herzindagi
amitabh bachchan with family shweta bachchan abhishek bachchan article

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया अपने बच्चों के बचपन का वीडियो, पुरानी यादें यूं हुईं ताजा

ट्विटर पर अमिताभ बच्चन ने अपने बच्चों श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ एक पुराना वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह एक पार्टी में अपने बच्चों को इंड्रोड्यूस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 1982 का है।
Editorial
Updated:- 2019-01-30, 14:07 IST

अमिताभ बच्चन 1980 के पॉपुलर स्टार रहे हैं। पिछले चार दशक से अमिताभ फिल्म इंडस्ट्री में हैं और आज भी उनकी पॉपुलेरिटी कम नहीं हुई है। अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड के बेस्ट डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के साथ काम किया है। 'अमर अकबर एंथनी', 'नमक हराम', 'दीवार', 'आनंद' जैसी अवॉर्ड विनिंग परफर्मेंस देने के लिए अमिताभ बच्चन की हमेशा सराहना होती है। जब अमिताभ की पॉपुलेरिटी अपने चरम पर हुआ करती थी, तब के समय का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन अपने बच्चों श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन को इंट्रोड्यूस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 1982 का है। 

इस फिल्म ने बनाया था अमिताभ को सुपरस्टार

प्रोड्यूसर प्रकाश मेहरा की फिल्म 'जंजीर' अमिताभ बच्चन के सिने करियर की सबसे अहम फिल्म साबित हुई, क्योंकि इस फिल्म ने अमिताभ को शुरुआती दौर में स्थापित कर दिया। फिल्म की कामयाबी के बाद अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म 'जंजीर' में अमिताभ बच्चन को काम करने का मौका किस्मत से ही मिला। साल 1973 में निर्माता-निर्देशक प्रकाश मेहरा अपनी फिल्म 'जंजीर' के लिए हीरो की तलाश कर रहे थे। पहले तो उन्होंने इस फिल्म के लिए देवानंद से रिक्वेस्ट की और बाद में एक्टर राजकुमार से यह रोल ऑफर किया, लेकिन किसी कारण दोनों एक्टर्स ने 'जंजीर' में काम करने से इंकार कर दिया। और अमिताभ ने इस फिल्म के सहारे एंग्री यंग मैन की भूमिका में बॉलीवुड को एक नया सितारा दे दिया।

amitabh bachchan with shweta bachchan inside

ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे अमिताभ 

अगर काम की बात करें तो अमिताभ बच्चन एक तेलुगु फिल्म Sye Raa Narasimha Reddy में नजर आएंगे, जिसमें चिरंजीवी लीड रोल में हैं। बिग बी सुजॉय घोष की फिल्म बदला में भी तापसी पन्नू के साथ लीड रोल में नजर आएंगे। सिर्फ यही नहीं, अमिताभ अयान मुखर्जी के डायरेक्शन वाली ब्रह्मास्त्र में भी नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी है, इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। 

इसे जरूर पढ़ें: बर्थडे पार्टी के लिए सज-संवर कर आईं क्यूट-क्यूट आराध्या बच्चन, बढ़ रही है फैन फॉलोइंग

श्वेता और अभिषेक ने बताई बच्चन फैमिली की दिलचस्प बातें

shweta bachchan abhishek bachchan inside

हाल ही में अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर नजर आए थे, जहां उन्होंने अपने पापा अमिताभ और मां जया बच्चन के बारे में बातें कीं। उन्होंने बताया कि जया अभिषेक को ज्यादा तवज्जो देती थीं, वहीं अमिताभ अपनी लाडली श्वेता को। श्वेता ने बताया, एक दिन मां घर पर कह रही थीं कि पापा घर आएंगे और इस तरह से कहेंगे, तुम देख लेना...बाद में पापा आए और उन्होंने वही शब्द कहे, जिसे सुनकर श्वेता हैरान रह गईं।

इसे जरूर पढ़ें: ऐश्वर्या राय बच्चन की ये बात पसंद नहीं करतीं हैं ननद श्वेता नंदा, कॉफी विद करण में बताया

amitabh bachchan with family shweta bachchan abhishek bachchan jaya bachchan aishwarya rai navya naveli nanda inside

फैमिली के वॉट्सएप ग्रुप में होती हैं ये बातें

श्वेता और अभिषेक ने अपने फैमिली वॉट्सएप ग्रुप के बारे में भी दिलचस्प बातें बताईं। उन्होंने बताया कि जया सुबह के टाइम में इमोश्नल मैसेज भेजती हैं, वहीं अमिताभ ग्रुप पर काफी एक्टिव रहते हैं। इसी शो पर श्वेता बच्चन ने बताया था कि उन्हें अपनी भाभी और अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय की एक बात बिल्कुल पसंद नहीं और वो यह कि वह उनके वॉट्सएप मैसेजेज का जवाब नहीं देती हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।