अक्सर हमारी स्कूल से जुड़ी हुई कुछ खास यादें होती हैं। बचपन में स्कूल में लर्निंग के साथ दोस्तों के साथ की गई ढेर सारी मस्ती और शरारतें हमारे जेहन में हमेशा बनी रहती हैं। ये मेमोरी जब भी जेहन में आती हैं, तो हम गुजरे अतीत की यादों में खो से जाते हैं। अगर आप अपने स्कूल के टाइम को फिर से जीना चाहती हैं और बचपन की उन खूबसूरत यादों को ताजा करते हुए टेस्टी खाने का मजा लेना चाहती हैं तो दिल्ली स्थित कनॉट प्लेस के ओडियन सोशल में जरूर आना चाहिए। रोजमर्रा की बोरियत दूर करना चाहती हैं या खुशगवार एंबियंस में जाने की चाहत रखती हैं तो भी ओडियन सोशल आपके लिए पैसा वसूल है।
स्कूल की थीम पर बेस्ड है रेस्टोरेंट
कनॉट प्लेस के इस रेस्टोरेंट के इंटीरियर्स देखकर आप शायद पूरी तरह से अपने स्कूल के वक्त में लौट जाएंगी। इस रेस्टोरेंट की सीढ़ियां चढ़ते ही आपको स्कूल में होने की फीलिंग आने लगेगी। अंदर जाने पर आपको पूरा सेटअप स्कूल जैसा ही नजर आएगा। रेस्टोरेंट में सामने लगी ढेर सारी ट्रॉफीज टाइपराइटर्स, प्राइमरी किड्स के लिए लगे लर्निंग वाले चार्ट पेपर और साइड में लगा एक कंकाल, जैसा कि साइंस लैब में नजर आता है, ये सबकुछ देखकर आप शायद हैरान हो जाएं। टेबल पर मेन्यू भी अखबार की शक्ल में दिखाई देता है। खाना सर्व करने के लिए प्लेट्स को भी पुराने स्टाइल वाला लुक दिया गया है, वहीं ड्रिंक्स लेबोरेटरी वाले एक्सपेरिमेंट्स के लुक में सर्व की जाती हैं।
सस्ते दाम में लें टेस्टी कुजीन का मजा
अक्सर महिलाएं सोचती हैं कि बढ़िया एंबियंस वाले रेस्टोरेंट में खाना पीना बहुत महंगा होता है, लेकिन इस सोच के उलट 1000 रुपये में यहां आराम से दो अपने मनपसंद आइटम्स ऑर्डर कर सकते हैं। यहां के मेन्यू में रेट काफी वाजिब रखे गए हैं। मसलन यहां चिली पनीर और पनीर मखनी बिरियानी 350 तक में मिल जाते हैं। सोशल सिग्नेचर कॉम्बो जैसे कि पंजाबी छोटे ( कीमत 210 रुपये ), दाल मखनी (240 रुपये ), तूफानी पनीर (340 रुपये ) और नॉन वेज आइटम्स में ब्लैक लेबल बटर चिकन (415 रुपये ), फंडास्टिक मटन (480 रुपये) और सलीम्स हलीम (480 रुपये) जैसे आइटम्स हैं, जो आपको काफी टेस्टी लगेंगे।
Read more :भरवां परवल बनाने की ये रेसिपी जानकर आप घर पर इसे जरुर बनाना चाहेंगी
अगर आप प्योर वेजिटेरियन हैं और अपना टेस्ट चेंज करना चाहती हैं तो मेजे प्लेटर भी ऑर्डर कर सकते हैं, जिसमें आपको कचौड़ी, ब्रेड, पनीर डंपलिंग्स और तीन तरह की चटनी सर्व किए जाते हैं। दो लोग इस प्लेटर में आराम से पेटभर खा सकते हैं और इसकी कीमत भी 400 रुपये के भीतर है। वहीं चाइनीज आइटम्स में चिली पनीर ब्लैक पेपर चाइना बॉक्स (310 रुपये ), वेज ट्रिपल शेजवान (270 रुपये ), चिली चिकन ब्लैक पेपर चाइना बॉक्स (340 रुपये ) जैसे आइटम्स हैं, जिनका स्पाइसी टेस्ट आपको काफी स्वाद लगेगा। अगर कबाब की बात करें तो तंदूरी सोया चाप, ओल्ड स्कूल चिकन टिक्का, जोस जेलेपेनो चिकन चिक्का और मटन सीक, ये सभी
आइटम 300-400 रुपये की रेंज में हैं। इन आइटम्स के अलावा आपको पास्ता, सैंडविच, बर्गर और सोशल सब्सेंटिशयल के तहत खिचड़ी, पंजाबी कड़ी चावल, मटन सीक पंराठा, प्रॉन करी जैसे आइटम्स 200-500 रुपये के बीच मिल जाएंगे।
इंग्लिश म्यूजिक के साथ डांस की मस्ती
इस रेस्टोरेंट में बेहतरीन इंग्लिश सॉन्ग्स वाले एंबियंस में खाने-पीने का लुत्फ और भी ज्यादा बढ़ जाता है। युवा विशेष रूप से यहां आना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। वहीं फैमिलीज भी आपको एंजॉय करती नजर आ जाएंगी। खान-पान का मजा लेने के साथ यहां बहुत से यंगस्टर्स अपने फेवरेट म्यूजिक पर डांस करना भी शुरू कर देते हैं, जिसे देखना काफी एक्साइटिंग लगता है।
तो देर किस बात की, आप भी इस अलग तरह के रेस्टोरेंट में जाने का एक्सपीरियंस करिए और यहां के जायकेदार फूड का लुत्फ उठाइए।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों