Bigg Boss 13 Inside News: शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर कहीं ये बड़ी बात, आप भी जानें

शेफाली जरीवाले के पति पराग त्यागी ने सिद्धार्थ शुक्ला और उनके रिलेशनशिप के बारे में कई राज खोले। 

Parag Tyagi Opens Big Secret About Siddharth Shukla

बिग बॉस सीजन 13 अपने दूसरे पड़ाव पर पहुंच चुका है। पहली बार बिग बॉस सीजन 13 में 2 बार फिनाले किया जाएगा। पहला फिनाले हो चुका है। जिसमें घर के 3 सदस्यों को एलिमिनेट किया गया था। इसके साथ ही घर में 6 नए सदस्यों की एंट्री हुई थी। आपको बता दें कि इन 6 सदस्यों में से एक थीं शेफाली जरीवाला। जी हां, शेफाली जरीवाला वहीं हैं जो ‘काटा लगा’ सॉन्ग के रीमेक से लाइमलाइट में आई थीं। शेफाली जरीवाला घर के सुपर स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला की गर्लफ्रेंड भी रह चुकी हैं। मगर, शेफाली अब शादीशुदा है और उनके पति पराग त्यागी ने उनके बिग बॉस हाउस के अंदर जाने के बाद मीडिया को काफी कुछ शेफाली की पास्ट रिलेशनशिप के बारे में बताया और सिद्धार्थ शुक्ला के कई राज खोले हैं।

इससे जरूर पढ़ें: Bigg Boss Season 13 Breaking News: न एलिमिनेट और न घर से बेघर होंगे सिद्धार्थ शुक्ला, जानें सच

Shefali Jariwala Husband Parag Tyagi love story

पराग ने स्पॉट बॉय को दिए एक इंटरव्यू में बताया, ‘लोग सोच रहे होंगे कि शेफाली और सिद्धार्थ के रिलेशनशिप के बारे में मुझे कुछ पता नहीं होगा और शेफाली के बिग बॉस हाउस के अंदर किए गए कनफेशन के बाद मुझे झटका लगा होगा। तो मैं आपको बता दूं कि ऐसा कुछ भी नहीं है। शेफाली और मेरे बीच कोई बात नहीं छुपी है। शेफाली ने यह बात मुझे बिग बॉस हाउस में जाने से पहले नहीं बताई बल्कि यह बात मुझे पहले से पता थी।’ ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला की Bigg Boss House में धमाकेदार एंट्री, देखें वीडियो

इतना ही नहीं पराग त्यागी ने इस सिद्धार्थ के बारे में भी बात की और कहा, ‘सिद्धार्थ को मैं अच्छी तरह से जानता हूं। शेफाली और सिद्धार्थ का अफेयर था। दोनों ने एक दूसरे को डेट किया मगर, ऐसा बहुत कम समय के लिए हुआ था।’ये 5 कंटेस्‍टेंट हैं बिग बॉस फैंस के फेवरेट

इससे जरूर पढ़ें: Bigg Boss Season 13 Shocking News: क्या सच में सिद्धार्थ शुक्ला हुए घर से बेघर, देखें वीडियो

Shefali Jariwala Husband Parag Tyagi pics

जब पराग त्यागी से शेफाली और सिद्धार्थ के रिश्ते को लेकर सिक्योरिटी की बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘शेफाली बहुत ज्यादा वोकल हैं। वह बातों को छुपाने में यकीन नहीं रखतीं। मुझे उन पर पूरा भरोसा है। यह बात तो मैने कभी सोची भी नहीं थी कि सिद्धार्थ और शेफाली एक छत के नीचे हैं तो मुझे उनको लेकर इनसिक्योरिटी फील करनी चाहिए। शेफाली और मेरा रिश्ता बहुत ही मजबूत है। हम दोनों ही एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं।’

गौरतलब है कि पराग त्यागी और शेफाली जरीवाला की शादी वर्ष 2014 में हुई थी। पराग ने कहा, ‘मुझे पहले लग रहा था कि शेफाली बिग बॉस हाउस के अंदर कैसे रहेंगी। मगर, उनका अच्छा परफॉर्म करते देख मैं खुश हूं। मगर, जिस रात वह बिग बॉस हाउस के अंदर गई थीं मैं सो नहीं पाया था। मुझे हर पल शेफाली की याद आ रही है। और मैं चाहता हूं कि वो खूब अच्छे से खेलें और जी कर आएं।’

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP