बिग बॉस सीजन 13 में ही बार घर में सेलिब्रिटीज का मेला लगा हुआ है। इन सेब्रिटीज में से एक हैं टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह। आरती सिंह डे फर्स्ट से बिग बॉस हाउस में हैं और बहुत अच्छा खेल खेल रही हैं। इतना ही नहीं आरती सिंह बिग बॉस सीजन 13 की पहली कैप्टन भी हैं। मगर इन सबके बावजूद आरती सिंह को उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली है। दर्शकों की मानें तो आरती सिंह घर में मौजूद सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला की शैडो बन कर रह गई हैं। दर्शकों के साथ-साथ आरती सिंह के घर वालों का भी यही कहना है। Herzindagi.Com को दिए इंटरव्यू आरती सिंह के भाई कृष्णा अभिषेक और उनकी वाइफ एवं एक्ट्रेस कशमीरा शाह काभी यही कहना है।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss House Secrets: घर से बेघर होने के बाद शेफाली बग्गा ने किए 5 बड़े खुलासे
जब हमने आरती सिंह के भाई कृष्णा अभिषेक जो कि कॉमीडी वर्ल्ड के बादशाह भी कहलाए जाते हैं, उनसे उनकी बहन आरती के बिग बॉस हाउस में परफॉर्मेंस के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मैं बिजी होने के कारण बिग बॉस बहुत नहीं देख पाता हूं मगर कशमीरा बिग बॉस की फैन है। वह खुद भी बिग बॉस हाउस में रह चुकी हैं इसलिए उन्हें बहुत इंट्रेस्ट भी है। मगर, मैं जहां भी जाता हूं लोग यही कहते हैं कि आरती बहुत अच्छा गेम खेल रही हैं। मैंने भी जितना शो देखा उसमें वह मुझे अच्छा खेलते हुए ही नजर आई हैं।’आप देखते ही रह जाएंगे बिग बॉस हाउस के लग्जीरियस ‘captain room’ की तस्वीरें
मगर, जब हमने आरती सिंह के भाई कृष्णा अभिषेक से यह पूछना चाहा कि आरती सबसे ज्यादा सिद्धार्थ शुक्ला की सुनती हैं और उनके मुताबिक ही चलती है मगर, सिद्धार्थ शुक्ला आरती के साथ बहुत अच्छा व्यवहार नहीं करते। इस पर कृष्णा अभिषेक का गुस्सा फूट पड़ा।
इसे जरूर पढ़ें: 36 की उम्र में इन 2 योगासन के बल खुद को फिट रखती हैं ‘कांटा लगा गर्ल’
आरती सिंह के भाई कृष्णा अभिषेक ने कहा, ‘सिद्धार्थ शुक्ला बेशक अपना गेम खेल रहे हों मगर, घर में मौजूद औरतों से उन्हें बात करने की तमीज नहीं हैं। यहां तक कि सिद्धार्थ शुक्ला और आरती के बीच हमें लगा था कि अच्छी दोस्ती हो सकती है मगर, सिद्धार्थ आरती के साथ भी अच्छा व्यवाहर नहीं करते हैं। यह देख कर मुझे बुरा लगता है।’ कृष्णा अभिषेक ही नहीं आरती सिंह की भाभी कशमीरा शाह ने भी कहा, ‘आरती मेरी फेवरेट कंटेस्टेंट है। वो बहुत अच्छा खेल रही हैं मगर, उन्हें टीम से बाहर निकलना होगा। आरती को समझना होगा कि जब बिग बॉस का फिनाले होगा तो कोई एक टीम बिग बॉस नहीं जीतेगी बल्कि एक आदमी यह शो जीतेगा। तो उन्हें केवल अपने लिए ही खेलना चाहिए। अगर मुझे एक बार बिग बॉस हाउस के अंदर जाने का मौका मिल जाए तो मैं तो आरती को यही समझाउंगी।’Google बता रहा है Paras Chhabra और Asim Riaz हैं Bigg Boss 13 Winner, देखें तस्वीरें
जब आरती सिंह के भाई कृष्णा अभिषेक से पूछा गया कि क्या वह बिग बॉस हाउस के अंदर जाना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत ही गुस्से वाला आदमी हूं। मैं अंदर नहीं रह पाउंगा। मैं इस बारे में सोचता भी नहीं हूं कि मैं कभी बिग बॉस में जाउंग। मेंरा तो बस शो करके ही काम ठीक चल रहा है। मैं अपने घर वालों के साथ ही ज्यादा देर रह कर इरिटेट हो जाता हूं तो फिर बिग बॉस हाउस के अंदर अंजान लोगों के साथ रहना तो मेरे लिए और भी मुश्किल है।’ न एलिमिनेट और न घर से बेघर होंगे सिद्धार्थ शुक्ला, जानें सच
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों