बॉलीवुड की कई पुरानी एक्ट्रेसेस है जो आज भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। मगर, रेखा का नाम इनमें सबसे उपर आता है। रेखा अब बहुत ही कम फिल्मों में नजर आती हैं मगर, उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें और तस्वीरें हमेशा ही चर्चा का वषिय बनी रहती हैं। चलिए आज हम आपको ऐसी ही कुछ तस्वीरें दिखाते हैं और उनके जीवने से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताते हैं।
Image Credit: Imprints and Images of Indian Film Music/Facebook