Rekha V/s Jaya Bachchan: दोनों में से किसका साड़ी लुक आपको लगता है Best

रेखा और जया बच्‍चन के साड़ी कलेक्‍शन और लुक्‍स पर डालें एक नजर और बताएं कि किसका साड़ी लुक आपको आया है पसंद। 

rekha amitabhi bachchan love story online

जब बात बॉलीवुड की पुरानी एक्‍ट्रेसेस की होती हैं तो सबसे पहले रेखा और जया बच्‍चन का नाम आता है। वैसे तो इन दोनों ही एक्‍ट्रेसेस का एक दूसरे से नाम जुड़ने के कई कारण है। मगर, एक और बात दोनों को एक दूसरे से जोड़ती है वह दोनों को ही साड़ियों से प्‍यार है। रेखा और जया बच्‍चन भले ही अब फिल्‍मों में नजर न आती हों मगर, दोनों ही काफी एक्टिव हैं।

उम्र बढ़ने के साथ-साथ दोनों का ही साड़ी के लिए क्रेज भी बढ़ गया है। चलिए आज हम आपको रेखा और जया बच्‍चन के साड़ी कलेक्‍शन और लुक्‍स दिखाते हैं। आप खुद ही तय करिए कि आपको दोनों के लुक्‍स में से किसका लुक ज्‍यादा पसंद है।

इसे जरूर पढ़ें: 5 मोमेंट्स जब जया बच्‍चन ने प्रूफ कर दिया कि वह ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के लिए हैं बेस्‍ट Mother-In-Law

rekha saree collection online

रेखा को कहा जाता है कांजीवरम क्‍वीन

बात जब साड़ियों की होती है तो रेखा को मात देना काफी मुश्किल हो जाता है। रेखा को फिल्‍मों में कई अवतारों में देखा जा चुका है। उन्‍होंने ग्‍लैमरस रोल प्‍ले करने के साथ ही ट्रेडिशनल भूमिकाएं भी निभाई हैं। इन भूमिकाओं में उने एथनिक और वेस्‍टर्न दोनों तरह के अवतारों में देखा गया है। मगर, ऑफ स्‍क्रीन भी रेखा के साड़ी अवतार किसी का भी दिल चुरा सकते हैं। 65 वर्ष की उम्र में भी रेखा के पास साड़ियों का लाजवाब कलैक्‍शन है। बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में तो रेखा को कांजीवरम क्‍वीन भी कहा जाता है क्‍योंकि रेखा के पास कांजीवरम सिल्‍क साड़ी का बहुत ही अच्‍छा कलैक्‍शन हैं।जया बच्‍चन ने जब अमिताभ बच्‍चन के सामने ही रेखा को मार दिया था 'थप्‍पड़', जानें वजह

इसे जरूर पढ़ें: जया बच्‍चन और रेखा में से कौन है ज्‍यादा अमीर, जानें Net Worth

saree collection rekha new

वैसे तो रेखा के पास लगभग हर रंग की साड़ी है मगर, ज्‍यादातर उन्‍हें गोल्‍डन कलर की साड़ी में देखा जाता है। किसी सेलिब्रिटी की शादी हो या फिर कोई अवॉर्ड फंक्‍शन रेखा को ज्‍यादातर गोल्‍डन कलर की साड़ी में ही देखा जाता है। गोल्‍डन साड़ी को रेखा के पास डिजाइनजर कलेक्‍शन है। गोल्‍डन के डिफ्रेंट शेड्स, पैटर्न, बॉर्डर और सेल्‍फ प्रिंट आप रेखा की गोल्‍डन साड़ी में देख सकते हैं। गोल्‍डन साड़ी को रेखा बेहद खूबसूरती के साथ कैरी भी करती हैं। वैसे तो रेखा ज्‍यादातर लूज पल्‍ले के साथ ही साड़ी ड्रैप करती हैं मगर, हर साड़ी के साथ उनके ब्‍लाउज का स्‍टाइल और ज्‍वैलरी डिजाइन बदलता रहता है। रेखा के पास गोल्‍डन कलर की साड़ियों में आइवरी, डबल शेड मिक्‍स, कॉपर और ऑक्‍सेडाइस गोल्‍ड कलर की साड़ी सबसे ज्‍यादा है। रेखा की यह सभी साड़ियां फेमस फैशन डिजाइनर्स की हैं। रेखा ज्‍यादातर फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी पहनती हैं।जब जया बच्‍चन ने अमिताभ बच्‍चन को कहा था Unromantic,रेखा की ओर किया था इशारा

इसके अलावा रेखा के कलेक्‍शन में बहुत सारी साड़ियां ऐसी भी शामिल हैं जो उन्‍हें उनके फैंस ने गिफ्ट की हैं। रेखा जब मुंबई से बाहर जाती हैं तो भी वह साड़ियों की शॉपिंग करना बेहद पसंद करती हैं। बीते दिनों एक खबर के अनुसार रेखा अपने फैन द्वारा गिफ्ट की हुई बालीपुर सिल्‍क की साड़ी पहनी थी। इस साड़ी की कीमत 9 हजार रुपए बताई गई थी।बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्‍ट्रेस रेखा की 10 पुरानी तस्‍वीरें

rekha golden saree looks new

जया बच्‍चन का साड़ी कलेक्‍शन

रेखा की ही तरह जया बच्‍चन को भी साड़ियों का शौक है। मगर वह केवल सिल्‍क ही नहीं बल्कि दूसरे तरह की फैशनेबल साड़ी लुक में भी नजर आती हैं। जया के पास एक से बढ़कर एक डिजाइनर साड़ियां हैं। नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी में जया बच्‍चन ने अबूजानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन कई हुई बेहद खूबसूरत आइवरी कलर की साड़ी पहनी थी। इस साड़ी के साथ जया ने लेयर्ड रीगेल नेकलेस पहना था। इस अवतार में वह किसी महारानी की तरह नजर आ रही थीं।जया बच्‍चन की जिंदगी से जुड़ी कुछ Rare Pictures और अनसुनी बातें

jaya bachchan saree collection new

वैसे जया बच्‍चन रेखा जितनी चमक-धमक वाली साड़ियां पहना पसंद नहीं करती हैं। वह एक पॉलीटीशियन भी हैं इस लिए उन्‍हें कॉटन की साधारण साड़ियों में भी देखा जाता है। कई ईवेंट्स और फंक्‍शन में जया को डिजाइनर शिफॉन साड़ी पहने भी देखा गया है।

हां, रेखा की ही तरह जया को भी साड़ी के साथ डिजाइनर ज्‍वैलरी पहनने का शौक हैं। आप इन तस्‍वीरों में देख भी सकते हैं कि जया बच्‍चन ने कहीं पर्ल तो कहीं कुंदन का हार पहना हुआ है।इस खास वजह के कारण अमिताभ बच्चन ने की थी जया बच्चन से शादी

bollywood stars honeymoon saree

जया अपनी साड़ी अपनी बहू ऐशवर्या राय बच्‍चन से भी शेयर करती हैं। आप इस तस्‍वीर में देख सकते हैं कि जो साड़ी जया बच्‍चन ने वर्ष 2010 में एक अवॉर्ड फंक्‍शन में पहनी थी वहीं साड़ी वर्ष 2014 में ऐश्‍वर्या ने एक फंक्‍शन में पहनी थी। वैसे जया बच्‍चन पिंक कलर की यह सिल्‍क साड़ी कई अवसरों पर पहन चुकी हैं। ऐसा लगता है कि यह साड़ी उनके दिल के काफी करीब है।

अब आप ही बताएं कि आपको रेखा और जया बच्‍चन दोनों में से किसका साड़ी लुक ज्‍यादा ग्रेसफुल और स्‍टाइलिश लगता है।

इसे जरूर पढ़ें: Rare Pics: देखें अमिताभ बच्‍चन और रेखा की कुछ बेहद पुरानी, अनदेखी तस्‍वीरें

Image Credit-Pinterest

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP