herzindagi
Bigg Boss Season  Captain Room instagram

bigg boss 13: आप देखते ही रह जाएंगे बिग बॉस हाउस के लग्जीरियस ‘captain room’ की तस्वीरें

बिग बॉस सीजन 13 में नए सदस्यों के साथ-साथ घर के लिए नया कैप्टन भी चुना गया है। घर के कैप्टन को क्या सुविधाएं मिली हैं यह आप यहां देख सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2019-11-04, 17:39 IST

बिग बॉस सीजन 13 अपने दूसरे पड़ाव पर पहुंच चुका है। रविवार को पहले फिनाले के बाद घर में 6 नए सदस्य आ गए हैं और 3 पुराने सदस्य घर से बेघर हो गए हैं। इसके साथ ही बिग बॉस हाउस में भी काफी कुछ इंटरेस्टिंग चल रहा है। नए दोस्त बन रहे हैं और पुरानों में जगड़े हो रहे हैं। इन सब से भी ज्यादा एक्साइटमेंट घर वालों को इस बात की है कि अब बिग बॉस हाउस में नए नियम और कायदे बनेंगे। जिसे घर का कैप्टन तय करेगा। बिग बॉस हाउस में इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पहले कैप्टन के तौर पर आरती सिंह को घर का कैप्टन चुना गया है। इसके अलावा बिग बॉस हाउस में कैप्टन के लिए एक अलग रूम होगा। आइए जानते हैं इस पूरी प्रक्रिया के बारे में बिग बॉस हाउस के अंदर कैप्टन रूम की खासियत के बारे में। 

इसे जरूर पढ़ें:  Bigg Boss 13: रश्मि देसाई के रयूमर्ड बॉयफ्रेंड अरहान खान ने बिग हाउस में एंट्री लेने से पहले खोला बड़ा राज

bigg boss season  captain room Video

गौरतलब है कि रविवार को घर के सभी सदस्य और दर्शक इस बात से हैरान थे कि घर से रश्मि देसाई, देवोलीना और शेफाली बग्गा का एविक्शन हो गया। इसके बाद घर में 6 नए सदस्यों की एंट्री हुई। इन सदस्यों के साथ बिग बॉस ने एक गेम खेला। गेम था कि घरवालों को बताना था कि सीजन के दूसरे पड़ाव पर पहुंचने के बाद कौन किसे नहीं देखना चाहता है। नए और पुराने घर के ज्यादातर सदस्यों ने आरती का नाम लिया।

इसे जरूर पढ़ें:  बिग बॉस-13 के फैंन हैं तो घर के 5 सबसे महंगे कंटेस्‍टेंट के बारे में जान लें

 

 

 

View this post on Instagram

Exclusive picture of captain room #biggboss13 #bb13 #biggboss . . . More updated follow @biggboss_khabri2.0 @biggboss_.official . . . #himanshikhurana #devoleenabhattacharjee #rashmidesai #shehnazgill #mahirasharma #koenamitra #sidhartshukla #shefalibagga #bollywood #followforfollowback #salmankhan #srk #nachbaliye9 #aceofspace #splitsvillax2 #koenamitra #trending #likeforlikes #arshikhan #khatronkekhiladi10 #dipikakakar #shoaibibrahim #shehnaazgill #ArtiSingh

A post shared by biggboss_khabri 🔵 (@biggboss_khabri2.0) onNov 2, 2019 at 10:43pm PDT

 

आरती इस बात से काफी दुखी भी नजर आईं मगर, बिग बॉस ने खेल को पलट दिया। बिग बॉस ने कहा कि यह प्रक्रिया घर के पहले कैप्टन के चुनाव की थी। इस प्रक्रिया में सबसे ज्यादा आरती का नाम लिया गया इस लिए आरती को घर का पहला कैप्टन चुना गया है। इतना ही नहीं वह अगले हफ्ते की नॉमिनेशन की प्रक्रिया से भी बच गई हैं। वहीं घरके पहले कैप्टन चुने जाने के साथ ही आरती को बिग बॉस हाउस में एक अलीशान कमरा मिला है। ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला की Bigg Boss House में धमाकेदार एंट्री, देखें वीडियो

 

आपको बता दें कि कैप्टन के लिए जो कमरा बिग बॉस हाउस में तैयार किया गया है। वह बेहद खूबसूरत है। इस कमरे में सुख और सुविधा का सारा सामान है। बेस्ट बात तो यह है कि इस रूम में कैप्टन को हर जीज पर्सनल दी गई है। उनके बेड से लेकर सोफा, फ्रिज और खाने पीने का सामान तक सभी कुछ उनकी अपनी होगी। बेस्ट बात तो यह है कि कैप्टन रूम में कैप्टन के अलावा न तो कोई आ सकता है न उस कमरे में मौजूद किसी चीज को कैप्टन किसी से शेयर कर सकता है। ये 4 सेलेब्‍स घर में ले सकते हैं वाइल्‍ड कार्ड एंट्री, हो सकता है डबल धमाल

 

इतना ही नहीं आरती जब तक घर की कैप्टन हैं तब तक वह घर का कोई कार्य नहीं करेंगी और साथ ही वही तय करेंगी कि घर में किसकी क्या ड्यूटी होगी। यदि कोई आरती की बात मानने से इंकार करता है तो वह उसे सजा भी दे सकती हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।