herzindagi
Main masaba gupta big

मसाबा गुप्ता ने कहा, "नाजायज़ होने पर गर्व", सोनम कपूर और कुमार विश्वास ने कहा "शाबास"

पटाखों पर लगाए गए बैन का समर्थन करने पर ट्रोल हुईं मसाबा गुप्ता ने लिखा ओपन लेटर। सोनम कपूर और कुमार विश्‍वास ने कहा "शाबास"।  
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-01-10, 16:28 IST

बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर बैन लगा दिया है। कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं और कुछ लोग नहीं। सबकी अपनी-अपनी राय है और आपकी भी होगी। लेकिन समस्या तब होती है जब लोग आपकी राय के कारण आपके साथ misbehave करने लगते हैं और आपको बुरा-भला कहने लगते हैं। वैसे भी लड़कियों को तो नीचा दिखाना काफी आसान होता है इसलिए तो एक ट्विटर यूज़र ने तुरंत मसाबा गुप्ता को नाजायज़ कह दिया। 

एक्‍ट्रेस नीना गुप्‍ता की डिजाइनर बेटी मसाबा गुप्ता ने पटाखों पर लगाए गए बैन का समर्थन किया था। लेकिन उन्हें नहीं मालूम था कि इस समर्थन के कारण उन्हें ट्रोल कर लिया जाएगा। उन्हें ट्रोल करते हुए एक यूज़र ने 'नाजायज वेस्ट इंडियन' कह दिया। 

तो मसाबा ने लिखा ओपन लेटर 

मसाबा ने इस ट्रोलर को जवाब देते हुए लिखा, ''हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पटाखे छुड़ाने पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का स्वागत करने और देश के अन्य मुद्दों की तरह चाहे वह छोटे या बड़े हो उनका समर्थन करने के लिए मुझे री-ट्वीट किया गया। ट्रोलिंग करने वाले ने मुझे मुझे नाजायज़ वेस्ट इंडियन कहा। जबकि मुझे नाजायज़ वेस्ट इंडियन होने पर गर्व है। मैं दो सबसे जायज़ शख्सियतों का नाजायज़ फल हूं और मैंने पर्सनली और प्रोफेशनली अपने जीवन को सबसे अच्छा बनाया है।'

 

बता दें कि मसाबा, नीना गुप्ता और वेस्ट इंडीज के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं। बीते दिनों मसाबा ने सोशल मीडिया पर पटाखों पर बैन लगाने का समर्थन किया था। जिसके बाद उन्‍हें ट्रोल किया गया। मसाबा के इस ओपन लेटर जवाब देने पर कई Bollywood celebs उन्हें appreciate कर रहे हैं। सोनम कपूर ने ट्विट किया कि ''मसाबा तुमने हम सबको गौरवशाली बनाया है।'' 

More For You

 

 

 

सबसे support मिलने के कारण मसाबा ने सभी का शुक्रिया किया। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।