अमिताभ बच्चन 1980 के पॉपुलर स्टार रहे हैं। पिछले चार दशक से अमिताभ फिल्म इंडस्ट्री में हैं और आज भी उनकी पॉपुलेरिटी कम नहीं हुई है। अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड के बेस्ट डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के साथ काम किया है। 'अमर अकबर एंथनी', 'नमक हराम', 'दीवार', 'आनंद' जैसी अवॉर्ड विनिंग परफर्मेंस देने के लिए अमिताभ बच्चन की हमेशा सराहना होती है। जब अमिताभ की पॉपुलेरिटी अपने चरम पर हुआ करती थी, तब के समय का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन अपने बच्चों श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन को इंट्रोड्यूस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 1982 का है।
@SrBachchan Amitabh Bachchan with Little Shweta and Little Abhishek on the stage 1982 @earth2angel pic.twitter.com/B6CzztueDd
— Moses Sapir (@MosesSapir) January 28, 2019
इस फिल्म ने बनाया था अमिताभ को सुपरस्टार
प्रोड्यूसर प्रकाश मेहरा की फिल्म 'जंजीर' अमिताभ बच्चन के सिने करियर की सबसे अहम फिल्म साबित हुई, क्योंकि इस फिल्म ने अमिताभ को शुरुआती दौर में स्थापित कर दिया। फिल्म की कामयाबी के बाद अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म 'जंजीर' में अमिताभ बच्चन को काम करने का मौका किस्मत से ही मिला। साल 1973 में निर्माता-निर्देशक प्रकाश मेहरा अपनी फिल्म'जंजीर' के लिए हीरो की तलाश कर रहे थे। पहले तो उन्होंने इस फिल्म के लिए देवानंद से रिक्वेस्ट की और बाद में एक्टर राजकुमार से यह रोल ऑफर किया, लेकिन किसी कारण दोनों एक्टर्स ने 'जंजीर' में काम करने से इंकार कर दिया। और अमिताभ ने इस फिल्म के सहारे एंग्री यंग मैन की भूमिका में बॉलीवुड को एक नया सितारा दे दिया।
ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे अमिताभ
अगर काम की बात करें तो अमिताभ बच्चन एक तेलुगु फिल्म Sye Raa Narasimha Reddy में नजर आएंगे, जिसमें चिरंजीवी लीड रोल में हैं। बिग बी सुजॉय घोष की फिल्म बदला में भी तापसी पन्नू के साथ लीड रोल में नजर आएंगे। सिर्फ यही नहीं, अमिताभ अयान मुखर्जी के डायरेक्शन वाली ब्रह्मास्त्र में भी नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी है, इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
इसे जरूर पढ़ें:बर्थडे पार्टी के लिए सज-संवर कर आईं क्यूट-क्यूट आराध्या बच्चन, बढ़ रही है फैन फॉलोइंग
श्वेता और अभिषेक ने बताई बच्चन फैमिली की दिलचस्प बातें
हाल ही में अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर नजर आए थे, जहां उन्होंने अपने पापा अमिताभ और मां जया बच्चन के बारे में बातें कीं। उन्होंने बताया कि जया अभिषेक को ज्यादा तवज्जो देती थीं, वहीं अमिताभ अपनी लाडली श्वेता को। श्वेता ने बताया, एक दिन मां घर पर कह रही थीं कि पापा घर आएंगे और इस तरह से कहेंगे, तुम देख लेना...बाद में पापा आए और उन्होंने वही शब्द कहे, जिसे सुनकर श्वेता हैरान रह गईं।
इसे जरूर पढ़ें:ऐश्वर्या राय बच्चन की ये बात पसंद नहीं करतीं हैं ननद श्वेता नंदा, कॉफी विद करण में बताया
फैमिली के वॉट्सएप ग्रुप में होती हैं ये बातें
श्वेता और अभिषेक ने अपने फैमिली वॉट्सएप ग्रुप के बारे में भी दिलचस्प बातें बताईं। उन्होंने बताया कि जया सुबह के टाइम में इमोश्नल मैसेज भेजती हैं, वहीं अमिताभ ग्रुप पर काफी एक्टिव रहते हैं। इसी शो पर श्वेता बच्चन ने बताया था कि उन्हें अपनी भाभी और अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय की एक बात बिल्कुल पसंद नहीं और वो यह कि वह उनके वॉट्सएप मैसेजेज का जवाब नहीं देती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों