Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार में पागल हुईं शहनाज गिल, लेकिन पापा ने जताया रिश्ते पर ऐतराज

बिग बॉस 13 में शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार में पूरी तरह पागल हो चुकी हैं, लेकिन उनके पापा को मंजूर नहीं है सिद्धार्थ के साथ रिश्ता।  

shehnaaz gill sidharth shukla relationship bigg boss main

'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की रिलेशनशिप इस समय में सुर्खियों में है। पहले के ऐपीसोड्स में दोनों के बीच में तकरार दिखाई देती थी। लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीता, शहजान और सिद्धार्थ एक-दूसरे को पसंद करने लगे और अब बिग बॉस के घर में इन दोनों के बीच रोमांस अपने चरम पर दिखाई दे रहा है। सिद्धार्थ शो में इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि वे शहनाज को पसंद करते हैं, वहीं शहनाज भी खुलेआम अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं। अब इन दोनों के प्यार में हर दिन नये ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो में वो कई बार कह चुकी हैं वो सिद्धार्थ से प्यार करती हैं। ताजा एपिसोड में शहनाज गिल सिद्धार्थ को अलग ही अंदाज में लिप किस करती नजर आईं। शहनाज की सिद्धार्थ के लिए ये दीवानगी देखकर आरती हैरान रह जाती हैं।

शहनाज सिद्धार्थ पर लुटा रही हैं प्यार

shehnaaz gill sidharth shukla love story

किचन एरिया के पास बैठकर शहनाज गिल ऐलान करती हैं, 'आज के बाद इसे टच नहीं करूंगी। मेरा किस करने का अब अलग तरीका है।' इसके बाद शहनाज ने स्टाइल मारते हुए होठों पर लिपस्टिक लगाई और हाथों से अपने लिपस्टिक के निशान सिद्धार्थ के होठों पर लगा दिए। इस पर आरती ने मजे लेते हुए कहा, 'लहू मुंह लग गया।'

इसे जरूर पढ़ें:Bigg Boss 13 Promo: सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को हुआ प्यार, विकास गुप्ता ने किया ऐलान

सिद्धार्थ को पसंद हैं शहनाज

View this post on Instagram

#Biggboss13 @colorstv Suit @kirensandhu_designer

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) onJan 14, 2020 at 12:34am PST

बिग बॉस के घर में शहनाज और सिद्धार्थ के लव सीक्वेंस सिडनाज के फैन्स को काफी एक्साइटिंग लग रहे हैं। एक सीन में शहनाज बाथरूम एरिया के पास बैठकर मेकअप करती नजर आती हैं। इस पर सिद्धार्थ कहते हैं कि 'मैं नहाने के लिए जा रहा हूं। जब मैं ना निकलूं , यहां से जाना नहीं।' इस पर शहनाज कहती हैं, 'नहाने जाने से पहले मुझे किस करके जा।' सिद्धार्थ शहनाज के हाथ पर किस करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई को लेकर कही ये बड़ी बात, देवोलीना के साथ दोस्ती में पड़ी दरार

सिद्धार्थ के प्यार में पागल हुई शहनाज

View this post on Instagram

❤️❤️ #biggboss13

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) onJan 10, 2020 at 12:54am PST

शहनाज शरारती अंदाज में सिद्धार्थ शुक्ला से उनके लिप्स पर किस करने लिए कहती हैं। सिद्धार्थ इस पर जवाब देते हैं, 'मेरी मम्मी बाहर देख रही हैं। वो गांव में पैदा हुई हैं और उन्हें ये देखना अच्छा नहीं लगेगा।' इस पर शहनाज कहती हैं, 'मेरी मां भी गांव में पैदा हुई हैं।' इस पर सिद्धार्थ शहनाज को समझाते हैं, 'तेरी मां फॉरवर्ड हो गई है, लेकिन मेरी मां को ये चीज सही नहीं लगेगी। मां के सामने ऐसा करते नहीं हैं।'

सलमान खान दे चुके हैं सिद्धार्थ को शहनाज से सतर्क रहने की सलाह

View this post on Instagram

Promotions chalu! #Dabangg3 @skfilmsofficial

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) onDec 6, 2019 at 5:29am PST

शहनाज सिद्धार्थ से दिलोजान से प्यार करने लगी हैं और सिद्धार्थ के साथ उनकी कैमिस्ट्री देखकर लग रहा है कि वह उनके लिए पजेसिव होती जा रही हैं। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला को सलाह दी थी कि उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि शहनाज गिल उनके प्यार में पड़ चुकी हैं। सलमान की यह बात सुनकर सिद्धार्थ ने कहा कि उन्हें भी कुछ ऐसा ही लग रहा है।

शहनाज सिद्धार्थ का दिल जीतने के लिए उन्हें तरह-तरह से रिझा रही हैं। एक हालिया एपीसोड में सिद्धार्थ बेड पर लेटे दिखाई देते हैं, तभी शहनाज उनके पास आती हैं और उनसे अपने प्यार का इजहार करती हैं। शहनाज सिद्धार्थ के माथे पर कई बार किस देती हैं। यही नहीं, बाथरूम एरिया के पास जाकर वो सिद्धार्थ को बाहों में लेने लगती हैं।

'तू मेरे बिना रह नहीं पाएगा'

शहनाज सिद्धार्थ से कहती हैं कि

'अब मुझे हर्ट नहीं करेगा ना। मेरा हाल पूछेगा ना। जब मैं चाय मांगूं, तो किस करके देना है। एक महीना रह गया है, अब मुझे और ज्यादा प्यार करना है। मैं तुझे इतना प्यार करूंगी कि बाहर जाने के बाद तू मेरे बगैर रह नहीं पाएगा। तू अपनी मम्मी से पूछेगा कि सना कहा है और फिर मुझे तेरे लिए आना पड़े।'

शहनाज की बात सुन सिद्धार्थ उनकी हां में हां मिलाते नजर आते हैं, 'एकदम सही जा रही है तू।' इस दौरान शहनाज सिद्धार्थ को एक बार फिर थप्पड़ मारती हुई दिखीं।

सिद्धार्थ को चप्पल से मारती हुई भी नजर आईं थीं

पहले के एपीसोड्स में शहनाज-सिद्धार्थ की लड़ाई दिखाई गई थी। इस दौरान जब सिद्धार्थ ने उन्हें इग्नोर किया तो शहनाज ने ना सिर्फ सिद्धार्थ से माफी मांगी थी, बल्कि उन्हें मनाने के लिए हर संभव कोशिश की और आखिरकार सिद्धार्थ की नाराजगी दूर हो गई। इसके बाद से शहनाज सिद्धार्थ पर अपना हक जताती नजर आ रही हैं। सिद्धार्थ जब आरती के पास जाकर वक्त गुजारते हैं तो शहनाज उन्हें आरती से अलग कर देती हैं। इस दौरान सिद्धार्थ लगातार शहनाज को छेड़ते नजर आते हैं और शहनाज बार-बार सिद्धार्थ को चप्पल से मारती नजर आती हैं।

शहनाज के पिता को मंजूर नहीं है सिद्धार्थ-शहनाज का प्यार

हाल ही में शहनाज के पिता ने बयान दिया था कि अगर शहनाज-सिद्धार्थ की रिलेशनशिप आगे बढ़ती है तो उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है, लेकिन बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में उनके पिता बिग बॉस के घर में एंट्री लेते हैं और अपनी बेटी से कहते हैं, 'मेरी कसम खाकर कि सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिश्ता आगे नहीं बढ़ाना है। अगर इस घर में कोई तेरा सबसे बड़ा दुश्मन है तो वह है पारस छाबड़ा। पारस ने ही शहनाज और माहिरा के बीच में झगड़ा कराया है।'

आने वाले एपीसोड्स में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज के प्यार में कौन से नए ट्विस्ट आएंगे, यह जानने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड रहेंगे।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP