12 साल बाद बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या ने अभिषेक के साथ झगड़े की वजह का खुलासा किया

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी कितनी जल्दबाज़ी में हुई ये तो सब जानते हैं। लेकिन ये जल्दबाज़ी उनके झगड़े की बड़ी वजह कैसे बन गयी आइए आपको बताते हैं।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2019-01-10, 13:09 IST
aishwarya rai upset with husband abhishek bachchan main

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी कितनी जल्दबाज़ी में हुई ये तो सब जानते हैं। लेकिन ये जल्दबाज़ी उनके झगड़े की बड़ी वजह कैसे बन गयी इस बात का खुलासा उनकी शादी के 12 साल बाद अब हुआ है। ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया वो और अभिषेक बच्चन हालांकि शादी करने के बाद काफी खुश है लेकिन फिर भी उनकी शादी जिस जल्दबाज़ी में हुई उस वजह से उनके दिल में एक बात इस तरह चुभ चुकी है कि वो उन्हें भूलती ही नहीं है और जब भी उन्हें ये बात याद आती है तब उनकी उनके पति से बहस हो जाती है।

aishwarya rai upset with husband abhishek bachchan

ऐश्वर्या राय बच्चन मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं और उनकी शादी अभिषेक बच्चन से किन हालात में हुई थी ये बात सब जानते हैं। हालांकि ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी में किसी चीज़ की कोई कमी नहीं थी। ऐश्वर्या राय का ब्राइडल लुक भी बेहद शानदार था। लेकिन फिर भी शादी के दौरान कुछ ऐसा हुए जिसे वो भूल नहीं पातीं।

"हमारी शादी को 12 साल हो गए हैं। शादी के कई साल पहले से हम एक-दूसरे के दोस्त हैं। हम एक दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं। हमने हमेशा बहुत बात की है। हम किसी भी चीज़ पर बात करते हैं।"

ऐश्वर्या राय ने ये भी बताया कि जब अभिषेक बच्‍चन ने उन्‍हें प्रपोज किया था वो बहुत खूबसूरत बात थी लेकिन ये बहुत जल्दबाजी में हुआ। हम उस वक्त टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में गुरू का प्रमोशन कर रहे थे। हॉलीवुड फिल्मों के हीरो की तरह अभिषेक बच्चन ने घुटने पर बैठकर होटल की बालकोनी में उन्हें प्रपोज़ किया था लेकिन इसके बाद दोनों ने जब शादी करने का फैसला लिया तो सब इतना जल्दबाज़ी में हुआ कि वो कुछ रस्मों के बारे में जान ही नहीं पायीं जो शादी के वक्त होती थी।

ऐश्वर्या राय ने इंटरव्यू में बताया कि शादी के वक्त तक मुझे ये तक नहीं पता था कि रोका क्या चीज़ होती है। मैं साउथ इंडिया से हूं तो मुझे नहीं पता था कि रोका क्या होता है। वैसे ऐश्वर्या राय बच्चन ने बहू बनने के बाद ससुराल की हर रस्म निभायी हैं।

Read more:रसोई की रस्म में एश्वर्या राय बच्चन ने बनायी थी ये मिठाई

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चनकी बेटी अराध्या भी उनके लिए हर माता-पिता की तरह एक बड़ी बलैसिंग है। अराध्या के होने के बाद ऐश्वर्या ने बॉलीवुड की फिल्मों से बड़ा ब्रेक लिया और अपनी बेटी के साथ बहुत सारा क्वालिटी टाइम स्पेंड किया। ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन फिल्म गुरु के बाद एक बार फिर से फिल्म गुलाब जामुन में साथ में दिखने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग ये दोनों जल्द ही शुरु करेंगे।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP