बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट और पंजाबी सिंगर हिमानी खुराना भले ही शहनाज गिल को अब अपना दोस्त बताने लगी हैं, लेकिन अब भी पंजाब की कैटरीना द्वारा दिए दर्द उसके दिल में कहीं न कहीं छिपे हुए है। तभी वह शहनाज की बात करती हुई नजर आ ही जाती हैं। हाल ही में जब शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को परेशान किया था, तब हिमांशी खुराना ने भी बोला था कि इस तरह का व्यवहार उनके साथ भी हुआ है। लेकिन अब हिमांशी ने एक और बात का खुलासा किया है कि शहनाज ने उसकी लव लाइफ को पूरी तरह से बर्बाद किया था।
जी हां कंटेस्टेंट्स के कुछ पक्षों को चुनने और दिखाने के लिए चैनल को दोषी ठहराते हुए, हिमांशी ने एक इंटरव्यू में स्पॉटबॉय को बताया, ''कलर्स ने मुझे शहनाज़ को धक्का देते हुए दिखाया। लेकिन उन्होंने यह नहीं दिखाया कि मैंने उसे धक्का क्यों दिया। मुझे किनारे कर दिया गया। उसने मुझे गालियां दीं और मुझे उकसाया। और वह भी नहीं दिखाया गया था। इसलिए, मैंने उसे धक्का देने के बाद, यह इस तरह से आया जैसे कि मैं खलनायक था और शहनाज़ निर्दोष थी। और यहां तक कि सलमान सर भी मेरे वर्जन पर विश्वास करने को तैयार नहीं थे। वास्तव में, उसने मुझे सुना भी नहीं था। उन्होंने कहा कि वह कहानी के मेरे पक्ष को नहीं सुनना चाहते हैं। और, यह अनुचित था। शहनाज़ ने मुझे घर के अंदर बहुत परेशान किया।''
इसे जरूर पढ़ें:Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल के लिए हुए इमोशनल, कहा, 'तुम्हें गले लगाना चाहता था'
हिमांशी ने शहनाज के साथ अपने पिछले झगड़े के बारे में भी खुलकर बात की। उसने कहा कि कैसे शहनाज ने बीबी से पहले मेरी लव लाइफ को बर्बाद कर दिया था, ''मेरे बॉयफ्रेंड का भाई एक मजेेदार व्यक्ति है। और शहनाज ने उनका ब्रेनवॉश किया। उसने मेरी बॉयफ्रेंड के बड़े भाई से मेरे बारे में कई झूठ बोले हैं। भैया ने मेरे बॉयफ्रेंड से इन सब पर चर्चा की। इसने विर्क के साथ मेरे न खत्म होने वाली इक्वेशन को बिगाड़ दिया। और मैं आपको यह भी बता दूं कि इसने दोनों भाइयों के बीच दरार पैदा कर दी।''
''मेरा एक बॉयफ्रेंड है और उसका सरनेम विर्क है। मुझे लगता है कि हमारी एक तस्वीर के कारण ऐसा हुआ- उसने एक दूल्हे के रूप में कपड़े पहने और मैंने लहंगा पहना हुआ था जो वायरल हो गया। मैंने स्पष्ट किया, लेकिन आप जानते हैं कि यह सोशल मीडिया पर कैसा दिखा- सकारात्मक चीजों की तुलना में नकारात्मक चीजें लोगों को ज्यादा प्रभावित करती है,'' हिमांशी ने कहा।
हिमांशी ने यह भी बताया कि ''क्या सिद्धार्थ शुक्ला ने असीम रियाज़ को मार दिया और लड़ाई के दौरान उनकी त्वचा छील दी और वह भाग प्रसारित नहीं हुआ, हिमांशी ने पुष्टि की और कहा, ''यह तब शुरू हुआ जब रश्मि देसाई ने एक दिन व्यक्त किया कि वह अस्वस्थ होने के बाद खाना नहीं बना सकती थीं। सिद्धार्थ ने कहा, 'लेकिन लड़ाई के वक़्त तो कभी बीमार नहीं होती?'
इसे जरूर पढ़ें:Bigg Boss 13: सलमान खान का अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ क्यों नहीं चल पाया रिश्ता, खुद उन्हीं से जानिए
इतना ही हिमांशी खुराना ने यह भी बताया हैं कि बिग बॉस 13 के घर में शहनाज गिल ने उनका जीना हराम कर दिया। जिसकी कारण उनको बिग बॉस के घर में काफी दिक्कतें आई थीं। ये सभी बातें टीवी पर नहीं दिखाई गई हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों