बिग बॉस सीजन 13 का हर एपिसोड रोमांचित होने के साथ-साथ घर वालों के बीच एक नए रिश्ते और पर्सनल डायनमिक्स को उजागर कर रहा है। खासतौर पर जब से बिग बॉस सीजन 13 अपने दूसरे पड़ाव पर पहुंचा है तब से तो घर में कई नए रिश्ते बने और कई पुराने रिश्ते बिगड़ गए हैं। जहां सिद्धार्थ शुक्ला से देवोलीना फर्ल्ट करती नजर आ रही हैं वहीं सिद्धार्थ शुक्ला का शहनाज के लिए स्पेशल बॉन्ड भी लोगों को खूब लुभा रहा है। मगर, इन सबके बीच आसिम और हिमांशी खुराना के बीच अलग ही खिचड़ी पक रही है। हिमांशी खुराना वाइल्ड कार्ड एंट्री हैं और आसिम सीजन की शुरुआत से ही घर के सदस्य हैं। जब से हिमांशी घर में आई हैं तब से आसिम उनसे फ्लर्ट कर रहे हैं। जबकि हिमांशी इस बात का जिक्र भी कर चुकी हैं कि उनकी सगाई हो चुकी है और उनका मंगेतर घर के बाहर उनका इंतजार कर रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से यह बात साबित हो रही हैं कि हिमांशी के मन में भी आसिम को लेकर कुछ तो पक रहा है।
इसे जरूर पढ़े: आखिर सलमान खान क्यों छोड़ रहे थे बिग बॉस 13 की होस्टिंग, जानें वजह
हिमांशी खुराना और आसिम रियाज को जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिखाया गया है कि हिमांशी आसिम से कहती हैं, ‘ क्या तुम भी मेरे से खेल खेल रहे हो जैसे घर के दूसरे सदस्य खेल रहे हैं।’ इस आसिम कहते हैं, ‘ऐसा कुछ नहीं है मेरे मन में तुम्हारे लिए ट्रू फीलिंग्स हैं।’ तब हिमांशी उनसे पूछती हैं, ‘मेरे लिए फीलिंग्स?’ तो आसिम कहते हैं, ‘स्ट्रॉन्ग फलिंग्स हैं।’क्या आरती सिंह को है सिद्धार्थ शुक्ला से One Sided Love
Kya #AsimRiaz aur #HimanshiKhurana rangne lage hain ek doosre ke pyaar mein? 💑
— COLORS (@ColorsTV) November 26, 2019
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot@vivo_india @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/FZ78z32LAY
इस प्रोमों को देख कर सोशल मीडिया पर बिग बॉस फैंस के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। कोई कह रहा है कि हिमांशी आसिम का यूज कर रही हैं। तो कोई कह रहा है कि आसिम को हिमांशी को थोड़ा स्पेस देना चाहिए।
गौरतलब है कि हिमांशी जब कैप्टन थीं तो आसिम उनके साथ कैप्टन रूम में ही रहते थे और इसी दौरान उन्होंने एक एपिसोड में हिमांशी से आसिम ने कहा था कि वह दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं। उनसे ज्यादा खूबसूरत महिला उन्होंने आज तक नहीं देखी है। वहीं आसिम ने हिमांशी के जन्म दिन पर उनके लिए खीर बनाई थी और बाद में पराठे का केक भी बनाया था।
इसे जरूर पढ़े: रश्मि देसाई-सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हुआ रोमांस, देखें वीडियो
आसिम का हिमांशी की ओर यह झुकाव देख उनकी दोस्त शेफाली जरीवाला भी उनसे कह चुकी हैं कि आसिम को हिमांशी को अपनी फीलिंग्स बता देनी चाहिए। मगर, इस पर आसिम ने कहा था कि वह ऐसा नहीं कर सकते।सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज दोस्त से बने दुश्मन, ये हैं 3 बड़े कारण
आपको बता दें कि हिमांशी की वजह से ही आसिम और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच एक बड़ा झगड़ा भी हुआ था। टास्क हारने के बाद भी शेफाली जो कि उस टास्क की संचालक थीं, उन्होंने हिमांशी को कैप्टन बना दिया था। हिमांशी की कैप्टेंसी में पूरे घर ने उनका बायकॉट कर दिया था और बाद में बिग बॉस ने भी हिमांशी ने उनकी कैप्टेंसी छीन ली थीं। खैर, जो भी बात हो बिग बॉस हाउस के अंदर हिमांशी और आसिम के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों