बिग बॉस सीजन 11 में विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के बीच जो कोल्ड वॉर देखा गया था वह एक बार फिर से बिग बॉस सीजन 13 में दोहराया जा रहा है। इस बार यह जंग सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच चल रही हैं। टीवी इंडस्ट्री में दोनों ही बेहद फेमस हैं और बिग बॉस हाउस के सबसे मेहंगे कंटेस्टेंट्स भी हैं। इतना ही नहीं दोनों ही पॉपुलर टीवी सीरियल ‘दिल से दिल तक’ में साथ में काम भी कर चुके हैं। दोनों की ही लव हिस्ट्री भी रही है। मगर, बिग बॉस हाउस के अंदर दोनों के जो रिश्ते नजर आ रहे हैं उन्हें देख कर साफ पता चल रहा है कि दोनों ही एक दूसरे के खून के प्यासे हैं।
बहुत कोशिशों के बाद भी सिद्धार्थ और रश्मि देसाई के बीच दोस्ती के दूर-दूर तक कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। दोनों ही हर बात पर एक दूसरे से भिड़ जाते हैं। शायद ही कोई ऐसा एपिसोड होगा जब दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा नहीं देखा गया होगा। खैर आज हम आपको बताएंगे कि जब से बिग बॉस शुरू हुआ है तब से सिद्धार्थ और रश्मि के बीच कब-कब लड़ाइयां हुई हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: क्यो रश्मि देसाई बदलवाने चाहती हैं अपने घर के लॉक्स, जानें पूरा मामला
किचन से शुरू हुई लड़ाई
सिद्धार्थ और रश्मि बिग बॉस हाउस के अंदर जब आए थे तब दोनों को एक साथ किचन का टास्क दिया गया था। इतना ही नहीं दोनों को एक ही बेड भी शेयर करना था। मगर शुरुआत के कुछ दिन दोनों के बीच हंसी-खुशी ही निकल गए। दर्शको लगा कि दोनों के बीच उन्हें प्यार देखने को मिलेगा। मगर, किचन में खाना बनाने को लेकर सिद्धार्थ और रश्मि के बीच एक बड़ा झगड़ा शुरू हुआ। दोनों ही एक दूसरे की औकात तक पहुंच गए। फिलहा इस मामले में रश्मि को ही गलत ठहराया गया और सिद्धार्थ बाए इज्जत इस मामले से बरी हो गए। इसके बाद रश्मि ने सिद्धार्थ पर उन्हें इंटेंशनली टच कर का इलजाम भी लगाया। मगर, सिद्धार्थ को इस मामले में भी सलमान खान का साथ मिला। बस यही से शुरू हुई रश्मि और सिद्धार्थ के बीच की जंग।Bigg Boss 13 में सिद्धार्थ शुक्ला के लिए घर में 24 घंटे तैनात रहता है एक डॉक्टर
इसे जरूर पढ़ें: रश्मि देसाई-अरहान खान के रिश्तों को लेकर भड़के दोनों के फैमिली मैंबर्स
सांप सीढ़ी के खेल में हुई लड़ाई
बिग बॉस सीजन 3 के दूसरे टास्क जिसमें सांप और सीढ़ी का खेल था। उसमें सिद्धार्थ शुक्ला ने जब रश्मि देसाई की सीढ़ी तोड़ी तो उन्होंने सिद्धार्थ को काफी भलाबुरा कहा। इस लड़ाई के बाद घर दो टीमों में बट गया। सिद्धार्थ को इस लड़ाई के बाद पारस ने यह तक कहा कि वह उसे पहले से जानता है और उसका ड्राइवर अब हमारे घर काम करता है और उसने रश्मि और सिद्धार्थ के बीच हुए सारे मसलों के बारे में उन्हें पहले से ही बता रखा है। इस पर रश्मि देसाई ने भी अपनी और सिद्धार्थ की लड़ाई को लेकर काफी कुछ बातें डिसक्लोज की। तब यह झगड़ा और भी बढ़ गया।आखिर सलमान खान क्यों छोड़ रहे थे बिग बॉस 13 की होस्टिंग
आसिम के मुद्दे पर हुई लड़ाई
आसिम और सिद्धार्थ बहुत ही अच्छे दोस्त थे। मगर, कुछ कारणों से दोनों के बीच झगड़े हुए। इस झगड़े का सबसे ज्यादा फायदा रश्मि ने उठाया और आसिम को सिद्धार्थ के खिलाफ भड़ाकाने का एक भी मौका नहीं छोड़ा।
शहनाज की शादी के वक्त भी रश्मि ने शहनाज को सिद्धार्थ के खिलाफ काफी भड़काया और शहनाज ने भी आखिर में दूल्हों के दो दावेदारों में से एक पारस को चुना और सिद्धार्थ को धोका दे दिया। तब भी रश्मि ने आसिम का साथ दिया।रश्मि देसाई-सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हुआ रोमांस, देखें वीडियो
जेल के टास्क में हुई लड़ाई
कई बार जब नॉमिनेशन में रश्मि ने सिद्धार्थ को सिद्धार्थ ने रश्मि को नॉमिनेट किया। इस दौरान भी दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ। यह झगड़ा तब और बढ़ गया जब रश्मि को एक कार्य का संचालक बनाया गया और उन्होंने सिद्धार्थ को बेवजह ही जेल जाने के लिए नॉमिनेट कर दिया।Bigg Boss 13 के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में ये दिलचस्प बातें नहीं जानती होंगी आप
‘नौकरानी’ शब्द पर हुई लड़ाई
बीते एपिसोड में तो सिद्धार्थ और रश्मि की लड़ाई ने सारी हद ही पार कर दी। सिद्धार्थ ने लड़ाई के वक्त कहा, ‘मेरे घर में रश्मि देसाई जैसी लड़कियां नहीं है।’ इस पर रश्मि देसाई ने एक बड़ा तमाशा बना दिया।
इतना ही नहीं सिद्धार्थ के उपर उन्होंने वीकेंड के वार पर चाय तक फेक दी। दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि शो के होस्ट सलमान खान को बीच में आना पड़ा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों