपीसोड इस मायने में भी खास है कि इसमें सलमान खान ने खुद आगे बढ़कर घरवालों को सीख देने के लिए बिग बॉस के घर में जूठे बर्तन धोए और सफाई की। दरअसल घर की मौजूदा कैप्टन शहनाज गिल ने शिकायत की थी कि घर के सदस्य उनके साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं और घर के सदस्य होने के नाते अपनी ड्यूटी नहीं निभा रहे हैं। इस पर सलमान खान खुद घर में गए और किचन की सफाई करते नजर आए। यह देखकर सभी घरवाले हैरान नजर आए।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों