Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल के लिए हुए इमोशनल, कहा, 'तुम्हें गले लगाना चाहता था'

सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल के साथ काफी कंफर्टेबल नजर आ रहे हैं। लेटेस्ट एपीसोड में वह शहनाज के लिए इमोशनल नजर आए। जानें, उन्होंने क्या कहा।

bigg boss  contestant shehnaaz gill sidharth shukla rashami desai main

बिग बॉस सीजन 13 में अब तक कई कंटेस्टेंट्स अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के जरिए दर्शकों का दिल जीत चुके हैं, लेकिन शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला खासतौर पर दर्शकों को पसंद आ रहे हैं। इनके घर में लड़ाई-झगड़े से लेकर मीठी नोकझोंक तक सब कुछ बिग बॉस के फैंस को रास आ रहा है। इनके फैंस ने इन दोनों के लिए Sidnaaz नाम दिया है और सोशल मीडिया पर यह काफी ट्रेंड भी कर रहा है। पिछले कुछ समय से सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज को 'सना' कहकर बुला रहे हैं। इन दोनों की कैमिस्ट्री भी अच्छी दिख रही है। शहनाज और सिद्धार्थ दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं और शो में यह बात दोनों जाहिर भी कर चुके हैं। हालांकि इन दोनों की छोटी-मोटी चीजों पर फाइट होती रहती है, लेकिन इनकी प्यार भरी बातें और तकरार दर्शकों का दिल जीत लेती है।

सिद्धार्थ शुक्ला हुए शहनाज के लिए इमोशनल

sidharth shukla shehnaaz gill friendship and love chemistry

लेटेस्ट एपिसोड में जब सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज के लिए इमोशनल हो गए तो फैंस काफी एक्साइटेड हो गए। इस एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल एक-दूसरे से काफी संजीदगी से बात करते नजर आए।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई के साथ लव-हेट रिलेशनशिप के साथ जानें उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें

सिद्धार्थ ने शहनाज से कहा कि मैं तुम्हें काफी पसंद करता हूं और जब तुम पारस से लड़ रही थी तो मुझे बहुत क्यूट लग रही थी। सिद्धार्थ ने शहनाज से आगे कहा, 'जब तुम पारस और माहिरा, दोनों से फाइट कर रही थी तो मेरा मन कर रहा था कि मैं दौड़कर वहां पहुंच जाऊं और तुम्हें गले लगा लूं। मैं यह समझता हूं कि कैसा लगता है कि जब आप किसी से प्यार करते हैं, लेकिन परेशान होने की वजह से उससे फाइट करते हैं। मैं भी ऐसी सिचुएशन में रह चुका हूं और तुम्हारा यह भोला-भाला सा चेहरा देखकर मैं तुम्हें गले लगा लेना चाहता था।

रश्मि देसाई ने दी शहनाज को सलाह

bigg boss  contestant rashami desai strong player inside

जहां शहनाज सिद्धार्थ को पसंद करती हैं, वहीं रश्मि देसाई सिद्धार्थ की बड़ी प्रतिद्वंद्वी मानी जाती हैं। रश्मि देसाई शहनाज को सलाह दे रही हैं कि वह सिद्धार्थ के साथ प्यार और रिलेशनशिप के बजाय अपने गेम पर फोकस करे।

शहनाज गिल घर में अच्छा खेल रही हैं और इसे देखते हुए रश्मि ने उन्हें सलाह दी है कि वह किसी चीज से डिस्ट्रैक्ट ना हों और घरवालों के बिहेवियर से दुखी भी ना हों।

इसे जरूर पढ़ें:सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को हुआ प्यार, विकास गुप्ता ने किया ऐलान

सिद्धार्थ के साथ रिलेशनशिप पर रश्मि देसाई ने ये कहा

bigg boss  contestant shehnaaz gill likes sidharth shukla

इसके बाद रश्मि ने शहनाज को एक और सलाह दी। उन्होंने कहा, 'अगर तुम सिद्धार्थ को पसंद करती हो और उसे प्यार करती हो, जैसे कि मैं अरहान से प्यार करती हूं, तो तुम्हें शो खत्म होने के बाद इस पर सोचना चाहिए। मुझे तुम्हारी फिक्र है। अगर तुम्हें लाइफ में किसी तरह की प्रॉब्लम होगी तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा।'

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP