आखिर सलमान खान क्‍यों छोड़ रहे थे बिग बॉस 13 की होस्टिंग, जानें वजह

बिग बॉस सीजन 13 अब 5 हफ्ते और आगे बढ़ गया है और इसके सलमान खान की फीस में जो इजाफा हुआ है उसे सुन कर आपको भी हैरानी होगी।

salman khan fees bigg boss

बिग बॉस सीजन 13 का हर एपिसोड बेहद रोमांचित हो चला है। घर में सदस्‍यों के बीच झगड़े, प्‍यार और टास्‍क के दौरान की नोक झोक रियालिटी शो को और भी रोचक बना रही है। ऐसे में घर के अंदर आए नए वाइल्‍ड कार्ड एंट्रीज भी धमाल मचा रहे हैं। शो की बढ़ती टीआरपी और कुछ बदलाव के कारण शो को 5 हफ्तों के लिए और एक्‍सटेंड किया गया है। हालाकि यह बिग बॉस लवर्स के लि खुशी की बात हैं मगर, शो की समय सीमा बढ़ने से यह खबरें भी आ रही हैं कि सलमान खान बिग बॉस 13 की होस्टिंग छोड़ देंगे। हालाकि इंस्‍टाग्राम पर बिग बॉस खबरी करके चल रहे अकाउंट पर इस बात का खुलासा किया गया है कि रियालिटी शो को बेशक 5 हफ्तों के लिए बढ़ाया जा रहा है मगर साथ ही शो के होस्‍ट सलमान खान को भी प्रति एपिसोड 2 करोड़ एक्‍सट्रा दिए जा रहे हैं।

इसे जरूर पढ़े: क्या आरती सिंह को है सिद्धार्थ शुक्ला से One Sided Love

Bigg Boss   Week Extension

सूत्रों के मुताबिक सलमान खान इस बात से खुश नहीं थे कि शो को एक्‍सटेंड किया जा रहा है। क्‍योंकि सलमान खान को अपनी फिल्‍म ‘राधे’ और दबंग 3 की शूटिंग भी पूरी करनी है। मगर, शो के एक्‍सटेंशन के साथ ही उनकी फीस को भी बढ़ा दिया गया है। आपको बता दें कि सलमान खान को हर एपिसोड के 6.5 करोड़ रुपए फीस के तौर पर दिए जाते हैं मगर, शो के 5 हफ्ते और बढ़ाए जानें के कारण अब उनको 8.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि सलमान को बिग बॉस सीजन 13 से 200 करोड़ रुपए से भी ज्‍यादा की कमाई हो रही है।

इसे जरूर पढ़े: रश्मि देसाई-सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हुआ रोमांस, देखें वीडियो

Bigg Boss  Latest News  Week Extension

एक सोर्स के मुताबिक सलमान खान वर्ष 2004 से बिग बॉस की होस्टिंग कर रहे हैं और अब तक 10 सीजन होस्‍ट कर चुके हैं मगर, हर बार सलमान खान शो के शुरू होने से पहले होस्टिंग के लिए मना कर देते हैं और हर बार कलर्स टीवी की ओर से उनकी फीस बढ़ाने और उनसे रिक्‍वेस्‍ट करने के बाद वह होस्टिंग के लिए तैयार हो जाते हैं।सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज दोस्त से बने दुश्मन, ये हैं 3 बड़े कारण

शो में भी कई बार आपने देखा होगा कि सलमान खान बहुत ही वी‍यर्ड सा रिएक्‍शन देते हैं। वह शो को तो कभी बुरा नहीं बोलते मगर शो में आए सेलिब्रिटीज में से कुछ हमेशा ही उनसे नाराज होकर जाते हैं। इस बार भी शो की कनटेस्‍टेंट रहीं कोएना मित्रा ने घर से बेघर होने के बाद सलमान को सोशल मीडिया पर काफी भला बुरा कहा।Bigg Boss 13 के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में ये दिलचस्प बातें नहीं जानती होंगी आप

खैर, हम आपको बता दें कि बिग बॉस के रीजनल शो भी आते हैं और यह सभी शो अलग-अलग लोग होस्‍ट करते हैं मगर, किसी को भी सलमान खान जितनी फीस नहीं दी जाती है। सलमान के अलावा शिल्‍पा शेट्टी, संजय दत्‍त, फरहा खान, अरशद वारसी, अमिताभ बच्‍चन भी होस्‍ट कर चुके हैं। मगर बिग बॉस सीजन 4 से अब तक सलमान खान ही शो को होस्‍ट कर रहे हैं। सलमान खान ने बिग बॉस सीजन 5 को संजय दत्‍त के साथ मिल कर होस्‍ट किया था।बिग बॉस हाउस में इन 6 लोगों के बीच हुई नई-नई दुश्मनी, जानें क्या है वजह

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP