पीरियड और सैनिटरी नैपकिन ... इन दो चीजों के बारे में बात करते हुए अचानक से लड़कियों की आवाज धीमी हो जाती है। ऐसे में जब पीरियड ब्लड की बात हो तो सबको तो सांप ही सूंघ जाए।
खैर इंडियन सोसायटी में तो ये बहुत बड़ा taboo है जिस पर एक अंतहीन बहस की जा सकती है इसलिए अपने यहां से तो किसी चीज की शुरुआत करने की उम्मीद करना बेमानी है। इसलिए तो अब भी सैनिटरी नैपकिन पर रेड की जगह ब्लू इंक दिखाया जाता है। जबकि सैनिटरी नैपकिन बनाने वाली कंपनी Bodyform ने इस taboo को तोड़ते हुए अपने ad में ब्लू की जगह रेड इंक दिखाया है। यह ad #BloodNormal कैंपेन का हिस्सा है जिसके ज़रिये ये बताने की कोशिश की गई है कि पीरियड्स और ब्लड नॉर्मल है और इसे दिखाना भी बिल्कुल नॉर्मल है।
पीरियड और महिलाओं का स्वास्थ्य
पीरियड ब्लड, इंडियन सोसायटी में एक ऐसा taboo है जिसका बुरा असर महिलाओं के स्वास्थ्य पर कितना भी पड़ जाये लेकिन इस पर बात नहीं की जा सकती। यहां तक की हमारे यहां बनने वाले ad में भी ब्लू इंक दिखाया जाता है क्योंकि अगर टीवी पर ये ad आए तो साथ में बैठे पिता-बेटी और भाई-बहन अनकम्फर्टेबल हो जाएंगे। लेकिन अनकम्फर्टेबल तो ये लोग अब भी हो जाते हैं और इसके लिए हमें किसी तरह के सबूत देने की भी ज़रूरत नहीं।
Twitter पर मिल रहा लोगों का साथ
खैर जब इस ad ने शुरुआत की है तो हमें भी एक कदम और बढ़ाने की जरूरत है। Twitter पर Bodyform के कैम्पेन #BloodNormal को लोगों का काफी साथ मिला रहा है। एक यूज़र ने ट्विट किया है कि ये बहुत ही छोटी सी चीज है लेकिन ये एक अच्छी चीज है।
Small things but I'm really happy @bodyform are showing blood as red not blue. #bloodnormal
— abbie (@whatabbiesays_) October 20, 2017
Shoutout to body form for finally making an ad that’s realistic about periods ly xoxoxox ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ https://t.co/ErZIm4OxSB
— lauren x (@laulouise) October 20, 2017
Contrary to popular belief, women don’t bleed blue liquid, they bleed blood. Periods are normal. Showing them should be too. #bloodnormal pic.twitter.com/zc9eoFvocQ
— Bodyform (@bodyform) October 17, 2017
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों