बिग बॉस 13 अपने आखरी पड़ाव पर है। फरवीर में इस रियालिटी शो को फिनाले होगा। बिग बॉस का सीजन 13 जब से शुरू हुआ है तब से किसी न किसी कारण से लोगों के बीच हॉट टॉपिक बना हुआ है। शो में इस बार बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज आए हैं। इनमें से कई सेलिब्रिटीज से टीवी इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा भी हैं। मगर, इन फेमस सेलिब्रिटी से भी ज्यादा लोगों को बिग बॉस हाउस में पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल इंटरटेन कर रही हैं। घर में ऐसा कोई भी नहीं जो शहनाज को अटेंशन नहीं देता हो। वह शो की सबसे बड़ी फ्लिपर भी हैं। कभी वह सिद्धार्थ के साथ तो कभी रश्मि के उनकी टीम में शामिल हो जाती हैं।
शहनाज की चुलबुली हरकतों को शो में बहुत पसंद किया जा रहा है। मगर, शहनाज क्यूट बनने के चक्कर में कई बार कुछ ऐसा कर बैठती हैं कि वह टॉक ऑफ द टाउन बन जाता है। फिलहाल, बीते एपिसोड में देखा गया कि शहनाज घर के सदस्य विशाल अदित्य सिंह को उनके एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली को चप्पल मारने के लिए कह रही हैं। इस बात पर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया है। यही नहीं गौहर खान, जो खुद भी बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और विनर रह चुकी हैं, उन्होंने शहनाज को काफी खरीखोटी सुनाई है।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: देखें सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के Cute Moments के वीडियो
View this post on Instagram
दरअसल, एक एपिसोड में दिखाया गया था कि मधुरिमा तुली अपने एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह से किसी बात पर नाराज हो कर उन्हें अपनी चप्पल से मारने लगती हैं। वहीं विशाल आदित्य सिंह इस बात से नाराज हो कर कनफेशन रूम में जाते हैं और मधुरिमा को सजा देने के लिए कहते हैं। बिग बॉस भी मधुरिमा को 2 हफ्ते के लिए घर से बेघर कर देते हैं। मगर, विशाल को इतना काफी नहीं लगता और वह अपना गुस्सा जाहिर करते रहते हैं। तब शहनाज उन्हें समझाते हुए कहती हैं कि ‘ इतनी ही प्रॉब्लम है तो आप भी मधुरिमा को चप्पल से मार दें और हिसाब बराबर कर लें।’ जबकि इस पर बिग बॉस भी विशाल पर नाराज हुए थे कि उन्हों ने मधुरिमा को चप्पल से मारने के बारे में कैसे सोचा।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: क्यों मारा शेहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को थप्पड़? वीडियो में देखें
View this post on Instagram
शहनाज के इस आडिया को लोगों ने बहुत ही निगेटिवली लिया है। खासतौर पर बिग बॉस के पुराने सीजन की सदस्या और विनर रह चुकी गौहर खान ने भी शहनाज के विरोध में कमेंट किया है। गौहर ने लिखा है, ‘लो शहनाज कह रही हैं विशाल को कि बदले तुम भी मधुरिमा को चप्पल मार लो। यह तो मेरा प्वाइंट है। रिस्पेक्ट नाम की चीज ही नहीं है। प्यार रिस्पेक्ट होती है। यह लोगों को समझ नहीं आता है।’ पंजाब की 'कैटरीना कैफ' पर फिदा हुए सलमान खान, जानें क्या है कनेक्शन
वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब शहनाज क्यूट बनने के चक्कर में कुछ गलत कर गईं। इससे पहले शहनाज ने एक एपिसोड में अपने सबसे करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को बहुत मारा था। शहनाज ने सिद्धार्थ को इसलिए मारा था क्योंकि वह माहिरा शर्मा और पारस के साथ बैठे थे। जबकि सिद्धार्थ पूरे एपिसोड में शहनाज को मनाते नजर आए। सिद्धार्थ के साथ शहनाज का यह व्यवहार भी सिद्धार्थ के फैंस को पसंद नहीं आया था।
View this post on Instagram
वैसे शहनाज हंसी मजाक में बहुत बार गलत बोल जाती हैं और उनकी हरकतें भी सही नहीं होती हैं। बिग बॉस हाउस में भी शहनाज को सबसे बड़ा फ्लिपर कहा जाता है। वह कभी सिद्धार्थ की दोस्त हो जाती हैं तो कभी सिद्धार्थ के दुश्मनों की तरफ हो जाती हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के लिए पजेसिव हुईं शहनाज गिल, पिता ने भी दी प्यार को मंजूरी
कुछ दिन पहले शहनाज ने शेफाली जरीवाला का मजाक भी बनाया था। शेफाली जरीवाला को होंठों का मजाक उड़ाते हुए शहनाज ने लिपस्टि से अपने होंठों का साइज बढ़ा लिया और पूरे दिन उनका मजाक बनाया। Bigg Boss Season 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल का ये दिलचस्प वीडियो हो रहा है वायरल, जानिए वजह
जबकि शेफाली शहनाज को कुछ बोल भी नहीं रही थीं। इस बात को लकर सलमान खान ने भी शहनाज गिल को काफी बातें सुनाई थीं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।