herzindagi
bodyform sanitary napkin period blood big

सैनिटरी नैपकिन के इस ad में दिखा ब्लू की जगह रेड इंक, मिल रहा इसे सोशल मीडिया में खूब support

#BloodNormal के नाम से कैम्पेन चलाते हुए Bodyform ने अपने सैनिटरी नैपकिन के ad में रेड इंक दिखाया है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-10-26, 10:28 IST

पीरियड और सैनिटरी नैपकिन ... इन दो चीजों के बारे में बात करते हुए अचानक से लड़कियों की आवाज धीमी हो जाती है। ऐसे में जब पीरियड ब्लड की बात हो तो सबको तो सांप ही सूंघ जाए। 

खैर इंडियन सोसायटी में तो ये बहुत बड़ा taboo है जिस पर एक अंतहीन बहस की जा सकती है इसलिए अपने यहां से तो किसी चीज की शुरुआत करने की उम्मीद करना बेमानी है। इसलिए तो अब भी सैनिटरी नैपकिन पर रेड की जगह ब्लू इंक दिखाया जाता है। जबकि सैनिटरी नैपकिन बनाने वाली कंपनी Bodyform ने इस taboo को तोड़ते हुए अपने ad में ब्लू की जगह रेड इंक दिखाया है। यह ad #BloodNormal कैंपेन का हिस्सा है जिसके ज़रिये ये बताने की कोशिश की गई है कि पीरियड्स और ब्लड नॉर्मल है और इसे दिखाना भी बिल्कुल नॉर्मल है। 

पीरियड और महिलाओं का स्वास्थ्य

पीरियड ब्लड, इंडियन सोसायटी में एक ऐसा taboo है जिसका बुरा असर महिलाओं के स्वास्थ्य पर कितना भी पड़ जाये लेकिन इस पर बात नहीं की जा सकती। यहां तक की हमारे यहां बनने वाले ad में भी ब्लू इंक दिखाया जाता है क्योंकि अगर टीवी पर ये ad आए तो साथ में बैठे पिता-बेटी और भाई-बहन अनकम्फर्टेबल हो जाएंगे। लेकिन अनकम्फर्टेबल तो ये लोग अब भी हो जाते हैं और इसके लिए हमें किसी तरह के सबूत देने की भी ज़रूरत नहीं। 

Twitter पर मिल रहा लोगों का साथ 

खैर जब इस ad ने शुरुआत की है तो हमें भी एक कदम और बढ़ाने की जरूरत है। Twitter पर Bodyform के कैम्पेन #BloodNormal को लोगों का काफी साथ मिला रहा है। एक यूज़र ने ट्विट किया है कि ये बहुत ही छोटी सी चीज है लेकिन ये एक अच्छी चीज है। 

 

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।