Bigg Boss 13: क्यों करना चाहती थीं शहनाज गिल आत्महत्या? पिता ने खोले कई राज

बिग बॉस 13 की सबसे क्यूट कंटेस्टेंट शहनाज गिल पर लग रहे हैं कई इल्जाम मगर, क्या आप जानते हैं कि इस शख्स की वजह से शहनाज करने जा रही थीं आत्महत्या। 

shehnaz  gill big boss   attempted  suicide

बिग बॉस 13 देश का सबसे लोकप्रिय रियालिटी शो बन चुका है। इस शो दर्शक जितना प्यार दे रहे हैं उतना प्यार किसी भी शो को आज से पहले नहीं दिया गया। यहां तक कि बिग बॉस का यह सीजन बाकी सारे सीजन से ज्यादा टीआरपी ला रहा है। वैसे तो इस शो में मौजूद सभी सदस्यों की अपनी खूबी है मगर इस शो में सबसे ज्यादा किसी को पसंद किया जा रहा है वह हैं शहनाज गिल। शहनाज गिल पंजाबी कैटरीना कैफ के नाम से चर्चित हैं। शहनाज पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं और अपनी कॉन्ट्रोवर्शियल लाइफ की वजह से भी लोग उन्हें पहचानते हैं। शहनाज घर की सबसे इंटरटेनिंग सदस्या हैं।

शहनाज गिल को केवल घर के ही लोग नहीं बल्कि घर से बाहर दर्शक भी खूब पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लोग भी शहनाज को बहुत पसंद कर रहे हैं। मगर, इस वक्त शहनाज से जुड़ी एक बात सभी जानना चाहते हैं। दरअसल, शहनाज गिल पर इसी सीजन की पूर्व सदस्या हिमांशी खुराना ने इल्जाम लगाया है कि उनका रिलेशनशिप शहनाज की वजह से टूट गया है।

इसे जरूर पढ़ें: शहनाज गिल के बारे में ये दिलचस्प बातें नहीं जानती होंगी आप

himanshi  khurana as reason behind  shehnaz gill  attempted suicide

गौरतलब है, शहनाज और हिमांशी खुराना में पुरानी दुश्मनी है। शो में दोनों जब साथ थे तो दोनों में ही नहीं पटती थी। शो से बाहर होने के बाद हिमांशी खुराना का 10 साल पुराना रिश्ता टूट गया। इस बात का जिम्मेदार हिमांशी ने शहनाज को ठहराया। वहीं शहनाज के पिता संतोख सिंह सुख ने स्पॉटबॉय को इंटरव्यू में कई ऐसी बातें बताईं जो इस बात का गलत साबित करती हैं कि शहनाज ने हिमांशी के खिलाफ कभी कोई गलत काम किया है।सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार में पागल हुईं शहनाज गिल, लेकिन पापा ने जताया रिश्ते पर ऐतराज

संतोख ने बताया, ‘हिमांश ने शहनाज पर जो भी इल्जाम लगाए हैं वह सभी गलत हैं। शहनाज ने हिमांशी के साथ नहीं बल्कि हिमांशी ने शहनाज के साथ गलत किया है। हिमांशी की वजह से मेरी बेटी को इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया। हिमांशी ने हमेशा कोशिश की कि शहनाज को काम न मिले। हिमांशी 15 साल से इंडस्ट्री में है और उसे उसके मंगेतर की मदद से इतना आगे बढ़ने में मदद मिली। जबकि शहनाज के लिए हिमांशी ने मुसीबतें ही पैदा की हैं। यहां तक कि हिमांशी की वजह से शहनाज डिप्रेशन में चली गई थी और आत्महत्या तक करने की कोशिश की थी।’

इसे जरूर पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल के लिए हुए इमोशनल, कहा, 'तुम्हें गले लगाना चाहता था'

shehnaz  gill attempted  suicide

ज्ञात हो कि शहनाज गिल और हिमांशी खुराना के बीच सोशल मीडिया पर काफी झगड़ा हुआ था। उसके बाद से ही दोनों के रिश्ते खराब हैं। शहनाज के पिता ने यह भी कहा, ‘ हिमांशी मेरी बेटी को वजह बता रही है उसके रिलेशनशिप के टूटी की जबकि खुद उसने क्या किया। बिग बॉस हाउस में उसे 4 हफ्ते ही हुए थे आसिम से मिले मगर उसने अपनी 10 साल पुरानी रिलेशनशिप आसिम के लिए तोड़ दी।’ ‘शर्म करो शहनाज’ हम नहीं गौहर खान कह रही हैं, जानें पूरा मामला

गौरतलब है, हिमांशी खुराना वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा बनी थीं। बिग बॉस हाउस में वह ज्यादा वक्त तो नहीं बिता पाईं मगर, वह जब तक रहीं उनका नाम आसिम से जोड़ा गया। आसिम ने इस बात को कबूल तक किया है कि वह हिमांशी से प्यार करते हैं।

बिग बॉस के फैमिली वीक में जब शेफाली जरीवाला के हसबैंड बिग बॉस हाउस के अंदर आए तो उन्होंने आसिम को बताया कि हिमांशी और उनके मंगेतर का ब्रेकअप हो चुका है। खैर, हिमांशी के ब्रेकअप का रीजन जो भी रहा हो मगर, शहनाज पर उनका यह इल्जाम उनके फैंन फॉलोविंग में जरा भी अंतर नहीं डाल सकता है।

वैसे इस पूरे मामले पर हिमांशी खुराना ने शहनाज की पिता को जवाब देते हुए कहा है, 'अगर मेरी वजह से आपकी बेटी ने आत्‍महत्‍या करने की कोशिश की है तो मुझे माफ कर दीजिए, मगर अपनी बेटी को भी समझाइए। खुद ही बखेड़ा खड़ा करके आप डिप्रेस हो जाओ और फिर दूसरों को इसकी वजह बताओ। यह सही नहीं। एक इंटरव्‍यू में शहनाज ने खुद ही कहा था कि कॉन्‍ट्रॉवर्सी के कारण उसे ज्‍यादा काम मिल रहा है। सोच समझ कर इंटरव्‍यू दीया करें।'

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP