बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और वेटरेन एक्ट्रेस रेखा के अफेयर के कई किस्से मशहूर हैं। पत्नी जया बच्चन के होते हुए भी अमिताभ बच्चन का नाम आज तक रेखा से जोड़ा जाता है। रेखा, अमिताभ और जया तीनों ही इस विषय पर बात नहीं करते। मगर, अमिताभ और रेखा की बीच मोहब्बत के बहुत सारे किस्से हैं। इतना ही नहीं बहुत सारे लोग भी थे और हैं जो इस बात का दावा करते रहे हैं कि रेखा और अमिताभ के बीच प्यार केवल किस्सों में नहीं बल्कि हकीकत में भी था।
पत्रकार एंव राइटर यासिर उस्मान की लिखी किताब ‘रेखा- कैसी पहेली जिंदगानी’ में रेखा के जीवन के उन पहलुओं पर बात की गई जिसके बारे में लोगों को अधूरा सच ही पता है। इस किताब में ही मौजूद है फिल्म उमराव जान के डायरेक्टर मुजफ्फर अली की कही वह बात जो इस बात को साबित करती हैं रेखा खुद को शादीशुदा और अमिताभ बच्चन को अपना पति मानती थीं।
इसे जरूर पढ़ें: जया बच्चन और रेखा में से कौन है ज्यादा अमीर, जानें Net Worth
मुजफ्फ अली के मुताबिक फिल्म उमराव जान की शूटिंग जब दिल्ली में हो रही थी तब सेट पर अक्सर अमिताभ आ जाया करते थे। तब अमिताभ को देख कर रेखा चलती फिरती लाश जैसी हो जाती थी। मुजफ्फर ने यह भी बताया था कि रेखा हमेशा अमिताभ को उनके नाम से पुकारने की जगह 'इनको' 'इन्होंने' जैसे शब्द यूज करती थीं। भारत में महिलाएं ऐसे शब्द केवल अपने पति के लिए ही इस्तेमाल करती हैं। रेखा के इस व्यवहार से साफ पता चलता था कि वह खुद को शादीशुदा और अमिताभ को अपना पति समझती थीं। बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की 10 पुरानी तस्वीरें
मुजफ्फर ही नहीं बल्कि रेखा और अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाले कई आर्टिस्ट ने रेखा की इस बात को नोटिस किया था। ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में जब रेखा मांग में सिंदूर भर कर पहुंची थी तब उन्हें देख कर उनके और अमिताभ के रिश्तों को जो चर्चाएं हुई थी वह आज भी होती हैं। अमिताभ बच्चन और जया ने तो इस रिश्ते के बारे में कभी कोई बात नहीं कहीं मगर, कई बार रेखा इस बात कबूल कर चुकी हैं कि अमिताभ फैमिलीमैन हैं और यही बात उन्हें कोई भी कदम उठाने से रोकती है। रेखा ने सिमी गरेवाल के शो में कहा था, 'मैं उनसे प्यार करती हूं उनकी एक फैन की तरह।' Rekha V/s Jaya Bachchan: दोनों में से किसका साड़ी लुक आपको लगता है Best
इसे जरूर पढ़ें: Rare Pics: देखें अमिताभ बच्चन और रेखा की कुछ बेहद पुरानी, अनदेखी तस्वीरें
यासिर उस्मान की किताब ‘रेखा- कैसी पहेली जिंदगानी’ में एक और बात का जिक्र किया गया है। इस किताब के मुताबिक जया बच्चन की जब शादी नहीं हुई थी और रेख मुंबई में नई थीं तब दोनों ही एक साथ एक ही फ्लैट में रहा करती थीं। रेखा हमेशा से ही जया को दीदीभाई कह कर बुलाती थीं। आपको बता दें कि रेखा जया को आज भी दीदी भाई ही कहती हैं। जया बच्चन ने जब अमिताभ बच्चन के सामने ही रेखा को मार दिया था 'थप्पड़', जानें वजह
वैसे एक मीडिया इंटरव्यू में जब अमिताभ बच्चन से यह सवाल किया गया कि जया को दीदी भाई क्यों कहा जाता है तो उन्होंने बताया, 'जया 3 बहने हैं। तीनों बहनों में वह सबसे बड़ी हैं और उनकी दोनों छोटी बहने उन्हें हमेशा से दीदीभाई कह कर बुलाती रही हैं। शायद यही वजह है कि इंडस्ट्री में जया को लोग दीदी भाई कह कर भी पुकारते हैं।' 5 मिनट तक 'किस सीन' देने के बाद बेहोश हो गईं थी रेखा, जानें रेखा की लाइफ से जुड़े कुछ Interesting Facts
Image credit: Pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।