herzindagi
rekha confession on amitabh bachchan

जब जया बच्‍चन ने अमिताभ बच्‍चन को कहा था Unromantic,रेखा की ओर किया था इशारा

पति अमिताभ के साथ अपनी मैरिड लाइफ को लकर जया बच्‍चन ने किया था यह खुलासा। आप भी जानें। 
Editorial
Updated:- 2020-04-21, 12:26 IST

जब बात बॉलीवुड के आइडिय कपल्‍स की होती हैं तो बॉलीवुड के सुपरस्‍टार्स अमिताभ बच्‍चन और जया बच्‍चन का नाम सबसे पहले आता है। अमिताभ बच्‍चन और जया बच्‍चन की लव स्‍टोरी बेहद फिल्‍मी है। दोनों की लव मैरिज हुई है मगर, इसके बावजूद जया बच्‍चन ने एक पुराने इंटरव्‍यू में कहा था कि अमिताभ बच्‍चन उनके साथ बिल्‍कुल भी रोमांटिक नहीं है। 

सिल्‍वर स्‍क्रीन पर अमिताभ बच्‍चन और जया बच्‍चन कई बार साथ नजर आए है। मगर, दोनों को ही रोमांटिक अंदाज में किसी भी फिल्‍म में नहीं देखा गया। वहीं अमिताभ बच्‍चन ने सबसे ज्‍यादा रोमांटिक फिल्‍में एक्‍ट्रेस रेखा के साथ की हैं। रेखा के साथ अमिताभ का नाम आज तक जोड़ा जाता है। मगर, जया बच्‍चन और अमिताभ बच्‍चन को एक दूसरे से पहली नजर में प्‍यार हो गया था।

इसे जरूर पढ़ें: जया बच्‍चन की जिंदगी से जुड़ी कुछ Rare Pictures और अनसुनी बातें

इस बात को जया और अमिताभ बच्‍चन दोनों ही कबूल भी चुके हैं। जया ने एक मीडिया हाउस को दिए पुराने इंटरव्‍यू में बताया था कि फिल्‍म गुड्डी के सेट पर जब उन्‍होंने अमिताभ जी को पहली बार देखा तो उनकी पर्सनालिटी देख कर ही वह उन पर फिदा हो गई थीं वहीं अमिताभ भी इस बात को कनफेस कर चुके हैं कि जया बच्‍चन की तस्‍वीर देख कर वह उनकी खूबसूरती पर लट्टू हो गए थे। बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्‍ट्रेस रेखा की 10 पुरानी तस्‍वीरें

amitabh bachchan and rekha controversy

मगर फिर यह बात कहां से आई कि अमिताभ अपनी वाइफ जया के साथ कभी भी रोमांटिक नहीं हुए। दरअसल  Simi Garewal के फेमस चैट शो Rendezvous में जया बच्‍चन ने इस बात को रिवील किया था। उन्‍होंने बताया था, ' अमिताभ मेरे साथ कभी भी रोमांटिक नहीं रहे। जब हम डेटिंग करते थे एक दूसरे को तो हम बहुत कम ही एक दूसरे से बात कर पाते थे। यह बहुत ही हैरान कर सकता है आपको कि हम रोज बात नहीं करते थे। शादी के बाद भी अमिताभ भी मेरे साथ ज्‍यादा रोमांटिक नहीं थे। हो सकता है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ ज्‍यादा रोमांटिक हों। ' जब अमिताभ की गैरहाजरी में जया बच्चन ने रेखा को बुलाया था घर पर, कह दी थी ये बात

 

जया बच्‍चन की इस बात का इशारा रेखा की ओर भी समझा जा सकता है। दरअसल, रेखा और अमिताभ बच्‍चन के अफेयर को लेकर जया बच्‍चन काफी डिस्‍टर्ब रही हैं। मगर, अमिताभ बच्‍चन ने जया का साथ कभी नहीं छोड़ा। अमिताभ हमेशा से फैमिली मैन रहे। अपने दोनों बच्‍चों के साथ वक्‍त बिताना ही अमिताभ को हमेशा अच्‍छा लगा। रेखा के मामले में अमिताभ ने कभी भी कुछ नहीं कहा मगर रेखा ने हमेशा अमिताभ के लिए अपने प्‍यार का खुल कर इजहार किया है। वहीं जया बच्‍चन ने भी अमिताभ और रेखा के अफेयर्स को लेकर ज्‍यादा चर्चा नहीं की। 5 मिनट तक 'किस सीन' देने के बाद बेहोश हो गईं थी रेखा, जानें रेखा की लाइफ से जुड़े कुछ Interesting Facts

इसे जरूर पढ़ें: देखें अमिताभ बच्‍चन और रेखा की कुछ बेहद पुरानी, अनदेखी तस्‍वीरें

amitabh bachchan confession on rekha

जया बच्‍चन और रेखा के बीच भी संबंध ज्‍यादा अच्‍छे नहीं रहे। जबकि पत्रकार एंव राइटर यासिर उस्मान की लिखी किताब ‘रेखा- कैसी पहेली जिंदगानी’ में इस बात का जिक्र किया है कि रेखा और जया जब मुंबई में नई थीं तो वह दोनों एक साथ एक ही फ्लैट में रहा करती थीं। रेखा तब जया को दीदी कहा करती थीं। मगर, अमिताभ के साथ अफेयर की बातों को लेकर दोनों के रिश्‍ते खराब हो गए। 

 

हालाकि, अब रेखा और जया जब भी किसी अवसर पर एक दूसरे से मिलती हैं तब वह गले लग कर एक दूसरे विश करती नजर आ जाती हैं। पर्दे पर रेखा-अमिताभ का लव सीन देख रो पड़ीं थी जया बच्चन

 Image Credit: Amitabh Bachchan/Instagram 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।