बिग बॉस सीजन 13 की लेटेस्ट अपडेट के बारे में बात करें तो घर के सभी सदस्यों को केवल एक ही सदस्य से मसला है। वह हैं सिद्धार्थ शुक्ला। किसी को सिद्धार्थ शुक्ला अच्छे लगते हैं तो किसी को वह बुरे लगते हैं। इतना ही नहीं किसी को उनसे प्यार है तो किसी को उनसे नफरत। मगर, घर में एक सदस्य ऐसा भी है जो डे-1 से सिद्धार्थ शुक्ला के साथ है। उनका नाम है आरती सिंह। आरती सिंह हमेशा से ही सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बिग बॉस हाउस में नजर आई हैं। कई बार आरती सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच बहस भी हुई मगर, इस बहस में आरती सिंह ने हमेशा ही सिद्धार्थ की ही सुनी। बीते एपिसोड में तो आरती सिंह ने सिद्धार्थ शुक्ला के उनका साथ न देने की वजह से काफी बड़ा बखेड़ा भी खड़ा कर दिया। आरती की बहुत सारी बातें इस ओर इशारा करती हैं कि वह सिद्धार्थ शुक्ला से एक तरफ मोहब्बत तो नहीं करने लगी हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि आरती सिंह की कौन-कौन सी बातें इस ओर इशारा करती है कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला से एक तरफा प्यार है।
इसे जरूर पढ़े: रश्मि देसाई-सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हुआ रोमांस, देखें वीडियो
लड़ाई के बाद भी सिद्धार्थ का साथ देना
बेशक आरती सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला जब से बिग बॉस हाउस में आए हैं दोनों में ही बहुत अच्छा बॉन्ड नजर आ रहा है। मगर, आरती सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच कई बार टास्क के दौरान बहस हो चुकी है। सिद्धार्थ सबके सामने आरती को कई बार डांट चुके हैं। आरती को यह बात बुरी भी लगी है और वह सिद्धार्थ से इस बात को बोल भी चुकी हैं। मगर, हर बार आरती सिंह इतना कुछ होने के बाद भी सिद्धार्थ के साथ ही रहती थीं। यहां तक की आरती सिंह और रश्मि देसाई की बहुत अच्छी दोस्ती थी। मगर, बिग बॉस हाउस में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई की वजह से वह भी रश्मि के एंटी हो गईं। यह बात साबित करती हैं कि आरती हर तरह से सिद्धार्थ के साथ हैं।सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई के साथ लव-हेट रिलेशनशिप के साथ जानें उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें
इसे जरूर पढ़े: क्या सच में सिद्धार्थ शुक्ला हुए घर से बेघर?
हमेशा सिद्धार्थ की तारीफ करना
आरती सिंह ने इतने दिनों में यह तो साबित कर ही दिया है कि वह हर हाल में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ हैं मगर, इसके साथ ही आरती सिंह अपने दोस्त को अच्छा साबित करने के चक्कर में सभी से उनकी तारीफ करती रहती हैं। आरती सिंह कभी रश्मि देसाई को तो कभी देवोलीना को यही बताती रहती हैं कि सिद्धार्थ उनके बारे में काभी कुछ गलत नहीं बोलते हैं। देखा जाए तो सिद्धार्थ वाकई किसी की गॉसिप नहीं करते हैं लेकिन आरती सिंह बिग बॉस हाउस के अंदर सिद्धार्थ शुक्ला को अच्छा साबित करने की हर संभव कोशिश में लगी हुई हैं।बिग बॉस हाउस में इन 6 लोगों के बीच हुई नई-नई दुश्मनी, जानें क्या है वजह
सिद्धार्थ को हर टास्क में सपोर्ट करना
सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा, जब से बिग बॉस शुरू हुआ है तब से यही दो टीमें हैं। हालाकि जब से बिग बॉस सीजन 13 अपने दूसरे पड़ाव पर पहुंचा है तब से आरती सिंह ने अकेले गेम खेलने प्लान किया हुआ है। मगर, शुरुआत से ही आरती सिद्धार्थ की टीम का हिस्सा रही हैं। आरती सिंह अब भले ही अकेले खेलने का दावा करती हों मगर, हर टास्क में वह सिद्धार्थ को जिताने की कोशिश करती रहती हैं।आरती सिंह के भाई कृष्णा अभिषेक का सिद्धार्थ शुक्ला पर फूटा गुस्सा
सिद्धार्थ के लिए फाइट करना
बिग बॉस हाउस के अंदर सिद्धार्थ शुक्ला की किसी से भी लड़ाई हो रही हो, आरती शुक्ला बीच में आ जाती हैं और जो भी आदमी सिद्धार्थ शुक्ला से लड़ाई कर रहा होता है उसके सपोर्टर से वह लड़ना शुरू कर देती हैं। इतना ही नहीं आरती सिंह ने अपने ही टीम के सदस्यों यानि आसिम और शहनाज से भी लड़ाई कर ली थी। घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री बन कर आए विशाल आदित्य सिंह ने तो आरती को ‘नारायण’ तक कह डाला। ऐसा कहा जा सकता है कि सिद्धार्थ से कोई लड़ता है तो उनका साथ देने के लिए आरती पहले ही कूद पड़ती हैं। शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर कहीं ये बड़ी बात, आप भी जानें
सिद्धार्थ से अटेंशन मिलने की चाहत
नॉमिनेशन के एक टास्क में जब पारस ने आरती सिंह के अंडरगार्मेंट्स को लेकर सवाल उठाए तो आरती सिंह उससे अकेले ही लड़ती रहीं। उनके बचाव में कोई भी नहीं उतरा यहां तक की सिद्धार्थ शुक्ला भी नहीं आए। यह बात आरती को बहुत बुरी लगी और इस बात के लिए वह काफी रोईं। सिद्धार्थ शुक्ला से आरती ने कह तक दिया कि वह केवल उनकी वजह से ही उन लोगों से भी बात करती हैं जिनको सिद्धार्थ प्यार करते हैं। यह बात कह कर उनका इशारा शहनाज गिल की ओर था। जब कि ऐसा नहीं हैं कि सिद्धार्थ ने आरती के पक्ष में कभी कुछ बोला नहीं। सिद्धार्थ ने आरती के लिए सिद्धार्थ डे से लड़ाई की थी। हर टास्क में सिद्धार्थ ने आरती को हमेशा सबसे आगे रखा यहां तक की घर की पहली कैप्टन भी आरती को ही बनाया गया। मगर, आरती की प्रॉब्लम है कि उन्हें जब भी सिद्धार्थ शुक्ला का अटेंशन नहीं मिलता है वह मायूस हो जाती हैं।
इस तरह कहा जा सकता है कि आरती को सिद्धार्थ शुक्ला से वन साइडेड लव हो सकता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों