सिद्धार्थ शुक्‍ला क्‍या सच में होंगे Bigg Boss 13 के विनर?

बिग बॉस 13 का विनर कौन होगा यह तो सभी जानना चाहते हैं मगर, सोशल मीडिया में चल रही हलचल किस ओर इशारा कर रही है आइए हम आपको बताते हैं। 

bigg boss   winner  sid

सोशल मीडिया पर ‘#WinnerSid’ बहुत तेजी से ट्रेंड कर रहा। इसे देख कर सभी को लग रहा है कि बिग बॉस 13 के विनर इस बार शायद सिद्धार्थ शुक्‍ला ही होंगे। मगर, यह ट्रेंड क्‍यों कर रहा है इसकी असली वजह क्‍या आप जानते हैं? अगर नहीं जानते, तो हम आपको बता दें कि बिग बॉस की पुराने सीजन की विनर और कंटेस्‍टेंट्स घर में सिद्धार्थ शुक्‍ला की स्‍ट्रॉन्‍ग पोजीशन और उनके साथ हो रहे अभद्र व्‍यवहार को देखते हुए उनके सपोर्ट में उतर आए हैं।

सोशल मीडिया पर कई टीवी सेलिब्रिटीज और बिग बॉस के पुराने सीजन में आए कंटेस्‍टेंट्स सिद्धार्थ के सपोर्ट में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्‍ट कर रहे हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि किसने सिद्धार्थ के सपोर्ट में क्‍या लिखा है।

इसे जरूर पढ़ें: जानें ज्योतिष ने क्या कहां सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई से ?

आपको बता दें कि ये सिद्धार्थ शुक्‍ला को जिताने का ये मोर्चा टीवी इंडस्‍ट्री की जानीमानी एक्‍ट्रेस कामया पंजाबी ने खोला है। कामया बिग बॉस के पुराने सीजन में घर की सदस्‍या भी रह चुकी हैं और तब से बिग बॉस के लगभग हर सीजन में वह गेस्‍ट बन कर आती हैं। कामया ने ट्वीट किया है, ‘चाहे नीच कहो गलीच कहो छक्‍का तक केह दिया पर विनर सिद्धार्थ है और हमेशा रहेगा।’

इसे जरूर पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला के लिए पजेसिव हुईं शहनाज गिल, पिता ने भी दी प्यार को मंजूरी

कामया पंजाबी के बाद से ही बहुत सारे टीवी सेलिब्रिटीज और बिग बॉस के पुराने सीजन के कंटेस्‍टेंट्स सिद्धार्थ के सपोर्ट में उतर आए हैं। बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्‍टेंट अरशी खान ने भी सिद्धार्थ शुक्‍ला को सपोर्ट किया है। उन्‍होंने बिग बॉस विनर रह चुके विंदू दारा सिंह के ट्वीट को रिट्वीट किया है।केवल रश्मि देसाई ही नहीं इनसे भी रह चुके हैं सिद्धार्थ शुक्ला के पंगे

अरशी ने यह भी लिखा है कि सिद्धार्थ को लेकर सोशल मीडिया पर जिस तरह चर्चा हो रही है उस तरह से तो आसार यही नजर आ रहे हैं कि सिद्धार्थ शुक्‍ला ही बिग बॉस 13 के विनर हैं। वहीं विंदू दारा सिंह ने ट्वीट करके बताया है कि 40 मिनट में कैसे #WinnerSid ट्रेंड कर गया है और 500k से भी ज्‍यादा लाइक हो गए हैं।बढ़ती ही जा रही है सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की दुश्मनी, जानें उनकी 5 बड़ी फाइट्स

गौरतलब है कि जब आसिम और सिद्धार्थ का झगड़ा हुआ था तब बहुत सारे सेलिब्रिटीज सिद्धार्थ के फेवर में सोशल मीडिया पोस्‍ट कर रहे थे। उन्‍हीं में से एक थीं माही विज। माही विज और उनके पति जय भानुशाली दोनों ही सिद्धार्थ शुक्‍ला के बहुत अच्‍छे दोस्‍त हैं। दोनों ही सिद्धार्थ के सपोर्ट में बिग बॉस में सलमान खान के साथ पैनल डिसकशन में भी आए थे।क्या वाकई सिद्धार्थ को बदनाम किया था रश्मि देसाई ने ?

जहां माही विज ने सिद्धार्थ के फेवर में ऐसी-ऐसी बातें बोली थीं कि दूसरे कंटेस्‍टेंट्स के घर से आए लोगों के मुंह बंद हो गए थे। माहि ने कुछ दिन पहले ही सिद्धार्थ के फेवर में ट्वीट किया था। उनहोंने लिखा था, ‘Nothing real abou #AsimRiaz he know if u want to win the race stand against #SidharthaShukla tu Jeet gaya sid’

बिग बॉस हाउस की पूर्व सदस्‍या डॉली बिंद्रा ने भी सिद्धार्थ के फेवर में ट्वीट किया है और अपने ट्वीट में उन्‍होंने रश्मि देसाई को खरीखोटी सुनाई हैं। डॉली ने लिखा है, ‘रश्मि तुम्‍हारे अंदर इंसानियत नहीं है। तुम बीमार आदमी को परेशान कर रही हो। वो चावल नहीं खाता मगर तुम इंटेंशनली प्‍लान बना रही हो कि बेतुके आरग्‍यूमेंट्स हों।’

बिग बॉस सीजन 12 में टॉप 5 फाइनलिस्‍ट में से एक करणवीर बोहरा ने भी सिद्धार्थ के फेवर में ट्वीट किया था। उन्‍होंने लिखा है, ‘आसिम अपने दोस्‍त सिद्धार्थ के नेचर के बारे में जानता है फिर भी उसने गाली बकी। इतना ही नहीं आसिम ने लाइन तब क्रॉस की जब उसने सिद्धार्थ को धक्‍का मारा।’

बिग बॉस के शुरुआती सीजन में घर की सदस्‍या रह चुकीं संभावना सेठ ने भी सिद्धार्थ के फेवर में ट्वीट किया है। उन्‍होंने लिखा है, ‘Whatever Asim’s build up was,this should not have happend..Shukla was not at fault..Yes he is hyper but that Asim as a friend also knows na..Itna kya ho gaya..kya yaar achi dosti hi toot gayi ’

इन सबसे एक बात तो क्‍लीयर है कि जनता और टीवी इंडस्‍ट्री के लोग सभी सिद्धार्थ को बिग बॉस 13 का विनर बनता देखना चाहते हैं। ऐसे में सभी के मन में यह सवाल उठना, ‘सिद्धार्थ शुक्‍ला क्‍या सच में होंगे Bigg Boss 13 के विनर?’ बहुत जायज है। मगर, इसका जवाब तो आने वाले वक्‍त में ही मिलेगा।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP