बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर बैन लगा दिया है। कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं और कुछ लोग नहीं। सबकी अपनी-अपनी राय है और आपकी भी होगी। लेकिन समस्या तब होती है जब लोग आपकी राय के कारण आपके साथ misbehave करने लगते हैं और आपको बुरा-भला कहने लगते हैं। वैसे भी लड़कियों को तो नीचा दिखाना काफी आसान होता है इसलिए तो एक ट्विटर यूज़र ने तुरंत मसाबा गुप्ता को नाजायज़ कह दिया।
एक्ट्रेस नीना गुप्ता की डिजाइनर बेटी मसाबा गुप्ता ने पटाखों पर लगाए गए बैन का समर्थन किया था। लेकिन उन्हें नहीं मालूम था कि इस समर्थन के कारण उन्हें ट्रोल कर लिया जाएगा। उन्हें ट्रोल करते हुए एक यूज़र ने 'नाजायज वेस्ट इंडियन' कह दिया।
तो मसाबा ने लिखा ओपन लेटर
मसाबा ने इस ट्रोलर को जवाब देते हुए लिखा, ''हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पटाखे छुड़ाने पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का स्वागत करने और देश के अन्य मुद्दों की तरह चाहे वह छोटे या बड़े हो उनका समर्थन करने के लिए मुझे री-ट्वीट किया गया। ट्रोलिंग करने वाले ने मुझे मुझे नाजायज़ वेस्ट इंडियन कहा। जबकि मुझे नाजायज़ वेस्ट इंडियन होने पर गर्व है। मैं दो सबसे जायज़ शख्सियतों का नाजायज़ फल हूं और मैंने पर्सनली और प्रोफेशनली अपने जीवन को सबसे अच्छा बनाया है।'
— Masaba Mantena (@MasabaG) October 12, 2017
बता दें कि मसाबा, नीना गुप्ता और वेस्ट इंडीज के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं। बीते दिनों मसाबा ने सोशल मीडिया पर पटाखों पर बैन लगाने का समर्थन किया था। जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया। मसाबा के इस ओपन लेटर जवाब देने पर कई Bollywood celebs उन्हें appreciate कर रहे हैं। सोनम कपूर ने ट्विट किया कि ''मसाबा तुमने हम सबको गौरवशाली बनाया है।''
Love you Masaba.. you make us all damn proud https://t.co/aIrHc73au2
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) October 12, 2017
Love you Masaba!! Proud of you girl ❤❤ https://t.co/OuDG21MSmQ
— Huma Qureshi (@humasqureshi) October 12, 2017
तेजस्वी सम्मान खोजते नहीं गोत्र बतला कर,
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) October 13, 2017
पाते है जग से प्रशस्ति अपना करतब दिखला कर.🇮🇳
God Bless you @MasabaG 👍 https://t.co/wkPL7hKHyz
well said Masaba. You show them!
— Siddharth (@Actor_Siddharth) October 12, 2017
सबसे support मिलने के कारण मसाबा ने सभी का शुक्रिया किया।
Thank you,everyone for coming out in support. Just read some of the tweets. 🙏🏼🙏🏼
— Masaba Mantena (@MasabaG) October 12, 2017
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों