अमिताभ बच्चन उन लोगों में से एक हैं जो अपनी थ्रो-बैक तस्वीरें काफी स्टाइल से शेयर करते हैं। इतना ही नहीं वो अपने बच्चों श्वेता और अभिषेक बच्चन की तस्वीरें भी इसी तरह से शेयर करते रहते हैं। अब ट्विटर पर अमिताभ बच्चन ने अभिषेक की सबसे पहली फोटो शेयर की है जो उनके पैदा होने के कुछ मिनट के अंदर ही ली गई थी। अभिषेक बच्चन का जन्मदिन वैसे तो 5 फरवरी को आता है और वो इस साल 44 साल के हो जाएंगे, लेकिन अमिताभ ने ये फोटो पहले ही शेयर कर दी।
दरअसल, अभिषेक बच्चन का जन्म उस साल बसंत पंचमी को हुआ था। अमिताभ बच्चन ने इसीलिए ये फोटो बसंत पंचमी के दिन शेयर की जो हिंदी कैलेंडर के हिसाब से अभिषेक का जन्मदिन माना जाएगा। 1976 जिस साल अभिषेक का जन्म हुआ था उस दिन बसंत पसंचमी ही थी। ये ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है जिसमें अमिताभ बच्चन अस्पताल के स्टाफ और अपनी मां तेजी बच्चन के साथ खड़े हैं।
.. yes https://t.co/7kGjgzFM4q
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 28, 2020
दरअसल, ये फोटो अमिताभ ने 2017 में भी शेयर की थी। इस फोटो को उस समय अमिताभ ने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर किया था और लिखा था, 'ये अभिषेक है जन्म के कुछ मिनट बाद की तस्वीर है। और देखते ही देखते पता नहीं चला कब ये लड़का 6 फुट तीन इंच का आदमी बन गया, बच्चों के बारे में क्या ही बताऊं'। इसलिए हमें पता है कि ये तस्वीर जन्म से कुछ मिनट बाद की ही है।
इसे जरूर पढ़ें- इस खास वजह के कारण अमिताभ बच्चन ने की थी जया बच्चन से शादी
अमिताभ बच्चन अक्सर अपने बच्चों की पुरानी तस्वीर शेयर करते रहते हैं। अब यही तस्वीरें ले लीजिए। इस तस्वीर को अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था।
इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा था, 'जब बेटी श्वेता आपके हाथ में अपनी पहली किताब रखे। जब बेटी अपने क्लोदिंग ब्रांड का उद्घाटन करे। जब अभिषेक अपनी एक्टिंग का जौहर फिल्म 'मनमर्जियां' में दिखाए, तब आप सोच में पड़ जाते हैं जब आप उनकी मासूमियत इस तस्वीर में देखें, क्या हमने कभी सोचा था कि ये हमारे बच्चे हमें इतना प्राउड महसूस करवाएंगे कभी।'
श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन की तस्वीर को देखकर आप ये सोचेंगे कि वाकई ये बच्चे कितने क्यूट हैं।
वैसे इंस्टाग्राम अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसी तस्वीरें भी शेयर की हैं।
View this post on Instagram
इस तस्वीर में जरा अभिषेक की मुस्कुराहट देखिए।
View this post on Instagram
इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के पैर छूते हुए दिख रहे हैं और अभिषेक की स्माइल देखिए।
View this post on Instagram
इस तस्वीर में भी श्वेता और अभिषेक अपने दादा जी के साथ खड़े थे।
इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेयर फोटो क्लब नाम के चैनल ने भी अमिताभ और अभिषेक की कई पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं।
इसे जरूर पढ़ें- क्या कैटरीना कैफ की शादी में नाचे अमिताभ और जया बच्चन, वायरल हो रही हैं ये तस्वीरें
इन तस्वीरों को देखकर यकीनन ये समझ आ सकता है कि अभिषेक और श्वेता कितने क्यूट हुआ करते थे। बचपन की तस्वीरों का अपना अलग ही स्वैग होता है। हाल ही में रतन टाटा ने भी अपनी थ्रोबैक तस्वीर शेयर की थी। अब कई बॉलीवुड सेलेब्स अपनी थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। काम की बात करें तो अमिताभ बच्चन आने वाले समय में 'झुंड' नाम की फिल्म में दिखेंगे। इसका टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है। इसके साथ ही अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में भी ये आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ ये दिखेंगे। इसके अलावा, आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म गुलाबो-सिताबो में भी अमिताभ दिखने वाले हैं। इसी के साथ, इमरान हाशमी के साथ फिल्म "चेहरे' में भी दिखेंगे।
अभिषेक बच्चन इस समय फिल्म 'बॉब बिस्वास' की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये फिल्म 'कहानी' की स्पिन ऑफ स्टोरी है। इसी के साथ अमेजन की 'breath' सीरीज के दूसरे सीजन में भी अभिषेक दिखने वाले हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।