Isha Ambani Wedding: ईशा अंबानी आनंद पीरामल की शादी में पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी में बॉलीवुड के मेहमान भी पहुंच गए हैं। मुकेश अंबानी ने बारात का स्वागत किया और ईशा के भाई घोड़े पर सवार होकर बारात को लाने गए थे।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-12-12, 19:24 IST
bollywood stars isha ambani wedding antilia main

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी में बॉलीवुड स्टार्स पहुंच गए हैं। नीता अंबानी की बेटी की शादी का शानदार जश्न शुरु हो चुका है। मुकेश अंबानी के दोनों बेटे आकाश और अनंत दोनों घोड़े पर बैठकर बारात को एंटीलिया के गेट से अंदर लेकर आए जहां पर मुकेश अंबानी बारात का स्वागत करने के लिए खड़े थे। बारात के स्वागत से पहले ही आमिर खान कियारा अडवानी और बच्चन फैमिली एंटीलिया में पहुंच चुके थे। बॉलीवुड के सभी स्टार्स इंडियन आउटफिट में बेहद स्टाइलिश लग रहे थे।

priyanka chopra nick jonas isha ambani wedding antilia

प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ एंटीलिया पहुंची। अगर आपको याद हो तो सबसे पहले एंटीलिया में भी प्रियंका और निक एक साथ पहुंचे थे। तभी से इनके रिश्ते की खबरें आने लगी थी। प्रियंका चोपड़ा ने फैशन डिज़ाइनर मोनिका एंड करिश्मा का डिज़ाइनर लहंगा पहना है।

aamir khan kiara advani isha ambani wedding antilia

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान आपनी वाइफ किरण राव के साथ इंडियन अटायर में एंटीलिया पहुंचे। ईशा और आनंदी पीरामल की शादी का जश्न पिछले कुछ दिनों से चल रहा है जिसमें लगातार सारे बॉलीवुड स्टार अपने बिज़ी शेड्यूल से समय निकालकर पहुंच रहे है। आमिर खान ने व्हाइट कलर का लखनवी कुर्ता पजामा पहना है तो उनकी वाइफ ब्लू लहंगे में दिखीं। स्टाइलिश कियारा अडवानी भी लहंगा पहनकर अपनी फ्रेंड ईशा अंबानी की शादी अटेंड करने एंटीलिया पहुंची।

amitabh bachchan family antilia isha ambani anand piramal family

बिग बी ने व्हाइट और गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी थी तो जया बच्चन ने सफेद रंग की साड़ी के साथ जड़ाऊ नेकलेस पहना था। हेयरस्टाइल की बात करें तो जया बच्चन ने लो बन बनाकर उस पर सफेद फूलों का गजरा लगा रखा है।

aishwarya abhishek aaradhya bachchan isha ambani wedding

ऐश्वर्या राय बच्चन मैरुन कलर की साड़ी में दिखी तो उनके साथ अभिषेक बच्चन ब्लैक कलर के बंद गला कोट पेंट में ईशा अंबानी की वेडिंग में पहुंचे थे। आराध्या बच्चन ने ऑरेंज कलर का गोटा पट्टी वाला लहंगा पहना था जिसमें वो हमेशा की तरह बेहद प्यारी दिख रही थी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP