बॉलीवुड की सभी क्लासिक लव स्टोरी का सुखद अंत नहीं हुआ है। ऐसा कितनी ही बार हुआ है कि किसी सितारे की पर्दे पर केमेस्ट्री देख हमें लगा हो कि काश दोनों साथ होते। पर असल जिंदगी में इसके मायने कुछ और ही होते हैं। अमिताभ, जया और रेखा की लव स्टोरी का हाल भी कुछ ऐसा ही है। एक तरफ तो ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन रेखा और अमिताभ की केमेस्ट्री लोगों का ध्यान खींच रही थी, दूसरी ओर जया बच्चन की सुखद शादी एक सवाल बन रही थी। वो दौर था जब भारत में रेखा को कई उलाहने दी गई थीं। ये फैक्ट था कि कोई जया और अमिताभ के बीच आ गया था और ये बात किसी के गले नहीं उतर रही थी।
रेखा ने कई बार इस बारे में अपने इंटरव्यू में कहा था, लेकिन जया बच्चन की खामोशी भी अपने आप में काफी कुछ कह जाती थी। अमिताभ बच्चन भी कभी इस बारे में नहीं बोले। रेखा ने कई बार कहा कि जो भी था दोनों की तरफ से था, लेकिन उनके अलावा किसी और ने इसे नहीं कहा। जया बच्चन ने जरूर एक इंटरव्यू में कहा था कि पुरुष अपना रास्ता जरूर भटकते हैं, लेकिन अंत में वो वापस उसी महिला के पास आते हैं जो उनके घर में होती है, ऐसी चीज़ें बस अफेयर ही होती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- क्या कैटरीना कैफ की शादी में नाचे अमिताभ और जया बच्चन, वायरल हो रही हैं ये तस्वीरें
जब रेखा ने लगाया था जया बच्चन पर आरोप-
ये बात उस दौर की है जब स्टारडस्ट मैग्जीन ने रेखा का इंटरव्यू लिया था, रेखा ने खुलकर इस इंटरव्यू में अपने और अमिताभ के रिश्ते और जया बच्चन के रिएक्शन के बारे में बताया था। रेखा और अमिताभ के रिश्ते उस समय तक काफी सुर्खियां बटोर चुके थे। रेखा बात कर रही थीं फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' की स्क्रीनिंग के दौरान की। ये किस्सा उसी समय का है। रेखा ने बताया था कि उस स्क्रीनिंग के समय अमिताभ और जया बच्चन का लव सीन पर्दे पर चल रहा था। उस सीन को देखकर जया बच्चन रोने लगीं, उस घटना के बाद अमिताभ ने रेखा से खुद को हमेशा के लिए दूर कर लिया।
रेखा ने कहा था कि, 'मैं प्रोजेक्शन रूम से पूरे बच्चन परिवार को देख रही थी। वो लोग मुकद्दर का सिकंदर फिल्म का ट्रायल शो देखने आए थे। जया पहली रो में बैठी थीं और अमिताभ और उनके माता-पिता दूसरी रो में उनके पीछे। वो जया को उतनी अच्छी तरह से नहीं देख सकते थे जितनी अच्छी तरह से मैं देख सकती थी। फिल्म का एक लव सीन पर्दे पर चलने लगा, मैं देख सकती थी कि उसके (जया बच्चन) की आंखों से आंसू गिरने लगे। इस घटना के एक हफ्ते बाद, हर कोई मुझे बता रहा था कि अमिताभ बच्चन ने प्रोड्यूसर्स से कह दिया है कि वो मेरे साथ अब से कभी काम नहीं करेंगे। हर किसी ने मुझे इसके बारे में जानकारी दे दी थी, लेकिन उन्होंने (अमिताभ ने) मुझसे एक शब्द भी नहीं कहा था। जब मैंने उनसे पूछने की कोशिश की तो उन्होंने कहा, 'मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा, मुझसे कुछ न पूछो''
इसे जरूर पढ़ें- इस खास वजह के कारण अमिताभ बच्चन ने की थी जया बच्चन से शादी
जया बच्चन ने रेखा को बुलाया था डिनर पर!
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेखा ने अपने एक इंटरव्यू में ये भी कहा था कि एक बार अमिताभ बच्चन की गैर हाजिरी में जया बच्चन ने उन्हें खाने पर बुलाया था। उस रिपोर्ट के अनुसार रेखा ने कहा था कि जया बच्चन ने हर टॉपिक के बारे में बात की, लेकिन अमिताभ के बारे में नहीं। जया ने रेखा को अपना पूरा घर दिखाया। बहुत ही अच्छे से सत्कार किया, लेकिन बाद में जब रेखा जाने लगीं तो जया ने उनसे कहा, 'मैं अमित को कभी नहीं छोड़ूंगी', रेखा ने इस दौरान कहा था कि वो जया की हिम्मत की दात देती हैं कि वो किसी ऐसे इंसान के साथ रहीं जो किसी और से प्यार करता था। जया और रेखा के बीच उस रात क्या हुआ था ये तो वो दोनों ही जानें, लेकिन यकीनन जया, रेखा और अमिताभ के बीच का ये लव ट्राएंगल बहुत ज्यादा फेमस हुआ था।
यकीनन ये बहुत ही मुश्किल रहा होगा कि उस दौर में जया बच्चन ने अपने आप को संभाला होगा या फिर रेखा ने किस तरह से अपना दर्द बयां किया होगा। कहा जाता है कि फिल्म सिलसिला में जो कहानी दिखाई गई थी वो अमिताभ, जया और रेखा की जिंदगी की असली कहानी थी। पर सच क्या है वो तो यही लोग जानते हैं।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
All Photo Credit: Pinterest/ Youtube Mukaddar ka sikandar/ India video bawarchi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों