Exclusive: सेक्स, रेसिपीज और महिलाओ के दबे मुद्दे उठाएंगी नीना गुप्ता अपनी इंस्टाग्राम सीरीज 'सच कहूँ तो' में

बेमिसाल अदाकारा नीना गुप्ता अपनी मॉडर्न सोच और बेबाक स्टाइल अब इंस्टाग्राम पर ले आयी हैं। महिलाओ से जुडी छोटी छोटी बातों के बारे में सुनिए उनकी राय।

neena gupta husband vivek mehra MAIN

नीना गुप्ता को आप कैसे जानती हैं? एक बेमिसाल अदाकारा, एक सशक्त महिला, एक महिला जो समाज के कायदों से लड़ने की हिम्मत रखती है, एक मां जो अपनी बेटी के लिए किसी से भी भिड़ सकती है या फिर एक ऐसी महिला जो 60 साल की होने के बाद भी अपने फैशन स्टेटमेंट और फिटनेस के लिए जानी जाती है। नीना गुप्ता एक नाम है, लेकिन उनकी शख्सियत काफी विशाल। बधाई हो के बाद उनके फंस उनके अगली परफॉरमेंस का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। नीना गुप्ता ने अब एक बार फिर कुछ ऐसा किया है जिससे उनके फैन्स उन्हें और ज्यादा प्यार करने लगेंगे। उन्होंने एक इंस्टाग्राम सीरीज में अपने फैन्स से बात करनी शुरू कर दी है जहाँ वो अपने दिल की बात बहुत ही सहज रूप में कर रही हैं। उन्होंने इस इंस्टाग्राम सीरीज का नाम रखा है 'सच कहूं तो...' इस सीरीज में वो सिर्फ अपने बारे में नहीं बल्कि ऐसे टॉपिक्स पे चर्चा कर रही हैं जो कई लोगो को छू रहा है। इसी सीरीज़ को लेकर Herzindagi.com से नीना गुप्ता ने खास बात-चीत भी की।

सबसे पहले तो बात करते हैं उनकी सीरीज की। अपने 3 मिनट के छोटे-छोटे इंस्टाग्राम वीडियो में सबसे पहला वीडियो उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर अपलोड किया था। नीना जी ने कहा कि लोग उनसे पूछते हैं कि वो अपनी फिटनेस का ध्यान कैसे रखती हैं? इस वीडियो में उन्होंने कहा कि वो योगा भी करती हैं और एक घंटा रोज़ वॉक भी करती हैं, लेकिन सबसे जरूरी है घर का खाना। नीना गुप्ता वेजीटेरियन हैं और उनका फिटनेस सीक्रेट यही है कि वो घर का खाना खाने की कोशिश करती हैं। उनका अपने फैन्स को कहना है कि वो थोड़ा-थोड़ा सब खाएं चाहें पूड़ी-पकौड़ी ही सही, लेकिन घर का खाएं। इसे आप नीना गुप्ता के इस वीडियो में देख सकती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) onAug 28, 2019 at 6:01am PDT

मैं वही बोलूंगी जो मुझे सही लगेगा: नीना गुप्ता...

अपनी सीरीज को लेकर जब उनसे Herzindagi.com की एडिटर मेघा मामगेन ने बात की तो उन्होंने कहा कि, 'मेरे जो फैन्स हैं, खास तौर पर महिलाएं ... तो मुझे जो दिल से लगता है कि बोलना चाहिए मैं वो बोलती हूं। लोग ट्विटर पर, सोशल मीडिया पर ये बोलते हैं कि ये गलत हो रहा है, वो गलत हो रहा है, लेकिन बोलना आसान है। तो मैंने सोचा कि जो मुझे लगता है मैं बोलूंगी और अगर लोगों को पसंद नहीं आया तो मैं बंद कर दूंगी। मुझे लगा कि महिलाओं को रोज़ाना जो समस्या होती है मैं उसे बयान करना चाहती हूं।'

neena gupta exclusive interview

अकेलेपन को लेकर बहुत कुछ कह गईं नीना गुप्ता...

#Sachkahoontoe (सच कहूं तो) सीरीज के दूसरे पार्ट में नीना गुप्ता ने अकेलेपन की बात की। उन्होंने अपनी शादी और पति से दूर रहने को लेकर भी बात की। अपने सीरीज के दूसरे वीडियो में वो कह रही थीं कि लोग आजकल सिर्फ अकेलेपन की बात करते हैं। बच्चे, शादीशुदा लोग, सभी कहते हैं कि हमें अकेलापन फील हो रहा है। नीना वीडियो में बता रही हैं कि वो खुद अपने पति से ऐसे ही आईपैड पर बात करती हैं। सबसे जरूरी ये है कि किसी के पास कुछ बात करने को नहीं है। इसीलिए शायद सभी अपने फोन पर बिज़ी हैं। इस अकेलेपन को लेकर नीना का मंत्र है कि वो बुक पढ़ती हैं, उन्होंने इस वीडियो में बताया कि अगर अकेलापन हल करना है तो कुकिंग की जा सकती है। दोस्तों को बुलाया जा सकता है। उस समय तुरंत लोग तारीफ करते हैं और मन को अच्छा भी लगता है। उन्होंने कहा कि सेल्फ पिटी यानी खुद पर दया दिखाने की कोशिश न करें। अगर हमारे पास कोई नहीं तो हम खुद तो हैं अपने लिए। उनका ये वीडियो यहां देखें।

#SachKahoonToe

10.7k Likes, 644 Comments - Neena Gupta (@neena_gupta) on Instagram: "#SachKahoonToe"

अकेलेपन को लेकर हमसे ये बात कही नीना गुप्ता ने...

नीना गुप्ता खुद अकेलेपन को लेकर काफी समझ सकती हैं क्योंकि वो जिंदगी के उस दौर में सिंगल मदर बनकर रहीं जिस दौर में न सिर्फ मां को बल्कि बच्चों को भी एक पिता की जरूरत होती है। नीना गुप्ता ने समाज से लड़कर, हर मुश्किल का सामान अकेले किया है और अपनी बेटी को भी इस काबिल बनाया है कि वो आगे बढ़ सकीं। ये दिलेरी किसी के साथ नहीं बल्कि अकेलेपन के कारण ही दिखा पाई हैं वो।

neena gupta wiki

'फैशन एक बड़ी समस्या भी है और मज़ेदार भी है..'

इस सीरीज़ के तीसरे वीडियो में नीना गुप्ता ने फैशन को लेकर बात की। वीडियो में उन्होंने कहा कि फैशन को लेकर हमें अपने शरीर अपनी बॉडी के हिसाब से फैशन करना चाहिए। ये जरूरी नहीं कि आज किसी ने कुछ पहना है तो हमें भी वो पहनना है। आप सिर्फ बेस्ट सेलिंग पर नहीं जाएं। वो खरीदें जो आपके ऊपर अच्छे लगते हैं, आपकी स्किन को अच्छा लगता है। उन्होंने अपनी समस्या के बारे में बोलती हैं कि मेरे पेट में फैट है और मैं उसे छुपाकर अपना काम करती हूं। फैशन का मोहताज नहीं होना चाहिए। नीना के इस वीडियो को आप यहां देख सकती हैं।

#SachKahoonToe

8,196 Likes, 271 Comments - Neena Gupta (@neena_gupta) on Instagram: "#SachKahoonToe"

हमारे इंटरव्यू में उन्होंने इस वीडियो को लेकर भी बात की। उन्होंने उदाहरण भी दिया। नीना ने कहा कि, 'फैशन को लेकर आजकल लोग बहुत सजग हो गए हैं। लोग कहते हैं कि करीना ने ये पहना है तो मैं भी पहनूंगी, भई आप करीना नहीं हैं आपकी बॉडी करीना की तरह नहीं है।' नीना गुप्ता खुद एक फैशन आइकन हैं और जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो वो हंस पड़ीं। नीना जी का जवाब था, 'इसी लिए तो कर रही हूं। मैंने सोचा कि मैं हर प्रकार की चीज़ करूंगी और जिससे एक भी महिला को फर्क पड़ा तो मेरे लिए वो काफी है।'

'सेक्स और ऐसी चीज़ों के बारे में बोलूंगी जिन्हें कोई बोलता नहीं है'..

नीना गुप्ता ने अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि, 'मैं उन सभी चीज़ों के बारे में बोलना चाहती हूं जिनके बारे में कोई नहीं बोलता। सेक्स और ऐसी कई चीज़ें जिनसे लोग बोलने से डरते हैं और महिलाएं झेल रही हैं वो मैं बोलूंगी। मुझे जहां भी जो भी ऐसा टॉपिक लगता है कि इसके बारे में बात नहीं होती वो मैं करूंगी। मुझे बहुत तकलीफ होती है जब में झुग्गी झोपड़ी की महिलाओं को देखती हूं। मुझे लगता है कि उन्हें थक हारकर दिन भर पत्थर तोड़कर घर जाकर सेक्स करना होता है।'

neena gupta sach kahoon toe series

'महिलाओं के त्याग की मूर्ति बनने पर बोलूंगी'

नीना गुप्ता कहती हैं कि, 'मुझे इस बात से बहुत समस्या है कि महिलाएं त्याग की मूर्ति बनी रहती हैं। अपनी जिंदगी के 60 साल उन्होंने बिता दिए और उसके बाद वो कहती हैं कि मेरा पति तो मेरे बिना रह नहीं सकता, मेरे बच्चे तो मेरे बिना रह नहीं सकते, लेकिन ऐसा नहीं है। आपकी तो जिंदगी खत्म, आप अपने लिए तो जिए ही नहीं। उसके बाद बच्चे बोलेंगे कि हमने तो नहीं बोला था हमें पैदा करो।' उन्होंने कहा, 'मैं ऐसी ही समस्याओं के बारे में बात करना चाहती हूं जो महिलाओं के लिए हैं।'

neena gupta stories

पीरियड्स को लेकर भी की बात..

नीना गुप्ता ने अपने इंटरव्यू में कहा, 'मैं जब झुग्गी झोपड़ी वाली महिलाओं को देखती हूं तो मुझे लगता है कि वो क्या इस्तेमाल करती होंगी। उनके पास तो पैसे नहीं है सेनेटरी नैपकिन के तो वो क्या करेंगी। वो कपड़ा इस्तेमाल करती हैं वो भी गंदा वाला।'

अपनी जिंदगी और पीरियड के बारे में कही ये बात...

नीना गुप्ता ने अपनी जिंदगी का एक पहलु भी बताया। उन्होंने अपने एक्सपीरियंस को लेकर बताया कि, 'मैं अपनी बात बताती हूं। मैं मिडिल क्लास फैमिली से थी और हमारे जमाने में सेनेटरी पैड्स भी नहीं होते थे। तो पुराना जो कपड़ा हो जाता था उसके अंदर रुई डालकर मैं इस्तेमाल करती थी। मैं यही सब बोलना चाहती थी। मैंने वो टाइम देखा था जब सेनेटरी नैपकिन नहीं होते थे या बहुत अमीरों के लिए होते थे।'

आगे सीरीज़ में बहुत कुछ बताएंगी नीना गुप्ता...

हमसे बात करते हुए नीना गुप्ता ने बताया कि वो अभी अपने स्किन सीक्रेट्स, अपनी कुकिंग, अपनी जिंदगी के कुछ पहलुओं के साथ वो महिलाओं को लेकर काफी कुछ कहेंगी। महिलाओं की समस्याओं के बारे में बताएंगी। महिलाओं से वो बहुत ज्यादा भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई हैं और वो अपनी इस सीरीज़ के जरिए यही बताएंगी। वो कहती हैं कि उनकी इस सीरीज से अगर किसी एक की जिंदगी में भी वो फर्क ला सकें तो भी ये बहुत कुछ है मेरे लिए। इस सीरीज़ का पूरा कारण यही है। ये इंस्टाग्राम लाइक बढ़ाने के लिए नहीं है, ये महिलाओं के लिए है।

neena gupta family

उन्होंने खास तौर पर ये बात की, कि वो अपनी सीरीज़ में हिंदी को लेकर भी बात करेंगी। हिंदी को लेकर वो बात करना चाहती हैं “हिंदी और अंग्रेजी बोलने वालों के बीच एक दीवार है। क्यों हिंदी बोलने वालों को कम समझा जाता है? मैं तो हिंदी में ही बात करती हूं”।

मसाबा और उनकी टीम करती है इंस्टाग्राम पर नीना जी की मदद..

नीना जी ने हमसे ख़ास बात चीत मैं ये भी बताया की इन वीडियोस को बनाने में उनकी बेटी और महशूर फैशन डिज़ाइनर, मसाबा गुप्ता की टीम उनकी मदद करती है। " टेक्नोलॉजी में मेरा हाथ थोड़ा टाइट है, पर मैं ये वीडियोस करते रहना चाहती हूं । किसी ने मुझे कहा की डॉक्यूमेंट्री बना लो, या किताब लिख लो, पर मुझे लगता है की डिजिटल मीडियम से मैं ज़्यादा लोगों तक पहुंच सकूंगी"। अभी सिर्फ तीन ही वीडियोस लगे है लेकिन नीना जी को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

वो कहती हैं, "लोगो के बहुत अच्छे कमेंट्स आए हैं। अगर मैं अपने वीडियोस से एक भी महिला को छू सकी तो मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझूंगी"

तो नीना गुप्ता को हम उनकी इस उपलब्धि और कोशिश के लिए बधाई देते हैं और उनकी सीरीज़ की अगली कड़ी का हम इंतज़ार कर रहे हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP