Bigg Boss 13: बढ़ती ही जा रही है सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की दुश्मनी, जानें उनकी 5 बड़ी फाइट्स

सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच हुए 5 बड़े झगड़ों के बारे में आप कितना जानते हैं। 

 Big Fights Bigg Boss  kitchen

बिग बॉस सीजन 11 में विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के बीच जो कोल्ड वॉर देखा गया था वह एक बार फिर से बिग बॉस सीजन 13 में दोहराया जा रहा है। इस बार यह जंग सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच चल रही हैं। टीवी इंडस्ट्री में दोनों ही बेहद फेमस हैं और बिग बॉस हाउस के सबसे मेहंगे कंटेस्टेंट्स भी हैं। इतना ही नहीं दोनों ही पॉपुलर टीवी सीरियल ‘दिल से दिल तक’ में साथ में काम भी कर चुके हैं। दोनों की ही लव हिस्ट्री भी रही है। मगर, बिग बॉस हाउस के अंदर दोनों के जो रिश्ते नजर आ रहे हैं उन्हें देख कर साफ पता चल रहा है कि दोनों ही एक दूसरे के खून के प्यासे हैं।

बहुत कोशिशों के बाद भी सिद्धार्थ और रश्मि देसाई के बीच दोस्ती के दूर-दूर तक कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। दोनों ही हर बात पर एक दूसरे से भिड़ जाते हैं। शायद ही कोई ऐसा एपिसोड होगा जब दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा नहीं देखा गया होगा। खैर आज हम आपको बताएंगे कि जब से बिग बॉस शुरू हुआ है तब से सिद्धार्थ और रश्मि के बीच कब-कब लड़ाइयां हुई हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: क्यो रश्मि देसाई बदलवाने चाहती हैं अपने घर के लॉक्स, जानें पूरा मामला

 Big Fights Bigg Boss  slap

किचन से शुरू हुई लड़ाई

सिद्धार्थ और रश्मि बिग बॉस हाउस के अंदर जब आए थे तब दोनों को एक साथ किचन का टास्क दिया गया था। इतना ही नहीं दोनों को एक ही बेड भी शेयर करना था। मगर शुरुआत के कुछ दिन दोनों के बीच हंसी-खुशी ही निकल गए। दर्शको लगा कि दोनों के बीच उन्हें प्यार देखने को मिलेगा। मगर, किचन में खाना बनाने को लेकर सिद्धार्थ और रश्मि के बीच एक बड़ा झगड़ा शुरू हुआ। दोनों ही एक दूसरे की औकात तक पहुंच गए। फिलहा इस मामले में रश्मि को ही गलत ठहराया गया और सिद्धार्थ बाए इज्जत इस मामले से बरी हो गए। इसके बाद रश्मि ने सिद्धार्थ पर उन्हें इंटेंशनली टच कर का इलजाम भी लगाया। मगर, सिद्धार्थ को इस मामले में भी सलमान खान का साथ मिला। बस यही से शुरू हुई रश्मि और सिद्धार्थ के बीच की जंग।Bigg Boss 13 में सिद्धार्थ शुक्ला के लिए घर में 24 घंटे तैनात रहता है एक डॉक्टर

इसे जरूर पढ़ें: रश्मि देसाई-अरहान खान के रिश्तों को लेकर भड़के दोनों के फैमिली मैंबर्स

 Big Fights Bigg Boss  siddharth

सांप सीढ़ी के खेल में हुई लड़ाई

बिग बॉस सीजन 3 के दूसरे टास्क जिसमें सांप और सीढ़ी का खेल था। उसमें सिद्धार्थ शुक्ला ने जब रश्मि देसाई की सीढ़ी तोड़ी तो उन्होंने सिद्धार्थ को काफी भलाबुरा कहा। इस लड़ाई के बाद घर दो टीमों में बट गया। सिद्धार्थ को इस लड़ाई के बाद पारस ने यह तक कहा कि वह उसे पहले से जानता है और उसका ड्राइवर अब हमारे घर काम करता है और उसने रश्मि और सिद्धार्थ के बीच हुए सारे मसलों के बारे में उन्हें पहले से ही बता रखा है। इस पर रश्मि देसाई ने भी अपनी और सिद्धार्थ की लड़ाई को लेकर काफी कुछ बातें डिसक्लोज की। तब यह झगड़ा और भी बढ़ गया।आखिर सलमान खान क्‍यों छोड़ रहे थे बिग बॉस 13 की होस्टिंग

 Big Fights Bigg Boss  rashami new

आसिम के मुद्दे पर हुई लड़ाई

आसिम और सिद्धार्थ बहुत ही अच्छे दोस्त थे। मगर, कुछ कारणों से दोनों के बीच झगड़े हुए। इस झगड़े का सबसे ज्यादा फायदा रश्मि ने उठाया और आसिम को सिद्धार्थ के खिलाफ भड़ाकाने का एक भी मौका नहीं छोड़ा।

शहनाज की शादी के वक्त भी रश्मि ने शहनाज को सिद्धार्थ के खिलाफ काफी भड़काया और शहनाज ने भी आखिर में दूल्हों के दो दावेदारों में से एक पारस को चुना और सिद्धार्थ को धोका दे दिया। तब भी रश्मि ने आसिम का साथ दिया।रश्मि देसाई-सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हुआ रोमांस, देखें वीडियो

 Big Fights Bigg Boss  task

जेल के टास्क में हुई लड़ाई

कई बार जब नॉमिनेशन में रश्मि ने सिद्धार्थ को सिद्धार्थ ने रश्मि को नॉमिनेट किया। इस दौरान भी दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ। यह झगड़ा तब और बढ़ गया जब रश्मि को एक कार्य का संचालक बनाया गया और उन्होंने सिद्धार्थ को बेवजह ही जेल जाने के लिए नॉमिनेट कर दिया।Bigg Boss 13 के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में ये दिलचस्प बातें नहीं जानती होंगी आप

 Big Fights Bigg Boss  tea

‘नौकरानी’ शब्द पर हुई लड़ाई

बीते एपिसोड में तो सिद्धार्थ और रश्मि की लड़ाई ने सारी हद ही पार कर दी। सिद्धार्थ ने लड़ाई के वक्त कहा, ‘मेरे घर में रश्मि देसाई जैसी लड़कियां नहीं है।’ इस पर रश्मि देसाई ने एक बड़ा तमाशा बना दिया।

इतना ही नहीं सिद्धार्थ के उपर उन्होंने वीकेंड के वार पर चाय तक फेक दी। दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि शो के होस्ट सलमान खान को बीच में आना पड़ा।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP