herzindagi
amitabh bachchan brother main

अमिताभ बच्चन ने बताई 46 साल पुरानी अपनी शादी की कहानी, एक लंदन ट्रिप बनी थी जया से शादी की वजह

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में आए कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में अपनी शादी की कहानी शेयर की। उन्होंने बताया कि कैसे एक ट्रिप उनकी शादी की वजह बनी। 
Editorial
Updated:- 2019-09-17, 14:50 IST

बात उस दौर की है जब अमिताभ बच्चन एंग्री यंग मैन हुआ करते थे। उन्हें एक खूबसूरत लड़की से प्यार हो गया था। ये बात है फिल्म जंजीर की रिलीज़ के समय अमिताभ बच्चन और जया भादुरी के प्यार को एक ट्रिप ने पक्के रिश्ते में बदल दिया था। इस बात से कोई शक नहीं कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्यारे जोड़ों में से एक हैं। उनकी शादी 3 जून 1973 में हुई थी। और पिछले 46 सालों से वो अपने प्यार के इस रिश्ते को निभा रहे हैं। और साल दर साल ये और भी ज्यादा खूबसूरत होता जा रहा है। 

अमिताभ बच्चन अपने और जया बच्चन के बारे में अक्सर बातें करते हैं। दोनों ने कई फिल्में भी की हैं साथ में। दोनों को पर्दे पर ही नहीं असल जिंदगी में भी लोग काफी पसंद करते हैं। अब कौन बनेगा करोड़पति 11 के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपनी शादी की कहानी बताई है। उन्होंने बताया कि कैसे बस एक ट्रिप के कारण उनकी शादी हो गई। 

amitabh bachchan movie list

इसे जरूर पढ़ें- Exclusive: सेक्स, रेसिपीज और महिलाओ के दबे मुद्दे उठाएंगी नीना गुप्ता अपनी इंस्टाग्राम सीरीज 'सच कहूँ तो' में 

फिल्म जंजीर के समय हुआ था शादी का फैसला...

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन साथ में बॉलीवुड फिल्म जंजीर में काम कर रहे थे। यही वो फिल्म थी जिसने अमिताभ बच्चन को रातोंरात 'एंग्री यंग मैन' की उपाधि दी थी। यही वो फिल्म थी जिसके बाद अमिताभ बच्चन सफलता की सीढ़ी चढ़ते चले गए थे और यही वो फिल्म थी जिसके रिलीज़ होते ही उनकी शादी भी हो गई थी।  

amitabh and jaya marriage date

सिर्फ 1 दिन में हुआ था शादी का फैसला.. 

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी का फैसला एक ही दिन में हुआ था। दरअसल, जंजीर फिल्म की टीम ने ये तय किया था कि अगर ये फिल्म हिट हो जाती है तो वो लोग लंदन जाकर इसकी खुशियां मनाएंगे। न ही अमिताभ और न ही जया लंदन गए थे। अमिताभ ने बताया कि, 'मैं और जया दोनों ही लंदन देखना चाहते थे। एक बार फिल्म सफल हो गई और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम करने लगी तो हमने सोचा कि अब लंदन के प्लान को एक्शन में लाया जाए।' 

amitabh bachchan children

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपने माता-पिता को इसके बारे में बताया। हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन दोनों को ही पूरे प्लान की जानकारी दी और ये भी बताया कि किसके साथ वो जा रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने जया भादुरी के बारे में भी बताया। तब हरिवंश राय बच्चन ने कहा, 'अगर जाओगे तो विवाह करके ही जाओगे।' इसके बाद ही अमिताभ और जया ने आनन फानन में अगले ही दिन अपनी शादी की प्लानिंग कर ली।  

amitabh bachchan father

शादी के अगले दिन ही हुई लंदन ट्रिप..

आखिर अमिताभ और जया बच्चन अपनी बेहतरीन ट्रिप को कैसे छोड़ देते। उन्होंने लंदन में अपनी ट्रिप शादी के अगले ही दिन से शुरू की। ऐसे में अमिताभ के पिता की ख्वाहिश भी पूरी हो गई और जया के साथ अमिताभ की लंदन ट्रिप भी। 

amitabh bachchan family

इसे जरूर पढ़ें- अनुष्का शर्मा ने शेयर कीं अपने बचपन की तस्वीरें, बॉलीवुड की ये 5 हिरोइनें बचपन में दिखती थीं इतनी क्यूट

 

इस जोड़े को और कुछ नहीं बस एक लंदन ट्रिप का प्लान ही शादी के मंडप तक पहुंचा गया। अब ऐसा होता है जब दो प्यार करने वालों को मिलना होता है तो। यही हुआ इन दोनों के साथ भी। 

 

KBC के इस एपिसोड में बताई कहानी..

अमिताभ बच्चन ने अपनी शादी की कहानी कौन बनेगा करोड़पति के शुक्रवार 13 सितंबर को प्रसारित हुए एपिसोड में बताई। यहां उनके साथ हॉट सीट पर डॉक्टर राव और उनकी पत्नी बैठे थे। अमिताभ बच्चन ने ये भी बताया कि उनके करियर की शुरुआत में डॉक्टर राव ने ही अमिताभ का इलाज किया था। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।