herzindagi
shefali bagga wikipedia

Bigg Boss House Secrets: घर से बेघर होने के बाद शेफाली बग्गा ने किए 5 बड़े खुलासे

बिग बॉस के घर से आउट होने के बाद शेफाली बग्गा ने 5 ऐसी बातें बताईं जिनके बारे आप सोच भी नहीं सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2019-11-08, 16:00 IST

बिग बॉस सीजन 13 अपने पहले फिनाले के साथ ही आगे बढ़ चुका है। पहले फिनाले में घर से बेघर हुए 3 सदस्य देवोलीना, रश्मि और शेफाली बग्गा में से देवोलीना और रश्मि को बिग बॉस ने दूसरी बार मौका भी दिया है। मगर, शेफाली शो से आउट हो चुकी हैं। शो से आउट होने के बाद शेफाली ने Herzindagi.com को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में 5 बड़े खुलासे किए हैं। शेफाली बग्गा ने घर से बेघर होने के बाद कुछ ऐसी बातें बताई जिनको सुनने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि शेफाली बग्गा ने क्या कहा। 

इसे जरूर पढ़ें: आरती सिंह के भाई कृष्णा अभिषेक का सिद्धार्थ शुक्ला पर फूटा गुस्सा

shefali bagga husband

किसको मानती है स्ट्रॉन्ग  

शेफाली से जब यह सवाल किया गया तो हमे लगा कि वह पारस का नाम लेंगी मगर, शेफाली ने घर के अंदर मौजूद सदस्यों में से सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग सिद्धार्थ शुक्ला को बताया। शेफाली ने कहा, ‘सिद्धार्थ शुक्ला और मेरे बीच बहुत सारे मुद्दों पर बहस और लड़ाई हुई है मगर, सच्चाई यह है कि वह घर में सबसे अच्छा खेल खेल रहे हैं और बहुत ही स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी भी हैं। सिद्धार्थ में बहुत अच्छे दोस्त तो कभी नहीं बन सकते मगर, मैं उनको समझना जरूर चाहुंगी।’ Google बता रहा है Paras Chhabra और Asim Riaz हैं Bigg Boss 13 Winner, देखें तस्वीरें

इसे जरूर पढ़ें: 36 की उम्र में इन 2 योगासन के बल खुद को फिट रखती हैं ‘कांटा लगा गर्ल’

Bigg Boss  Contestants Shefali Bagga Elimination

किससे बनाएंगी कनेक्शन

शेफाली बग्गा जब बिग बॉस हाउस के अंदर थीं तब उनका कनेक्शन घर में केवल एक ही सदस्य के साथ बना था। वह थे सिद्धार्थ डे। दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग थी और टास्क में भी दोनों साथ ही रहते थे। मगर, घर से बेघर होने के बाद जब शेफाली बग्गा से जब पूछा गया कि वह किससे कनेक्शन बना कर रखना चाहती हैं तो उन्होंने कहा, ‘टास्क के दौरान मेंरी सबसे ज्यादा लड़ाई आसिम से हुई है। मगर वह एक स्ट्रॉन्ग प्लेयर हैं और अगर मुझे मौका मिला तो घर से बाहर मैं आसिम रियाज से कनेक्शन बना कर रखना चाहूंगी। आसिम बहुत जल्दी टास्क में एग्रेसिव हो जाते थे। बहुत जल्दी हार भी मान जाते थे। मगर अब वह बहुत स्ट्रॉन्ग नजर आ रहे हैं।’ क्या सच में सिद्धार्थ शुक्ला हुए घर से बेघर, देखें वीडियो

More For You

कौन बनेगा शो का विनर 

बिग बॉस हाउस में एंटर करने के बाद से ही शेफाली का सबसे पहला कनेक्शन पारस के साथ बना था। शेफाली बग्गा की दोस्ती पारस से हुई थी हालाकि पारस छाबड़ा शुरू से ही माहिरा शर्मा और शहनाज गिल की ओर थे। ऐसे में सिद्धार्थ डे से शेफाली ने कनेक्शन बनाया था। मगर, जब घर में मौजूद सदस्यों की दो टीमें बनी तो शेफाली हमेशा से ही पारस की टीम का हिस्सा थीं। मगर, शेफाली से जब पूछा गया कि इस सीजन का विनर कौन होगा तब उन्होंने जवाब दिया, ‘ सिद्धार्थ शुक्ला सबसे स्ट्रॉन्ग हैं इसके बाद शहनाज भी बहुत अच्छा खेल खेल रही हैं और आखिर में पारस छाबड़ा।’ रश्मि और देवोलीना की वापसी से मचेगा हंगामा, ये टीवी बहुएं लगाएंगी नया तड़का

 

बिग बॉस हाउस का ब्यूटी पार्लर 

वीकेंड के वार में हर बार जब आप सदस्यों को देखते हैं तो लगता है कि सब कितना सजे धजे हैं। ऐसे में दर्शकों के मन में ख्याल तो आता ही है कि क्या बिग बॉस हाउस के अंदर ब्यूटी पार्लर है। यह सवाल जब हमने शेफाली बग्गा से किया तो उन्होंने कहा, ‘बिग बॉस हाउस के अंदर ब्यूटी पार्लर नहीं है केवल ब्यूटीज हैं। सभी अपना मेकअप खुद करते हैं और सभी इसमें बहुत एक्सपर्ट होते हैं।’ बिग बॉस-13 के फैंन हैं तो घर के 5 सबसे महंगे कंटेस्‍टेंट के बारे में जान लें

shefali bagga salary

किससे कभी नहीं करेंगी दोस्ती 

शेफाली बग्गा की घर के लगभग सभी सदस्यों से लड़ाई हुई है। मगर सबसे बड़ा दुश्मन उनका घर में अगर कोई था तो वह थी आरती सिंह। आरती सिंह को शेफाली बग्गा बिलकुल भी पसंद नहीं करती थीं और हर टास्क में शेफाली का टारगेट भी आरती होती थीं। शेफाली और आरती की लड़ाई पहले टास्क से ही शुरू हो गई थी। शेफाली ने इस जब पूछा गया कि वह आरती से कभी दोस्ती कर पाएंगी तो उन्होंने कहा, ‘आरती को मैंने पहले टास्क के बाद काफी कुछ समझाया था मगर, वह नहीं समझीं और मेरे साथ उन्होंने लड़ना झगड़ना शुरू कर दिया। ऐसे में न तो मैं कभी उनके लिए वोट करना चाहूंगी न ही बात करना पसंद करूंगी। ’

 

तो ये थे घर से बेघर हुईं शेफाली बग्गा के 5 बड़े खुलासे। आप बताएं कि शेफाली की इन बातों को जान कर क्या आप भी हैरान हैं? 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।