Bigg Boss 13: रश्मि देसाई-सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हुआ रोमांस, देखें वीडियो

सिद्धार्थ शुक्ला और रशिम देसाई के बीच झगड़े तो आपने कई बार देखे होंगे अब दोनों का रोमांस भी देखें। 

Dil Se Dil tak Episodes

बिग बॉस सीजन 13 में बहुत कुछ अलग देखने को मिला है। यह पहला सीजन है जब 2 बार फिनाले होंगे। गौरतलब है कि बिग बॉस सीजन 13 का पहला फिनाले हो चुका है और घर में 6 नई वाइल्ड कार्ड एंट्रीज भी आ चुकी हैं। वैसे तो बिग बॉस सीजन 13 की शुरुआत से ही बहुत घर में बहुत रोचक घटनाएं देखने को मिल रही हैं मगर, इस घर में सबसे ज्यादा एटेंशन अगर घर में किसी को दिया जा रहा है तो वह केवल 2 लोग हैं। पहले हैं सिद्धार्थ शुक्ला और दूसरी हैं रश्मि देसाई। सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच तू-तू-मैं-मैं तो न जाने कब से चल रही है। दोनों ही एक दूसरे से इस तरह लड़ते हैं मानों कोई पुरानी दुश्मनी हो। मगर, एक वक्त था जब दोनों ही साथ में पॉपुलर शो ‘दिल से दिल तक’ में हसबैंड वाइफ का रोल प्ले कर रहे थे और दोनों के लव अफेयर के चर्चे सुर्खियों पर थे। हालाकि जब से सिद्धार्थ और रश्मि बिग बॉस हाउस में आए हैं तब से दोनों के बीच लड़ाइयां ही हो रही हैं। मगर, आने वाले एपिसोड में आपको दोनों के बीच रोमांस देखने को मिलेगा।

इसे जरूर पढ़े: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई के साथ लव-हेट रिलेशनशिप के साथ जानें उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें

Dil Se Dil tak Romance Video

गौरतलब है, सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई दोनों ही एक साथ टीवी सीरियल ‘दिल से दिल तक’ में काम कर चुके हैं। इस टीवी सीरियल में दोनों हसबैंड वाइफ थे और दोनों ही एक बच्चे के जन्म के लिए तरस रहे थे। मगर, इस शो में दोनों के बीच की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री तो अच्छी थीं ही मगर ऑफ स्क्रीन भी यह जोड़ी काफी चर्चा में थी। दोनों के बीच अफेयर था इस बात के भी चर्चे थे। लेकिन अचानक ही दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि दोनो सेट पर ही झगड़ा करने लगे। इन झगड़ों ने सिद्धार्थ और रश्मि के लव रिलेशनशिप पर तो असर डाला ही साथ ही सीरियल भी दोनों के झगड़ों के बीच बंद करना पड़ा। क्या सच में सिद्धार्थ शुक्ला हुए घर से बेघर?

Sidharth Shukla And Rashmi Desai Romance Inside House

इसे जरूर पढ़े: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला और उनकी 3 प्रेम कहानियां,जाने कोन सी है Real और कौन सी है Rumoured?

जब दोनों साथ में बिग बॉस हाउस पहुंचे तो चर्चे यही थे किस दोनों एक्स बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड हैं। बिग बॉस हाउस के अंदर दोनों को साथ देख लोगों को उम्मीद थी कि शायद दोनों के रिश्ते घर के अंदर सुधर जाएंगे। मगर, हुआ उल्टा। रश्मि और सिद्धार्थ को बिग बॉस हाउस के अंदर आए हफ्ता भी नहीं बीता था कि दोनों ही आपस में लड़ने लगे। दोनों ही एक दूसरे को नीचा दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते थे। घर के दूसरे सदस्यों के बीच भी यह चर्चा होने लगी कि दोनों ही पहले रिलेशनशिप में रह चुके हैं। इस बात को रश्मि और सिद्धार्थ दोनों ने ही कभी स्वीकार नहीं किया मगर, रश्मि को कई बार यह कहते हुए सुना गया कि सिद्धार्थ ने उनके साथ काफी कुछ गलत किया है।

Sidharth Shukla And Rashmi Desai Romance pics

आपको बता दें सिद्धार्थ और रश्मि के झगड़ो को सुलझाने के लिए घर वालों ने, सलमान खान ने और घर में गेस्ट बन कर आईं फरहा खान ने भी कोशिश की मगर, दोनों की लड़ाइ खत्म नहीं हुई। अब दोनों के बीच सुलाह कराने का बिग बॉस ने नया ही रास्ता तलाश है। बिग बॉस के एक लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि पूरे घर वालों के बीच एक वीडियो दिखाया जाता है। इस वीडियो में सिद्धार्थ और रश्मि का एक लव मेकिंग सीन होता है।

यह सीन उनके पॉपुलर टीवी सीरियल ‘दिल से दिल तक’ का होता है। इस सीन को देखने के बाद सभी घर वाले कहते हैं कि दोनों के बीच कितना प्यार है। इसके बाद बिग बॉस उन्हें यही सीन बिग बॉस हाउस के अंदर रिपीट करने के लिए कहते हैं। रश्मि देसाई के बारे में ये अनसुनी बातें नहीं जानती होंगी आप

इस तरह का रोमांस वो भी खुलेआम बिग बॉस में पहली बार दिखाया जा रहा है। हालाकि बिग बॉस के फैंस की इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया है। कोई कह रहा है कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला को रश्मि नहीं बल्कि शहनाज के साथ रोमांस करते हुए देखना है तो कोई कह रहा है कि इस सीन को दिखा कर बिग बॉस को फैमिली शो की लिस्ट से बाहर कर दिया जाएगा।

वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि वह इस प्रोमो को 100 बार देख चुके हैं और वह बेसब्री से इस एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं। अब देखना यह है कि बिग बॉस की कोशिश के बाद रश्मि और सिद्धार्थ के रिश्ते में क्या असर पड़ता है। न एलिमिनेट और न घर से बेघर होंगे सिद्धार्थ शुक्ला, जानें सच

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP