herzindagi
bb winner sid

Bigg Boss 13 Winner होंगे सिद्धार्थ शुक्‍ला, कह रहे हैं Polls

पोल्‍स बता रे हैं  बिग बॉस 13 के वनिर सिद्धार्थ शुक्‍ला होंगे। वहीं रनरअप शहनज और आसिम रियाज होंगे।   
Editorial
Updated:- 2020-02-15, 23:33 IST

बिग बॉस सीजन 13 का ग्रैंड फिनाले चल रहा है और सभी लोग कयास लगाने में जुटे हुए हैं कि कौन बिग बॉस 13 का विनर होगा। मीडिया पोल्‍स और बिग बॉस फैन पेजेस पर गौर किया जाए तो इस सीजन में सिद्धार्थ शुक्‍ला बिग बॉस की ट्रॉफी जीतेंगे। वहीं आसिम रियाज फस्‍ट रनरअप रहेंगे और शहनाज गिल सेकेंड रनरअप होंगी। फिलहाल अभी भी बिग बॉस 13 के विनर की ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई हैं। हालाकि कुछ दिन पहले गूगल सर्च से कुछ और ही तस्‍वीर समाने आ रही थी। गुगल सर्च के मुताबिक आसिम या पारस में से कोई बिग बॉस 13 का विनर होगा मगर अब पोल्‍स बता रहे हैं कि सिद्धार्थ शुक्‍ला विनर होंगे। एक फेक तस्‍वीर भी वायरल हो रही है ि‍जिसमें सिद्धार्थ शुक्‍ला को बिग बॉस 13 की ट्रॉफी लिए दिखाया गया है।   

shocking news bigg boss  winner will be paras chhabra

अगर आप गूगल सर्स पर भरोसा करें तो इस बार के बिग बॉस 13 विनर असिम रियाज हैं और फर्स्ट रनरअप शहनाज गिल हैं। वहीं अगर आप केवल सर्च बॉक्स में बिग बॉस 13 विनर डालते हैं तो नीचे पारस छाबड़ा का नाम आता है। जबकि पारस विनर की रेस से आउट हो चुके हैं। हालाकि इसके लिंक पर क्लिक करने पर और बिग बॉस 13 के विकिपीडिया पर ऐसी कोई भी जानकारी नहीं है। बिग बॉस लवर को यह जानकारी भ्रमित कर सकती हैं। वैसे देखा जाए तो बिग बॉस 13 के करंट एपिसोड देखने पर घर में केवल दो लोग ही विनर बनने की रेस में आगे दिख रहे हैं। इनमें पहला नाम है सिद्धार्थ शुक्ला और दूसरा नाम है पारस छाबड़ा। 

google search bigg boss  winner

आसिम रियाज और शहनाज गिल दोनों ही बिग बॉस में काफी अच्छा खेल रहे हैं और दोनों ही बिग बॉस के दिए हर टास्क में बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। मगर, बात जब विनर की आती है तो आसिम और शहनाज दोनों ही इस रेस में काफी पीछे नजर आते हैं। आपको बता दें कि शहनाज गिल का नाम फर्स्ट रनरअप के तौर पर लिया गया है। शहनाज गिल करंट एपिसोड में काफी बुझी हुई सी नजर आ रही हैं। वाइल्ड कार्ड एंट्री में शहनाज गिल की दुश्मन एवं पंजाबी संगर हिमांशी खुराना को जब से बिग बॉस हाउस में लाया गया है तब से शहनाज गिल का मूड ऑफ है। एक एपिसोड में खुद बिग बॉस ने भी बोला कि शहनाज अब काफी मुर्झा गई हैं। ऐसे में शहनाज रनरअप कैसे बन सकती हैं यह बात समज के बाहर है। 

 

बिग बॉस लवर्स, खासतौर पर जो सिद्धार्थ शुक्ला को पसंद करते हैं। उनके लिए यह बहुत ही शॉकिंग बात है कि इस बार बिग बॉस का विनर सिद्धार्थ न हो कर पारस छाबड़ा या आसिम बनेंगे। खैर, आपको बता दें कि फिलहाल घर में मौजूद सदस्यों में से सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस सबसे ज्यादा हैं और सबसे अच्छा गेम भी सिद्धार्थ ही खेल रहे हैं। तो अब देखना यह है कि आखिर Google Search में बताई गई बात कितनी सच साबित होती है और कौन बनता है बिग बॉस 13 का विनर। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।