सोशल मीडिया पर ‘#WinnerSid’ बहुत तेजी से ट्रेंड कर रहा। इसे देख कर सभी को लग रहा है कि बिग बॉस 13 के विनर इस बार शायद सिद्धार्थ शुक्ला ही होंगे। मगर, यह ट्रेंड क्यों कर रहा है इसकी असली वजह क्या आप जानते हैं? अगर नहीं जानते, तो हम आपको बता दें कि बिग बॉस की पुराने सीजन की विनर और कंटेस्टेंट्स घर में सिद्धार्थ शुक्ला की स्ट्रॉन्ग पोजीशन और उनके साथ हो रहे अभद्र व्यवहार को देखते हुए उनके सपोर्ट में उतर आए हैं।
सोशल मीडिया पर कई टीवी सेलिब्रिटीज और बिग बॉस के पुराने सीजन में आए कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ के सपोर्ट में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर रहे हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि किसने सिद्धार्थ के सपोर्ट में क्या लिखा है।
इसे जरूर पढ़ें: जानें ज्योतिष ने क्या कहां सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई से ?
Chahe Nich kaho galeech kaho CHHAkKA tak keh diya... par #WinnerSid hai aur hamesha rahega 🥳 @sidharth_shukla
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) January 3, 2020
आपको बता दें कि ये सिद्धार्थ शुक्ला को जिताने का ये मोर्चा टीवी इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस कामया पंजाबी ने खोला है। कामया बिग बॉस के पुराने सीजन में घर की सदस्या भी रह चुकी हैं और तब से बिग बॉस के लगभग हर सीजन में वह गेस्ट बन कर आती हैं। कामया ने ट्वीट किया है, ‘चाहे नीच कहो गलीच कहो छक्का तक केह दिया पर विनर सिद्धार्थ है और हमेशा रहेगा।’
इसे जरूर पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला के लिए पजेसिव हुईं शहनाज गिल, पिता ने भी दी प्यार को मंजूरी
Most handsome @sidharth_shukla BIG BOSS KI HISTORY KA SABSE HANDSOME N UNIQUE N ICONIC WINNER HONE WALA HAI #WinnerSid
— Arshi Khan❤️❤️❤️❤️ (@ArshiKOfficial) January 3, 2020
कामया पंजाबी के बाद से ही बहुत सारे टीवी सेलिब्रिटीज और बिग बॉस के पुराने सीजन के कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ के सपोर्ट में उतर आए हैं। बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्टेंट अरशी खान ने भी सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट किया है। उन्होंने बिग बॉस विनर रह चुके विंदू दारा सिंह के ट्वीट को रिट्वीट किया है।केवल रश्मि देसाई ही नहीं इनसे भी रह चुके हैं सिद्धार्थ शुक्ला के पंगे
. @BeingSalmanKhan
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) January 4, 2020
We did it!!!
4 Million tweets in 19 hrs 4R @sidharth_shukla
Trend was #WinnerSid
FASTEST to reach 1,2,3 & 4 Million!
HIGHEST ever not just in the history of @BiggBoss but also #India@ColorsTV @republic @EndemolShineIND @dna @toitv
अरशी ने यह भी लिखा है कि सिद्धार्थ को लेकर सोशल मीडिया पर जिस तरह चर्चा हो रही है उस तरह से तो आसार यही नजर आ रहे हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला ही बिग बॉस 13 के विनर हैं। वहीं विंदू दारा सिंह ने ट्वीट करके बताया है कि 40 मिनट में कैसे #WinnerSid ट्रेंड कर गया है और 500k से भी ज्यादा लाइक हो गए हैं।बढ़ती ही जा रही है सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की दुश्मनी, जानें उनकी 5 बड़ी फाइट्स
Nothing real abou #AsimRiaz he know if u want to win the race stand against #SidharthaShukla tu Jeet gaya sid
— Mahhi vij (@VijMahhi) November 19, 2019
गौरतलब है कि जब आसिम और सिद्धार्थ का झगड़ा हुआ था तब बहुत सारे सेलिब्रिटीज सिद्धार्थ के फेवर में सोशल मीडिया पोस्ट कर रहे थे। उन्हीं में से एक थीं माही विज। माही विज और उनके पति जय भानुशाली दोनों ही सिद्धार्थ शुक्ला के बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों ही सिद्धार्थ के सपोर्ट में बिग बॉस में सलमान खान के साथ पैनल डिसकशन में भी आए थे।क्या वाकई सिद्धार्थ को बदनाम किया था रश्मि देसाई ने ?
जहां माही विज ने सिद्धार्थ के फेवर में ऐसी-ऐसी बातें बोली थीं कि दूसरे कंटेस्टेंट्स के घर से आए लोगों के मुंह बंद हो गए थे। माहि ने कुछ दिन पहले ही सिद्धार्थ के फेवर में ट्वीट किया था। उनहोंने लिखा था, ‘Nothing real abou #AsimRiaz he know if u want to win the race stand against #SidharthaShukla tu Jeet gaya sid’
Insaniyat nai hain rashmi mein jo banda bimar hain aur jo chawal nai kahtah hain intentionally making ugly plan to create unnecessary arguments to irritate #SiddharthShukla
— Dolly D Bindra (@DollyBindra) December 4, 2019
When we can outside they are together in bb hm no humanity gurl @BiggBoss #BB13
Asim what's wrong with u
बिग बॉस हाउस की पूर्व सदस्या डॉली बिंद्रा ने भी सिद्धार्थ के फेवर में ट्वीट किया है और अपने ट्वीट में उन्होंने रश्मि देसाई को खरीखोटी सुनाई हैं। डॉली ने लिखा है, ‘रश्मि तुम्हारे अंदर इंसानियत नहीं है। तुम बीमार आदमी को परेशान कर रही हो। वो चावल नहीं खाता मगर तुम इंटेंशनली प्लान बना रही हो कि बेतुके आरग्यूमेंट्स हों।’
When #asim knows how his friend #sidharthshukla talks. He shouldn't have abused him in the first place and to top it all, her pushed #shukla, that is crossing the line.#istandwithsidharthshukla #biggboss13 #bb13
— Karanvir Bohra 🇮🇳 (@KVBohra) November 19, 2019
बिग बॉस सीजन 12 में टॉप 5 फाइनलिस्ट में से एक करणवीर बोहरा ने भी सिद्धार्थ के फेवर में ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा है, ‘आसिम अपने दोस्त सिद्धार्थ के नेचर के बारे में जानता है फिर भी उसने गाली बकी। इतना ही नहीं आसिम ने लाइन तब क्रॉस की जब उसने सिद्धार्थ को धक्का मारा।’
Whatever Asim’s build up was,this should not have happend..Shukla was not at fault..Yes he is hyper but that Asim as a friend also knows na..Itna kya ho gaya..kya yaar achi dosti hi toot gayi @BiggBoss @ColorsTV
— Sambhavna Seth (@sambhavnaseth) November 19, 2019
बिग बॉस के शुरुआती सीजन में घर की सदस्या रह चुकीं संभावना सेठ ने भी सिद्धार्थ के फेवर में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, ‘Whatever Asim’s build up was,this should not have happend..Shukla was not at fault..Yes he is hyper but that Asim as a friend also knows na..Itna kya ho gaya..kya yaar achi dosti hi toot gayi ’
इन सबसे एक बात तो क्लीयर है कि जनता और टीवी इंडस्ट्री के लोग सभी सिद्धार्थ को बिग बॉस 13 का विनर बनता देखना चाहते हैं। ऐसे में सभी के मन में यह सवाल उठना, ‘सिद्धार्थ शुक्ला क्या सच में होंगे Bigg Boss 13 के विनर?’ बहुत जायज है। मगर, इसका जवाब तो आने वाले वक्त में ही मिलेगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों