बिग बॉस सीजन 13 को दूसरे पड़ाव पर पहुंचे लगभग दो हफ्ते बीतने वाले हैं। इन 2 हफ्तों में घर के अंदर के पूरे डायनमिक्स ही बदल गए हैं। 2 पुराने कंटेस्टेंट्स रश्मि देसाई और देवोलीना घर से बेघर होने के बाद एक बार फिर से घर में प्रवेश कर चुकी हैं वहीं घर में 6 नए सदस्यों की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी उनमें से 1 तेहसीन पूनावाला बीते हफ्ते एलिमिनेट हो चुके हैं वहीं घर में नए दोस्त और नए दुश्मन भी बन रहे हैं। जी हां, घर में पहले से ही 2 ग्रुप थे। घर में आए नए सदस्य भी आते ही इन दो ग्रुपों में बट गए। दोनों ही ग्रुप में बराबरी की टक्कर चल रही है। मगर, इन सबके बीच घर में नए दुश्मन भी बन रहे हैं। दुश्मनी भी उन लोगों के बीच हो रही है जो पहले कभी दोस्त थे। तो चलि हम आपको बताते हैं कि वो कौन से लोग हैं जो घर में घुसते वक्त तो अच्छे दोस्त थे मगर अब उनके बीच बात नहीं बन रही है।
इसे जरूर पढ़ें: क्या सच में सिद्धार्थ शुक्ला हुए घर से बेघर?
सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज
अगर बिग बॉस सीजन 13 में फ्रेंडशिप के बारे में कभी बात की जाएगी तो उसमें सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज का नाम सबसे पहले आएगा। शो के अंदर दोनों के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग नजर आ रही है। मगर, जब से शो अपने दूसरे पड़ाव पर पहुंचा है और ट्रक में सामान लोड करने वाला टास्क हुआ है तब से आसिम और सिद्धार्थ की दोस्ती ऑन और ऑफ चल रही है। दोनों के बीच आपसी मतभेद इस बात को लेकर हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला अपने आगे किसी की नहीं सुनते हैं। उन्हें अगर कोई बात बुरी लग जाती है तो वह बहुत ही हार्ष होकर सामने वाले से बात करते हैं। राक्षस की गुफा वाले टास्क में भी सिद्धार्थ और आसिम के बीच में काफी मतभेद नजर आए। कई बार आपसी बातचीत में भी आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला को आपस में बहस करते हुए देखा गया। इस तरह कहा जा सकता है कि यह दोनों ही दोस्त से दुश्मन बनने की राह पर निकल पड़े हैं।
इसे जरूर पढ़ें: 36 की उम्र में इन 2 योगासन के बल खुद को फिट रखती हैं ‘कांटा लगा गर्ल’
रश्मि देसाई और शेफाली जरीवाला
रश्मि देसाई बिग बॉस सीजन 13 का शुरुआत से हिस्सा रहीं। मगर, जब पहला फिनाले हुआ तब उन्हें घर से बेघर कर दिया गया था। मगर, 4 दिन बाद ही उनकी घर में दोबारा वापसी हुई। जब घर में रश्मि की वापसी हुई उससे पहले घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में शेफाली जरीवाला पहुंच चुकी थीं। ऐसे में जब रश्मि देसाई वापिस घर में आईं तो शेफाली ने उनसे बात तक नहीं की।रश्मि देसाई के बारे में ये अनसुनी बातें नहीं जानती होंगी आप
रश्मि देसाई खुद ही शेफाली के पास बात करने गईं तो शेफाली ने कहा कि उनका गला खराब है और वह बात नहीं कर सकती हैं। इसके बाद से ही दोनों में कोई बातचीत नहीं है। जबकि शेफाली और रश्मी दोनों ही घर के बाहर एक दूसरे की अच्छी दोस्त रह चुकी हैं। ऐसे में दोनों को एक दूसरे से घर के अंदर बात न करता देख हैरानी हो रही है।प्यार या टकरार, आखिर क्या खिचड़ी पक रही है सिद्धार्थ और रश्मि के बीच
पारस छाबड़ा और आरती सिंह
बिग बॉस हाउस 13 में इस बार घर में मौजूद कंटेस्टेंट 2 ग्रुप्स में बट चुके हैं। एक ग्रुप पारस छाबड़ा का है और दूसरा ग्रुप सिद्धार्थ शुक्ला का है। जब शो की शुरुआत हुई थी तब ऐसा कुछ भी नहीं था। घर में सभी एक दूसरे से बातचीत करते थे और एक दूसरे के साथ टास्क में भी खुश नजर आते थे। इतना ही नहीं सभी को उनके बेड पार्टनर्स दिए गए थे। इस दौरान पारस छाबड़ा और आरती सिंह को एक ही बेड शेयर करने को दिया गया था।सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई के साथ लव-हेट रिलेशनशिप के साथ जानें उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें
तब आरती का कहना था कि पारस में उन्हें उनका भाई नजर आता है। दोनों ही एक दूसरे के अच्छे दोस्त भी थे। मगर, जैसे ही घर के सदस्य दो ग्रुप में बटें तब से आरती और पारस की दोस्ती में दरार आ गई। यहां तक की पारस और आरती अब केवल झगड़ा करते हुए ही नजर आते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों