अभिषेक-ऐश्वर्या से काफी ज्यादा है अमिताभ-जया का Net Worth, लगभग 62 करोड़ के हैं जेवर

अमिताभ और जया का नेट वर्थ असल में अभिषेक और ऐश्वर्या के मुकाबले काफी ज्यादा है। इसके बारे में जानकारी आप भी ले लीजिए। 

Amitabh bachchan and jaya bachchan family net worth

अगर आपसे पूछा जाए कि बॉलीवुड में सबसे ज्यादा प्रभावी परिवार कौन सा है तो शायद एक या दो ही नाम सामने आएंगे। इसमें कपूर खानदान के बाद बच्चन परिवार ही सामने आएगा। बच्चन परिवार की बात की जाए तो एक बार दिवालिया होने की नौबत आने के बाद भी इस परिवार ने खुद को बहुत अच्छे से संभाला है। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अभी भी इंडस्ट्री के सबसे प्रभावी लोगों में से एक हैं। जहां एक ओर अभिषेक और ऐश्वर्या का करियर और उनकी जिंदगी थोड़ी-थोड़ी ऊपर-नीचे चलती रही है वहीं 4 दशकों से भी ज्यादा से अमिताभ और जया अपना वर्चस्व बनाए रखे हुए हैं।

इस बात में कोई शक नहीं है कि बच्चन परिवार सबसे स्ट्रॉन्ग परिवार में से एक है। पर क्या आप जानती हैं कि अमिताभ जया और अभिषेक ऐश्वर्या का नेट वर्थ क्या है और कितनी है उनकी कमाई? तो चलिए आज इसी बारे में बात करते हैं और आपको बताते हैं कि किस तरह से अमिताभ और जया अभिषेक और ऐश्वर्या से काफी ज्यादा आगे हैं।

amitabh abhishek aishwarya jaya net worth

इसे जरूर पढ़ें- 70 लाख रुपए की अंगूठी पहनती हैं ऐश्‍वर्या राय, जानें उनकी Net Worth

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का नेट वर्थ:

ये बात तो सभी को पता है कि कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 1 शुरू होने से पहले अमिताभ बच्चन दिवालिया होने वाले थे। पर खुद को दोबारा संभाल कर अमिताभ बच्चन ने वापस अपना साम्राज्य खड़ा किया। जया बच्चन और अमिताभ बच्चन का कुल नेट वर्थ लगभग 2800 करोड़ रुपए का है। दरअसल, 2018 में राज्य सभा कैंडिडेट के तौर पर अपना नामांकन भरते समय जया बच्चन ने अपनी प्रॉपर्टी की जानकारी 1000 करोड़ दी थी।

जो नामांकन जया ने भरा था उसके मुताबिक उस साल जया की कमाई 13 लाख रुपए थी और उनके पति अमिताभ बच्चन की कमाई 78 करोड़। इसके अलावा, दोनों के पास मिलाकर 54 करोड़ रुपए अलग-अलग बैंक और अलग-अलग फाइनेंस कंपनियों में जमा थे।

इसके अलावा, 102 करोड़ रुपए के बॉन्ड और शेयर (निवेश के तौर पर) मौजूद थे। कर्ज के तौर पर AB कॉर्प लिमिटेड और अन्य लोगों को (परिवार और दोस्तों) जो लोन दिए गए थे उनकी कीमत 283 करोड़ रुपए थी। टोयोटा क्वालिस, मर्सिडीज 350, रॉयल्स रॉयस, महिंद्रा स्कॉर्पियो और अन्य गाड़ियों की कीमत 13 करोड़। इसी नामांकन में ज्वेलरी की कीमत 62 करोड़ दी गई थी। साथ ही अन्य संपत्ती को 22 करोड़ बताया गया था। इसी के साथ, अचल संपत्ती की कीमत 462 करोड़ रुपए। इस तरह से जया की उस साल की प्रॉपर्टी 1000 करोड़ पहुंची थी।

GQ मैग्जीन के मुताबिक अमिताभ बच्चन का नेट वर्थ 400 मिलियन डॉलर यानि करीब 2876 करोड़ रुपए है। ये औसत आंकड़ा है। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि इस पावर कपल की लोकप्रियता के साथ उनका नेट वर्थ कितना है।

net worth of bachchan family

इन स्कैंडल में आया नाम-

अमिताभ बच्चन का नाम पनामा पेपर्स और पैरेडाइज पेपर्स में टैक्स चोरी के लिए आ चुका है। इन्हें बाकायदा electoral directorate ने समन भी किया है। इसलिए ये तो कहा जा सकता है कि बॉलीवुड के शहनशाह के पास प्रॉपर्टी की कमी नहीं है।

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का नेट वर्थ:

जहां ऐश्वर्या और अभिषेक का नेट वर्थ काफी ज्यादा है, लेकिन अगर बात अमिताभ और जया बच्चन की करें तो ये बहुत कम ही साबित होता है। अभिषेक बच्चन जो आखिरी बार 2018 में अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां में दिखे थे वो भले ही बॉक्स ऑफिस में कम रहे हों, लेकिन वो एक सफल बिजनेसमैन साबित हुए हैं। वो प्रो कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर (Jaipur Pink Panthers) और फुटबॉल टीम चेन्नईयन एफसी (Chennaiyin FC) के मालिक हैं। वो एलजी होम अप्लायंस, अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड, वीडियो कॉन डीटीएस, मोटोरोला मोबाइल्स, फोर्ड कार, आइडिया मोबाइल, ओमेगा वॉच आदि कई ब्रांड्स के विज्ञापन करते हैं। उनका नेट वर्थ 30 मिलियन डॉलर (227 करोड़ रुपए) है। अभिषेक एक सफल प्रोड्यूसर के तौर पर Amazon Prime वीडियो सीरीज ब्रीथ के दूसरे सीजन में अपना योगदान दे रहे थे। इसके अलावा, वो 'बॉब बिसवास' नामक एक थ्रिलर फिल्म के प्रोजेक्ट पर बतौर एक्टर काम कर रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें- क्या कैटरीना कैफ की शादी में नाचे अमिताभ और जया बच्चन, वायरल हो रही हैं ये तस्वीरें

GQ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या राय का नेट वर्थ 230 करोड़ है। ऐश्वर्या फोर्ब्स Highest Paid Celebs की 2018 की लिस्ट में भी शामिल हुई थीं जिसमें उनकी कमाई 16.83 करोड़ रुपए बताई गई थी। उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा (रिपोर्ट के अनुसार 13.5 करोड़ रुपए) एंडोर्समेंट्स से आता है। वो डी बियर्स डायमंड्स की ब्रांड अम्बेसेडर हैं इसके अलावा, कोका कोला, लैक्मे, लॉरिएल, केसिओ पेजर, फिलिप्स, पामोलिव, लक्स, फूजी फिल्म्स आदि ब्रांड्स के लिए ऐश्वर्या विज्ञापन करती रही हैं।

ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों का नेट वर्थ मिलाकर लगभग 500 करोड़ रुपए है।

अब तो आप समझ ही गए होंगे कि सीनियर और जूनियर बच्चन के नेट वर्थ में कितना डिफरेंस है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

All Photo credit: Amitabh Bachchan Instagram account/pinterest

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP