सिद्धार्थ शुक्ला काफी फेमस एक्टर थे। बिग बॉस हाउस के अंदर भी सिद्धार्थ शुक्ला को काफी पब्लिसिटी मिली थीं। इसकी वजह उनका अग्रेशन तो था ही साथ ही बिग बॉस हाउस में मौजूद उनकी पुरानी 3 एक्स लेडी लव भी थीं। हालांकि, इस बात की सही जानकारी नहीं थी कि किससे उनका रियल लव था और किससे नहीं। मगर, सिद्धार्थ शुक्ला शुरुआत में घर में मौजूद सदस्या देवोलीना बहुत पसंद करते थे। देवोलीना का यह गेम प्लान था या वह सच में सिद्धार्थ को पसंद कर रही थीं। यह बात वही जानें मगर, दोनों के बीच की कैमिस्ट्री को लोग काफी पसंद किया था। वैसे हम आपको बिग बॉस के घर में मौजूद सिद्धार्थ शुक्ला की एक्स- गर्लफ्रेंड्स के बारे में बताते हैं।
रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की लव-हेट रिलेशनशिप
रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला ने एक ब्लॉक बस्टर शो ‘दिल से दिल तक’ में साथ काम किया था। दोनों इस सीरियल में पति और पत्नी बने थे। शो की शूटिंग के दौरान रश्मि और सिद्धार्थ के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी। दोनों की दोस्ती आगे बढ़ी और वह एक दूसरे को पसंद करने लगे। खबर तो यह भी थी कि दोनों ही एक दूसरे को डेट भी करते थे। मगर, एक दिन न जानें ऐसा क्या हुआ कि दोनों का प्यार नफरत में बदल गया। सेट पर ही दोनों के बीच बहस हो गई थी।
दोनों की लड़ाइयां इतनी बढ़ गई कि सिद्धार्थ को शो छोड़ना पड़ा। सिद्धार्थ के जाने के बाद रश्मि ने भी शो को कॉन्टीन्यू नहीं किया। इसके बाद दोनों को ही बिग बॉस हाउस के अंदर साथ देखा गया। शुरू में ऐसा नहीं लग रहा था कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा था बल्कि दोनों ही साथ हंसी मजाक करते नजर आते थे मगर, जल्दी ही सिद्धार्थ और रश्मि के बीच झगड़े शुरू हो गए। एक वक्त ऐसा आ गया था कि दोनों ही एक दूसरे को नीचा दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते थें।
आरती सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला की शादी का सच
आरती सिंहऔर सिद्धार्थ शुक्ला जब से बिग बॉस हाउस में आए थे तब से दोनों के बीच एक अच्छा बॉन्ड देखा गया था। आरती शुरुआत से ही सिद्धार्थ की टीम से जुड़ी थीं। दोनों में कभी-कभी अनबन भी हुई थी मगर आरती और सिद्धार्थ दोनों ही कभी एक दूसरे से अलग नहीं हुए। वैसे सिद्धार्थ शुक्ला कई बार आरती शुक्ला से गलत तरह से बात भी कर लेते थे मगर, आरती कुछ देर के नाराजगी दिखा कर फिर से सिद्धार्थ के साथ ही शामिल हो जाती थीं। वहीं खबरों के मुताबिक आरती सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच अफेयर था। दोनों का रिश्ता शादी तक पहुंच गया था मगर, दोनों ही बाद में किसी बात के चलते अलग हो गए।
मगर, बिग बॉस के एक एपिसोड में दिखाया गया था कि आरती इन खबरों का जिम्मेदार रश्मि देसाई को ठहराया और वह यह कहती नजर आई थीं कि रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ पल्ला झाड़ने के लिए मेरा नाम उनके नाम के साथ जोड़ कर इस तरह की खबरें छपवाई थीं। हालाकि रश्मि ने आरती की इन बातों को गलत ठहराया था, जिससे यह बात तो साबित हो जाती कि आरती और सिद्धार्थ के बीच कोई रिलेशनशिप नहीं थे।
शेफाली जरीवाला से है सिद्धार्थ का स्पेशल कनेक्शन
शेफाली जरीवाला बिग बॉस हाउस के अंदर वाइडल कार्ड एंट्री बन कर आई थीं। शेफाली जरीवाला जब घर में आई भी नहीं थी तब ही उन्होंने यह कनफस किया था कि सिद्धार्थ शुक्ला और उनके बीच में बहुत पहले अफेयर था और दोनों ही एक दूसरे को डेट कर रहे थे मगर, फिर यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया। जब शेफाली घर के अंदर आईं तो वह सिद्धार्थ की ही टीम का हिस्सा बन गईं थीं। बिग बॉस हाउस के अंदर दोनों ही बहुत अच्छे दोस्त नजर आए थे। सिद्धार्थ और शेफाली में कभी तू-तू मै-मैं भी नहीं होती थी बल्कि शेफाली हर बार सिद्धार्थ के पक्ष में बोलती हुई नजर आती थीं।
इसे जरूर पढ़ें:नहीं रहे सिद्धार्थ शुक्ला, देखें रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की Lovey-Dovey PiCtures
सिद्धार्थ शुक्ला के साथ इन तीन एक्ट्रेसेस के नाम तो जोड़े गए थे मगर, इन तीनों के साथ ही सिद्धार्थ की लव स्टोरी शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई थी।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों