बिग बॉस सीजन 13 का ग्रैंड फिनाले चल रहा है और सभी लोग कयास लगाने में जुटे हुए हैं कि कौन बिग बॉस 13 का विनर होगा। मीडिया पोल्स और बिग बॉस फैन पेजेस पर गौर किया जाए तो इस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस की ट्रॉफी जीतेंगे। वहीं आसिम रियाज फस्ट रनरअप रहेंगे और शहनाज गिल सेकेंड रनरअप होंगी। फिलहाल अभी भी बिग बॉस 13 के विनर की ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई हैं। हालाकि कुछ दिन पहले गूगल सर्च से कुछ और ही तस्वीर समाने आ रही थी। गुगल सर्च के मुताबिक आसिम या पारस में से कोई बिग बॉस 13 का विनर होगा मगर अब पोल्स बता रहे हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला विनर होंगे। एक फेक तस्वीर भी वायरल हो रही है िजिसमें सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 की ट्रॉफी लिए दिखाया गया है।
अगर आप गूगल सर्स पर भरोसा करें तो इस बार के बिग बॉस 13 विनर असिम रियाज हैं और फर्स्ट रनरअप शहनाज गिल हैं। वहीं अगर आप केवल सर्च बॉक्स में बिग बॉस 13 विनर डालते हैं तो नीचे पारस छाबड़ा का नाम आता है। जबकि पारस विनर की रेस से आउट हो चुके हैं। हालाकि इसके लिंक पर क्लिक करने पर और बिग बॉस 13 के विकिपीडिया पर ऐसी कोई भी जानकारी नहीं है। बिग बॉस लवर को यह जानकारी भ्रमित कर सकती हैं। वैसे देखा जाए तो बिग बॉस 13 के करंट एपिसोड देखने पर घर में केवल दो लोग ही विनर बनने की रेस में आगे दिख रहे हैं। इनमें पहला नाम है सिद्धार्थ शुक्ला और दूसरा नाम है पारस छाबड़ा।
आसिम रियाज और शहनाज गिल दोनों ही बिग बॉस में काफी अच्छा खेल रहे हैं और दोनों ही बिग बॉस के दिए हर टास्क में बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। मगर, बात जब विनर की आती है तो आसिम और शहनाज दोनों ही इस रेस में काफी पीछे नजर आते हैं। आपको बता दें कि शहनाज गिल का नाम फर्स्ट रनरअप के तौर पर लिया गया है। शहनाज गिल करंट एपिसोड में काफी बुझी हुई सी नजर आ रही हैं। वाइल्ड कार्ड एंट्री में शहनाज गिल की दुश्मन एवं पंजाबी संगर हिमांशी खुराना को जब से बिग बॉस हाउस में लाया गया है तब से शहनाज गिल का मूड ऑफ है। एक एपिसोड में खुद बिग बॉस ने भी बोला कि शहनाज अब काफी मुर्झा गई हैं। ऐसे में शहनाज रनरअप कैसे बन सकती हैं यह बात समज के बाहर है।
बिग बॉस लवर्स, खासतौर पर जो सिद्धार्थ शुक्ला को पसंद करते हैं। उनके लिए यह बहुत ही शॉकिंग बात है कि इस बार बिग बॉस का विनर सिद्धार्थ न हो कर पारस छाबड़ा या आसिम बनेंगे। खैर, आपको बता दें कि फिलहाल घर में मौजूद सदस्यों में से सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस सबसे ज्यादा हैं और सबसे अच्छा गेम भी सिद्धार्थ ही खेल रहे हैं। तो अब देखना यह है कि आखिर Google Search में बताई गई बात कितनी सच साबित होती है और कौन बनता है बिग बॉस 13 का विनर।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों