herzindagi
sidhartha  shukla shehnaz  gil l cute  moments pictures

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के Cute Moments के वीडियो देखें

बिग बॉस हाउस के अंदर सबसे क्यूट जोड़ी सिद्धार्थ और शहनाज की थी। आइए इनसे जुड़े केुछ बेहद क्यूट लम्हें हम आपको तस्वीरों और वीडियो के जरिए दिखाते हैं। 
Editorial
Updated:- 2021-09-02, 13:52 IST

अगर बिग बॉस के सबसे क्यूट कंटेस्टेंट की बात करें तो जुबान पर शायद एक ही नाम आएगा। यह नाम है पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल का। शहनाज जब बिग बॉस हाउस के अंदर आई थीं, तब से घर का कोई भी सदस्य उन्‍हें इग्नोर नहीं कर पाया। घर के हर सदस्य की वह फेवरेट थीं। हर कोई उनसे हंसी मजाक करता था और अगर किसी बात पर लड़ाई भी हो जाए तो ज्यादा देर नाराज नहीं रह पाता था।

मगर, घर में इतने सारे लोग होने के बाद भी शहनाज का फेवरेट केवल एक था और वह बिग बॉस सीजन 13 के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला। सिद्धार्थ भी शहनाज को कम पसंद नहीं करते थे। शहनाज से सिद्धार्थ को अलग ही लगाव था।

वह शहनाज के साथ ही सोते थें और बच्चों की तरह उसे हर बात को समझाते नजर आते थे। जब शहनाज से कोई गलती भी हो जाती थी तो सिद्धार्थ ज्यादा देर उनसे रूठ नहीं पाते थें। बिग बॉस सीजन 13 के सफर में सिद्धार्थ और शहनाज के ऐसे न जाने कितने क्यूट मोमेंट्स थे। तो चलिए हम आपको सिद्धार्थ और शहनाज के कुछ क्यूट मोमेंट्स की तस्वीरें और वीडियोज दिखाते हैं।

View this post on Instagram

#SidNaaz ki kahaani le rahi hai kuch pyaare modh! ❤ Watch @ShehnaazGill & @realsidharthshukla tonight at 10:30 PM. Anytime on @voot. @vivo_india @daburamlaindia @bharat.pe @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) onDec 22, 2019 at 8:57pm PST

आपने कई एपिसोड में देखा होगा कि शहनाज पहले तो सिद्धार्थ से लड़ाई कर लेती थी और फिर उन्हें जब अपनी गलती का अहसास होता था, तब वह उन्हें मनाती थी। ऐसी ही एक गलती शहनाज ने तब की थी जब वह सिद्धार्थ का साथ छोड़ कर पारस के पास चली गई थीं।जानें ज्योतिष ने क्या कहां सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई से ?

जब शहनाज को अपनी गलती का अहसास हुआ तो वह सिद्धार्थ को सोते हुए परेशान करने पहुंच गई। शहनाज के परेशान करने पर सिद्धार्थ डर कर सोते से उठ गए। इसके बाद उनका गुस्सा भी छू मंतर हो गया।

इसे जरूर पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्‍ला क्‍या सच में होंगे Bigg Boss 13 के विनर?

View this post on Instagram

Kya @ShehnaazGill ka @realsidharthshukla par gussa padega unke connection par bhaari? Watch this today at 10:30 PM. Anytime on @voot @vivo_india @daburamlaindia @bharat.pe @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) onDec 23, 2019 at 9:09pm PST

शहनाज और सिद्धार्थ को अक्सर ही एक दूसरे से बड़ी क्यूट-क्यूट बातें करते देखा गया। शहनाज सिद्धार्थ से बच्चों जैसी बातें करती थीं और सिद्धार्थ भी उन्हें वैसे ही बच्चों की तरह समझाते थे। शहनाज खुद भी कई बार कह चुकी थीं कि सिद्धार्थ के अलावा इस घर में कोई भी नहीं है जो उनहें समझ सके। सिद्धार्थ उन्हें जितना अटेंशन देते थे उतना उन्हें इस घर में कोई नहीं देता था।

View this post on Instagram

@realsidharthshukla ke vaapsi se khile kuch chehre aur kuch pad gaye thande! Kya inhe dobaara dekh kar aap khush hai? Watch this tonight at 10:30 PM. Anytime on @Voot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) onDec 16, 2019 at 3:56am PST

बीच में सिद्धार्थ काफी बीमार हो गए थे और तब उन्हें कुछ समय के लिए घर से बाहर सीक्रेट रूम में जाना पड़ा था। जब सिद्धार्थ सीक्रेट रूम में चले गए थे तब शहनाज पूरे टाइम अपने माइक पर बिग बॉस को केवल सिद्धार्थ शुक्ला को घर में वापिस भेजने के लिए कहती रहती थीं।

इसके बाद जब सिद्धार्थ शुक्ला आने वाले थे तो शहनाज को ही बिग बॉस ने कनफेशन रूम में बुला कर सिद्धार्थ को घर के अंदर ले जाने को कहा था।

View this post on Instagram

Jaha ho #BiggBoss ke contestants aur @itsrohitshetty ka swag, toh dhamaka hona toh banta hai! Catch him tonight at 9 PM as he gets our contestants all groovy! Anytime on @Voot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) onDec 28, 2019 at 3:33am PST

एक बार खेल खेल में शहनाज ने सिद्धार्थ को लिपस्टिक लगाने की कोशिश की थी तब सिद्धार्थ ने शहनाज के पूरे मूंह में लिपस्टि लगा दी थी। कई बार शहनाज के ज्यादा परेशान करने पर सिद्धार्थ उन्हें स्वीमिंग पूल में फेंकने की धमकी देकर डराते भी थे।

View this post on Instagram

#beautiful #sidnaaz #sidnaz #sidnaazforever #sidnaaz❤️ #bb13 #bb13onvoot #bb #biggboss13 #biggboss #biggboss #sidnaazfam🌹💫 #sidnaazloversbb13😍😍😘😘😘❤️❤️❤️❤️ #sidnaazloversbb13

A post shared by sidnaaz (@sidnaaz_jaan) onJan 1, 2020 at 8:40pm PST

जब शहनाज कैप्टन बनी थीं तब शहनाज को एक विशेष अधिकार दिया गया था जिसमें वह अपने मन मुताबिक घर किसी एक सदस्य को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट कर सकती थीं। तब शहनाज ने रश्मि देसाई को नॉमिनेट किया था।

View this post on Instagram

Aaj New Year party kijiye #BiggBoss13 ke tedhe ishtyle mein! 💃🏻 Dekhiye yeh shaandaar party raat 10:30 baje! Anytime on @voot @vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) onDec 31, 2019 at 1:03am PST

सिद्धार्थ और रश्मि के बीच कैसे रिश्ते था ऐसे में शहनाज ने रश्मि को बोला था, ‘मेरे दोस्त को तंग करना बंद कर।’ यह बोल कर ही उन्होंने रश्मि देसाई को नॉमिनेट कर दिया था।

इसे जरूर पढ़ें:क्यों मारा शेहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को थप्पड़? वीडियो में देखें

वैसे तो यह चुनिंदा मोमेंट्स ही है जो इस बात को जाहिर करते हैं कि शहनाज और सिद्धार्थ एक दूसरे से किस हद तक अटैच थे। आप इन दोनों से जुड़ी भी खबरें यहां पढ़ सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।